HZ WomenPreneur Awards 2025: बड़ी-बड़ी हस्तियों से सजी महफिल... महिलाओं के नाम रही शाम, ये हैं फंक्शन के खास हाइलाइट्स

24 फरवरी को एक हरजिंदगी की एक खास महफिल सजी थी जो उन महिला उद्यमियों के नाम रही जिन्होंने रूढ़ीवादी सोच को दरकिनार के अपने लिए खास जगह बनाई। अवॉर्ड फंक्शन के तीसरे सीजन की अपार सफलता की खास झलक आप भी देखिए।
image

महिलाओं के सम्मान और उनकी सफलता के जश्न के रूप में आयोजित HZ WomenPreneurs Awards 2025 ने एक यादगार शाम बनाई। इस समारोह का आयोजन दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल 'द ललित' में हुआ, जहां उद्योग, राजनीति, कला, और समाज के विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख महिलाएं एकत्र हुईं। यह आयोजन न केवल महिलाओं के योगदान को मान्यता देने के लिए था, बल्कि उनके साहस, मेहनत और सफलता की कहानियों को साझा करने के लिए एक मंच था।

इस भव्य समारोह की मेज़बानी प्रसिद्ध स्पोकन फेस्ट पोएट और कवि प्रिया मलिक ने की। उनके आकर्षक अंदाज और पेशेवर तरीके से मेज़बानी करने से यह इवेंट और भी खास बन गया। प्रिया मलिक ने इस कार्यक्रम को अपनी गर्मजोशी और ऊर्जा से जीवंत बना दिया।

फंक्शन की शुरुआत

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

कार्यक्रम की शुरुआत एक शानदार कीनोट स्पीच से हुई, जो दी थी जागरण न्यू मीडिया की हेल्थ और लाइफस्टाइल की मैनेजिंग एडिटर मेघा ममगैन ने। उनका संबोधन इस बात पर था कि कैसे महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रही हैं और समाज को एक नई दिशा दे रही हैं। उनके शब्दों ने समारोह में उपस्थित महिलाओं को और अधिक प्रेरित किया।

इसके बाद, काइंडलाइफ की सीईओ राधिका घाई ने अपनी व्यक्तिगत यात्रा और महिला उद्यमी होने के संघर्षों और उपलब्धियों के बारे में अपने अनुभव साझा किए। राधिका ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने व्यवसाय को शुरू किया और इसे ऊंचाईयों तक पहुंचाया। उन्होंने महिलाओं को अपने आत्मविश्वास और सामर्थ्य पर विश्वास रखने की सलाह दी।

पैनल डिस्कशन- रेवन्यू की बात, महिलाओं के साथ

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

समारोह के दूसरे पहलू के रूप में पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। पहले पैनल में महिलाओं के साथ रेवन्यू और उनके व्यावसायिक अनुभव पर चर्चा की गई। इस पैनल में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जैसे कि फिक्सडर्मा की सीईओ और फाउंडर शैली मल्होत्रा, स्टडी बाय जनक की डायरेक्टर वैंडी मेहरा, यूनिसेफ यूवाह की प्रोग्राम स्पेशलिस्ट श्रुति कपूर, ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ कंपनीज की चेयरपर्सन ब्लॉसम कोचर, और सो फ्रेश इंडिया की फाउंडर डॉ. कोमल जैन। पैनल को वुमेनोवेटर की पार्टनरशिप हेड शृष्टि मलिक ने मॉडरेट किया।

panel discussions

पैनल डिस्कशन- नेक्सटजेन ट्रेंडसेटर

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

इसके बाद, दूसरे पैनल डिस्कशन नेक्स्ट जनरेशन के ट्रेंडसेटर पर केंद्रित था। इस पैनल में हाउस ऑफ चिकनकारी की फाउंडर आकृति रावल, अवतार स्किनकेयर की फाउंडर सौम्या मिश्रा, फिक्स माई कर्ल्स की फाउंडर अंशिता मेहरोत्रा, डूडलएज की क्रिएटिव डायरेक्टर कृति तुला, और टाइप ब्यूटी की फाउंडर अनन्या कपूर शामिल थीं। इस पैनल में इन महिलाओं ने अपने-अपने व्यवसाय और नवीनतम ट्रेंड्स के बारे में विचार साझा किए।

बड़ी-बड़ी हस्तियां हुईं शामिल

HZ WomenPreneurs Awards 2025 में जहां विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी समारोह को एक नई दिशा दी। इन हस्तियों ने न केवल अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए, बल्कि महिलाओं के उत्थान और उन्हें आगे बढ़ने के नए अवसरों की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इन प्रभावशाली महिलाओं की मौजूदगी और उनके विचारों ने आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया।

बंसुरी स्वराज-सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट और एमपी

bansuri swaraj

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की सीनियर एडवोकेट बंसुरी स्वराज, जिन्होंने भारतीय न्यायिक प्रणाली में अपनी विशेष पहचान बनाई है, इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। बंसुरी स्वराज की जिंदगी का संघर्ष और उनकी सफलता की कहानी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा से कम नहीं है।

डॉली जैन – सेलिब्रेटी ड्रेप आर्टिस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

भारत की सबसे प्रसिद्ध सेलिब्रेटी ड्रेप आर्टिस्ट, डॉली जैन, जो अपने साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल के लिए मशहूर हैं, ने भी समारोह में भाग लिया। उनका जीवन और करियर विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने पैशन और हुनर को व्यवसाय में बदलने की ख्वाहिश रखती हैं। डॉली जैन ने अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने एक पारंपरिक कला को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई।

शालिनी पस्सी – आर्ट कलेक्टर और फिलांथ्रोपिस्ट

shalini passi

आर्ट कलेक्टर और फिलांथ्रोपिस्ट शालिनी पस्सी ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। शालिनी पस्सी ने समाज में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया है। उन्होंने महिलाओं को कला के क्षेत्र में अवसरों की पहचान करने और अपने हुनर को समाज के सामने लाने की सलाह दी। उनका कहना था कि कला केवल एक पेशा नहीं बल्कि समाज में बदलाव लाने का एक सशक्त तरीका है।

अमायरा दस्तूर-अभिनेत्री

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

बॉलीवुड अभिनेत्री अमायरा दस्तूर, जिन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है, इस आयोजन का हिस्सा बनीं। अमायरा ने अपने संघर्षों और करियर की शुरुआत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन कड़ी मेहनत और समर्पण से उन्होंने इसे हासिल किया।

प्रियंका चौधरी रैना- को-फाउंडर, माते

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

प्रियंका चौधरी रैना, जो 'माते' की को-फाउंडर हैं, एक सामाजिक उद्यमिता का बेहतरीन उदाहरण पेश करती हैं। 'माते' एक ऐसी संस्था है जो महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और समग्र विकास पर काम करती है।

सोनल गोयल-आईएस अफसर

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

आईएस अधिकारी सोनल गोयल ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से समारोह में चार चांद लगाए। सोनल ने महिलाओं के लिए प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी यात्रा के बारे में बात की और यह साझा किया कि किस तरह उन्होंने एक महिला के तौर पर सरकारी सेवाओं में सफलता प्राप्त की। उनका कहना था कि महिलाओं को यह समझने की जरूरत है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए केवल शैक्षिक योग्यता ही नहीं, बल्कि खुद पर विश्वास और सही दिशा में कठिन प्रयास भी जरूरी हैं।

तमाम कैटेगरी में किया गया महिला उद्यमियों को सम्मानित

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

हरजिंदगी के वुमेनप्रेन्योर अवॉर्ड में कुल 20 कैटेगरी में नोमिनेशन भरे गए थे। कई सारी महिलाओं ने अपना नाम दर्ज करवाया था और वे सभी एक से बढ़कर एक थीं। हालांकि, जूरी के पैनल ने चुन-चुनकर उन महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की और समाज में बदलाव लाने के लिए अहम कदम उठाया। आइए आपको बताएं कि किन महिलाओं ने ट्रॉफी अपने नाम की।

स्टाइल इनोवेटर अवॉर्ड- अंकिता बोहरा, डायरेक्टर, अजनासे
द ब्यूटी बॉस अवॉर्ड- मालिनी अदापुरेड्डी, फाउंडर एंड सीईओ, डीकंस्ट्रक्ट
वेलनेस वॉरियर अवॉर्ड- संयंतनि मंडल, को-फाउंडर एंड सीएमओ, व्हाट्स अप वेलनेस
वेलनेस वॉरियर अवॉर्ड- जैसमीन मोदी, फाउंडर अचुशास्त्र
ई-कॉमर्स ब्रांड ऑफ द ईयर- आंचल जैन, को-फाउंडर एंड सीईओ, स्नूप्ले
सस्टेनेबल ब्रांड ऑफ द ईयर- गायत्री वरुण, फाउंडर एंड डायरेक्टर, ग्रीन हर्मीटेज
यंग एन्त्रेप्रेन्योर अवॉर्ड- रितिका गर्ग, फाउंडर एंड सीईओ, अवांसे पीआर
क्रिएटिव इंडस्ट्री एन्त्रेप्रेन्योर- अदिति श्रीवास्तव, को-फाउंडर, एमडी एंडी सीईओ, पॉकेट एसेस
फिनटेक एन्त्रेप्रेन्योर- श्रुति अग्रवाल, कोफाउंडर, स्टैशफिन
शैटरिंग बाउंडरीज अवॉर्ड- ममता रावत, डायरेक्टर, ज्योमा सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड
टेक डिसरप्टर अवॉर्ड- मोनिका तिवारी, को-फाउंडर, खेतार ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड
हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म अवॉर्ड- शिखा सरीन, फाउंडर-फेस्टिन ग्रुप ऑफ रिजॉर्ट्स
एक्सेलेंस इंन एजुकेशन अवॉर्ड- अपर्णा सिंघल, को-फाउंडर, गुरुवर्स एआई
स्टार्टअप विजिनरी ऑफ द ईयर- श्रेया शर्मा, फाउंडर एंड डायरेक्टर, रेस्ट द केस
कलिनरी विजिनरी अवॉर्ड-भावना बिष्ट, फाउंडर कैफे कम्यून
कलिनरी विजिनरी अवॉर्ड- गौरी देवीदयाल, डायरेक्टर एंड को-फाउंडर, फूड मैटर्स ग्रुप
बेस्ट इंन लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स अवॉर्ड- पूजा बंसल, फाउंडर, आर्टिक्स बाई पूजा बंसल
चेंजमेकर अवॉर्ड- कंचन गुप्ता, फाउंडर एंड सीईओ, हैक्सर
चेंजमेकर अवॉर्ड- नीता दीवान, फाउंडर एंड डायरेक्टर, उन्मिश
कॉर्पोरेट कॉन्करर अवॉर्ड- ज्योति जैन, जॉइंट मैनिजिंग डायरेक्टर, टी.टी. लिमिटेड
आर्टिसन एक्सेलेंस अवॉर्ड- अंजलि सिंह, सेक्रेटरी, जूट आर्टिसन गिल्ड असोसिएशन
ट्रेलब्लेजर इन वुमेन फाइनेंशियल एम्पावरमेंट (एडिटर्स चॉइस)- अनुष्का सोहम बथवाल, सीईओ एंड फाउंडर, धनवेस्टर
हेरिटेज एंड इनोवेशन अवॉर्ड (एडिटर्स चॉइस)- सुधा रानी, को-फाउंडर, आदिवासी नीलंबारी हर्बल हेयर ऑयल
ट्रेलब्लेजर इन टैलेंट एंड ब्रैंड कोलेबोरेशन- ईशा गुप्ता, फाउंडर एंड सीईओ-स्टारेगजिंग एंटरटेनमेंट
नेक्स्टजेन ट्रेंडसेटर अवॉर्ड- आकृति रावल, फाउंडर, हाउस ऑफ चिकनकारी
इनवेटिव लीडर इन फाइनेंस एंड टेक्नोलॉजी (एडिटर्स चॉइस)- डॉ. सुजाता सेशाद्रिनाथन, डायरेक्टर-आईटी, प्रोडक्ट एंड प्रोसेस बेसिज फंड सर्विसेज
नेक्स्टजेन ट्रेंडसेटर अवॉर्ड- सौम्या मिश्रा, फाउंडर, अवतार स्किनकेयर
नेक्स्टजेन ट्रेंडसेटर अवॉर्ड- अंशिता मेहरोत्रा, फाउंडर, फिक्स माई कर्ल्स
नेक्स्टजे ट्रेंडसेटर अवॉर्ड- कृति तुला, क्रिएटिव डायरेक्टर एंड फाउंडर, डूडलएज
नेक्स्टजेन ट्रेंडसेटर अवॉर्ड- अन्नया कपूर, फाउंडर एंड सीईओ, टाइप ब्यूटी
नेक्स्टजेन ट्रेडसेटर अवॉर्ड- डिंपल कपूर, सीईओ, माएला (लेबल डिंपल कपूर)

इन महिलाओं के प्रयासों को पहचानते हुए उन्हें उनके क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हर पुरस्कार ने एक संदेश दिया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं और उनका योगदान समान रूप से महत्वपूर्ण है।

HZ WomenPreneurs Awards 2025 ने एक इंस्पिरेशनल एग्जाम्पल सेट किया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपने काबिलियत का लोहा मंवाती हैं। इस कार्यक्रम में हर एक महिला की सफलता की कहानी ने हमें यह सिखाया कि संघर्ष और समर्पण से सफलता निश्चित है। इस आयोजन ने हमें यह भी दिखाया कि जब महिलाएं एक-दूसरे के साथ खड़ी होती हैं, तो कोई भी लक्ष्य अचीव करना असंभव नहीं होता।

इस अवॉर्ड फंक्शन के बारे में जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://gbsfwqac.top/specials/women-entrepreneur-awards/

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP