गानों से हमारा गहरा नाता है। बचपन से लेकर बड़े होने तक हम कई गाने हमारे फेवरेट रहे हैं। कुछ गाने हमें सुकून का अहसास देते हैं तो कुछ हमें बेहद इमोशनल कर देते हैं। कुछ गाने सुनकर डांस की मस्ती छा जाती है तो कुछ देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते हैं। समय बदलता रहता है, लेकिन ये गाने ऐसे हैं, जो हर पीढ़ी के लिए एवरग्रीन रहे हैं। बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही पॉपुलर गानों से जुड़े दिलचस्प पहलुओं के बारे में आइए जानते हैं-
जब प्यार किया तो डरना क्या
के.आसिफ की फिल्म 'मुगलेआजम' में मधुबाला और दिलीप कुमार पर फिल्माया गया यह गाना अपने समय का सबसे भव्य गानों में शुमार किया जाता है। सलीम और अनारकली के इश्क को इस फिल्म में काफी जज्बाती तरीके से दिखाया गया है। जिस समय में भारत में ज्यादातर शादियां अरेंज मैरिज हुआ करती थीं, उस समय में यह फिल्म प्यार को पाने के लिए हर हद से गुजर जाने की बात कहती है। गाने की लाइन्स ऐसी हैं जो हर प्यार करने वाला रिलेट कर सकता है, खासतौर पर वो जिसे अपनी पसंद के पार्टनर से रिलेशनशिप के लिए दबाव झेलना पड़ रहा हो। इस गाने के कुछ हिस्सों की शूटिंग जयपुर के शीशमहल में हुई थी। इस शीशमहल की खासियत यह है कि यहां खड़े होने पर सामने लगे छोटे-छोटे आईनों में आपकी ढेर सारी तस्वीरें नजर आती हैं। गाने में यही चीज बहुत भव्य तरीके से दिखाई गई है, जब मधुबाला पूरे जोश के साथ प्यार के लिए बगावत की बात कह रही हैं और उसके बाद हर तरफ आईनों में उनकी ही तस्वीरें नजर आ रही हैं। इस गाने को गाया था लता मंगेशकर ने। इस गाने में मुगल कालीन शानो-शौकत दिखाने के लिए काफी महंगे सेट तैयार किए गए थे।
मेरा नाम चिन चिन चू
सलीम खान की दूसरी पत्नी और सलमान खान की स्टेप मदर हेलेन ने 1958 में शक्ति सामंत की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। सॉन्ग 'मेरा नाम चिन चिन चू' में चाइनीज स्टेप करते हुए हेलेन अशोक कुमार को लुभाती नजर आती हैं। इस दौरान लेने की अदाएं काफी अट्रैक्टिव नजर आती हैं। इसे अपनी संगीत की धुनों से सजाया था ओ पी नैयर साहब और एस हजारा सिंह ने। इस गाने के जरिए गीता दत्त का सिंगिंग करियर अपने अर्श पर पहुंच गया था, वहीं हेलेन इसके बाद गाने ही नहीं, बल्कि फिल्मों के हिट होने की गारंटी बन गईं।
प्यार हुआ इकरार हुआ है
1955 में बॉलीवुड को मिला अपना सबसे रोमांटिक पेयर और यह था नरगिस और राज कपूर साहब का। श्री 420 के इस सदाबहार गाने में राजकपूर का लुक चार्ली चेप्लिन से मिलता-जुलता है, वहीं नरगिस दत्त, जो उस समय में 'नरगिस' थीं, का लुक पूरी तरह से सिंपल है। शैलेंद्र के बोल, शंकर जयकिशन का दिल छू लेने वाला संगीत और मन्ना डे-लतामंगेशकर के सुरों से सजे इस गाने को सुनकर आज भी प्यार करने वालों के दिल धड़कने लगते हैं। यह ऐसा गाना है जो हर युग में कपल्स की जुबां पर बना रहेगा।
एक दो तीन
बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस के लिए खुद को स्थापित करना काफी चैलेंजिंग होता है। माधुरी दीक्षित के लिए भी अपने समय में राहें आसान नहीं थीं, लेकिन 'एक दो तीन' ने उन्हें इतना फेमस कर दिया कि उन्होंने दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को काफी पीछे छोड़ दिया। 90 के दशक का 'एक दो तीन' गाना जवां दिलों की धड़कन बन गया। यह इतना बड़ा हिट था कि इसे सुन-सुनकर बच्चों ने गिनती सीख ली। इस गाने से सिर्फ माधुरी दीक्षित ही नहीं बल्कि सरोज खान और अल्का याज्ञिक का करियर भी परवान चढ़ गया। जहां सरोज खान को इस गाने की कोरियोग्राफी के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड मिला, वहीं अल्का याज्ञिक को इसके लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड से नवाजा गया।
संदेसे आते हैं
ओ ओ जाने जाना
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों