टेबल-चेयर नहीं होने की वजह से Work From Home में आती है दिक्कत, तो ये हैक्स आएंगे काम

अगर आप अकेले फ्लैट लेकर रह रहे हैं और आपके पास डेस्क की सुविधा नहीं है, तो परेशान न हो। बिना डेस्क के आप कुछ टिप्स को फॉलो करके वर्क फ्रॉम होम को आसान बना देंगे। 

 

WFH without  desk tip

कोरोना काल के समय वर्क फ्रॉम होल का चलन शुरु हुआ था। उस समय हालात ऐसे थे कि न चाहते हुए भी लोगों को घर से ही काम करना पड़ता था। लेकिन इसकी लहर कम होने के बाद भी कई बड़े ऑफिस ने वर्क फ्रॉम होम का चलन खत्म नहीं किया।

आज तो हालात ऐसे हैं कि कई कंपनी लोगों को कभी ऑफिस बुलाती ही नहीं है। उन्हें घर से ही काम करने का मौका मिलता है। लेकिन अपने घर से दूर रहकर शहरों में अकेले रह रहे लोगों के पास घर पर अपना डेस्क नहीं होता।

टेबल और चेयर की सुविधा नहीं होने की वजह से 9 से 10 घंटे का काम उनकी कमर को तोड़ कर रख देता है। अगर आप पूरे दिन झुककर काम करते हैं, तो इससे आपको कमर के साथ-साथ गर्दन में भी समस्या शुरू हो जाती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जिससे आप बिना डेस्क के भी वर्क फ्रॉम होल कर लेंगे।

बिन डेस्क के इस तरह करें Work From Home

Work From Home hacks

घर में अगर जगह कम होने के लिए वजह से आप टेबल और चेयर नहीं खरीद रहे हैं। या फिर आप पीजी या फ्लैट में रहते हैं और आप सामान नहीं बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए डेस्क नहीं खरीद रहे हैं, तो चिंता मत करें। आप घर में ही पड़ी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

tip for  work from home people

  • इसके लिए आप दीवार के सहारे बैठें और मोटे कंबल या रजाई का इस्तेमाल करें।
  • अगर आपको रोज ही वर्क फ्रॉम होम जॉब करना है, तो आप ये आइडिया आपके काम आएगा।
  • इससे आपको झुककर लैपटॉप पर काम नहीं करना पड़ेगा और आपके गर्दन और कमर में भी दर्द नहीं होगा।

दूसरा उपाय

Work From Home easy hacks

  • अगर आप रजाई या कंबल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप तकिए का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप दीवार के सहारे बैठें और अपने सामने 3 से 4 तकिए रखें।
  • इसके ऊपर आप अपना लैपटॉप रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इससे आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
  • इसकी मदद से आपको झुककर काम नहीं करना पड़ेगा।

तीसरा उपाय

tips for  work from home people

  • अगर आपके घर में डेस्क नहीं है, तो टेबल की जगह आप शॉपिंग बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह आपके लिए स्टडी टेबल की तरह काम करेगा।
  • अगर डिब्बा बड़ा है फिर तो आपको काम करने में बिल्कुल भी परेशान नहीं होगी।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि शॉपिंग बॉक्स गत्ते से बने होते हैं।
  • यह लैपटॉप के वजन से दबेंगे नहीं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP