फर्स्‍ट टाइम वोटर: गर्व है कि देश के लिए कुछ करने का मौका मिल रहा है

देश का भविष्‍य नौजवानो पर टिका है। इस बार लोक सभा चुनाव 2019 में भी बहुत सारे युवा पहली बार वोट देने जा रहे हैं। ऋषिका भी उन्‍हीं में से एक हैं। आइए जानते हैं वोटिंग पर उनके क्‍या हैं थॉट्स। 

In Lok Sabha election  Rishika will be voting for the first time she feels proud and ecstatic that she will exercise her right to vote

अगर हम इलेक्‍शन कमीशन के आकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष 11 अप्रेल से 7 चरणों में होने वाले लोक सभा चुनाव में 1.5 करोड़ ऐसे युवा हैं जो 2019 के चुनाव में पहली बार वोट देने वाले हैं।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर द्वारा किए गए एक सर्वे 'पॉवर ऑफ 18' में यह जानकारी सामने आई है। देश के पहली बार वोट करने योग्य युवाओं में से 90% आगामी चुनाव में वोट देंगे। ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर 18 से 22 की उम्र के बीच के उन युवाओं के बीच सर्वे किया, जो इस लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट देने वाले हैं। सर्वे में युवाओं से आगामी चुनाव और सोशल मीडिया विषय पर राय ली गई। अगर ट्विटर के आकड़ों पर विश्‍वास किया जाए तो 10 में से 7 फर्स्‍ट टाइम वोटर्स देश की राजनीति को लेकर काफी ससक्रिय हैं और वह आने वाले चुनाव में वोट जरूर डालेंगे। हर जिंदगी ने अपनी सिरीज ‘फर्स्‍ट वोटर’ के तहत कुछ ऐसे युवाओं से बातचीत की जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं और जानने की कोशिश की इलेक्‍शन और वोटिंग को लेकर वह क्‍या सोचते हैं। इसी कड़ी में हमने ऋषिका अग्रवाल से बात की।

वोटिंग आपके लिए कितनी मायने रखती है?

वोट करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है क्‍योंकि अब से मैं भी देश की कॉन्‍स्‍टीट्यूसी का पार्ट हूं। मेरी कंटरी में क्‍या रूल बनेंगे उससे मुझे क्‍या फायदा होगा यह जानना मेरे लिए बहुत जरूर है। इसलिए मैं अपने इस अधिकार का सही इस्‍तेमाल करुंगी। और बहुत सोच समझकर वोट करुंगी।

पार्टी और केंडीडेट चुनते वक्‍त आप किन बातों का ध्‍यान रखेंगी?

मेरे क्षेत्र में कौन से कें‍डीडेट हैं उनके बारे में मैं अपने पेरेंट्स और दोस्‍तों से पहले से ही डिसकस कर रही हूं। उनके बारे में जानने की कोशिश कर रही हूं कि उन्‍होंने अब तक मेंरे क्षेत्र के लिए क्‍या किया है। उन सभी बातों को ध्‍यान में रख कर मैं अपना वोट दूंगी।

इसे जरूर पढ़ें: कांग्रेस के न्यूनतम आय योजना Nyay के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने का दावा

In Lok Sabha election  Rishika will be voting for the first time she feels proud and ecstatic that she will exercise her right to vote

किन मुद्दों के आधार पर आप वोट देने वाली हैं?

कई मुद्दे हैं। मैं चाहती हूं कि वुमन सेफटी, एजुकेशन सिस्‍टम (खासतौर पर सरकारी स्‍कूलों में जो पढ़ाई होती हैं उनमें सुधार होना चाहिए।) इसके अलावा महिलाओं के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि जब वह घर से बाहर हों और उन्‍हें वॉशरूम की जरूरत पड़े तो उन्‍हें साफ सुथरे वॉशरूम मिलें। अभी पब्लिक वॉशरूम तो उपलब्‍ध हैं मगर वह साफ नहीं होते। तो यह बड़े मुद्दे होंगे मेरे।

वर्तमान में राजनीति में युवाओं का क्‍या रोल है?

युवाओं को राजनीति में जरूर जाना चाहिए। हमारे देश की जितनी भी पॉलिटिकल पार्टी हैं उनमें युवाओं की बहुत कमी हैं और शायद यही वहज है कि हमें कुछ नया नजर नहीं आता। अगर युवा राजनीति में शामिल होंगे तो नए विचारों और बदलावों को देखने का मौका मिलेगा। साथ ही देश में थोड़ा करप्‍शन भी कम होगा।

जो लोग वोट नहीं देते उनके लिए आप क्‍या कहना चाहती हैं?

हर युवा पॉलिटिक्‍स में नहीं जा सकता मगर देश के लिए कुछ करना है तो सोच विचार कर वोट करके वह नेता चुन सकता है और देश व देश के लोगों के लिए कुछ कर सकता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP