स्वेटर, स्कार्फ और वूलन कपड़ों के लिए खासतौर पर केयर की जरूरत होती है। अगर आप सर्दियों की बात करें, तो सबसे ज्यादा समस्या ही उन्हें मैनेज और मेंटेन करने के लिए आती हैं। सर्दियों के कपड़ों में बहुत जल्दी रोएं पड़ जाते हैं और साथ ही साथ उन्हें कई बार हाथ से धोने की जरूरत भी पड़ती है। सर्दियों के कपड़ों की दिक्कत यह भी है कि अगर इन्हें वॉशिंग मशीन में धो दिया जाए, तो या तो ये फैल जाते हैं या फिर इनमें डिटर्जेंट लग जाता है।
वूलन कपड़े काफी डेलिकेट फैब्रिक से बने होते हैं और पानी पड़ने के बाद ये बहुत ही भारी भी हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें हाथ से धोना मुमकिन नहीं होता। सिंथेटिक वूल भी वॉशिंग मशीन में धोना आसान नहीं होता है। अगर आपने इन्हें जरा भी रफ तरीके से धोया, तो उनका शेप बिगड़ ही जाता है।
ऐसे में अगर आपको भी अपने वूलन कपड़ों की केयर करनी हो, तो चलिए आपको कुछ टिप्स के बारे में बताते हैं।
जब भी कोई नया कपड़ा आता है, तो उसमें टैग दिया जाता है जो यह बताए कि आखिर उस कपड़े को किस तरह से धोया जा सकता है। पर कई लोग उस वॉर्निंग को बिना सोचे समझे अवॉइड कर देते हैं। ऐसा नहीं करना है और आपको उस कपड़े को साफ करने के इंस्ट्रक्शन हमेशा पढ़ने हैं। वूलन कपड़े जैसे पश्मीना आदि को हाथ से बिल्कुल नहीं धोना चाहिए वर्ना वह सिकुड़ भी जाएगा और उसके धागे अलग हो जाएंगे। इसलिए जो भी कपड़ा आप यूज कर रही हैं उसके बारे में जान लें और सही से उसकी केयर करें।
इसे जरूर पढ़ें- ऊनी कपड़े नहीं होंगे खराब अगर प्रेस करते वक्त इन बातों का रखेंगी ध्यान
कुछ कपड़ों को सिर्फ ड्राई क्लीन ही करवाना चाहिए इसलिए उन्हें धोने के बारे में बिल्कुल ना सोचें।
वूलन कपड़ों को धोने का और उन्हें सुरक्षित रखने का एक यही तरीका बड़ा है कि आप उन्हें हाथ से धोएं। हालांकि, पश्मीना, कश्मीरी ऊन और अंगोरा जैसी ऊन के कपड़ों को बिल्कुल पानी से खराब ना करें। अपने महंगे कपड़ों के लिए हमेशा ड्राई क्लीन का ऑप्शन चुनें।
अब बारी आती है सबसे मुश्किल काम की। आपको वॉशिंग मशीन में अगर कपड़े धोने हैं, तो उनका ध्यान रखना जरूरी है।
हां मुझे पता है कि ऊनी कपड़ों में पानी बहुत ज्यादा इकट्ठा हो जाता है और यह भारी हो जाते हैं। ऐसे में सर्दियों में कहां सूरज में उन्हें सुखाया जा सकता है, लेकिन यकीन मानिए आपको उन्हें ड्रायर में सुखाने की जरूरत नहीं है। उन्हें ऐसे ही किसी कुर्सी पर रख दें ताकि उनका पानी निकल जाए, लेकिन अगर आप ड्रायर में उन्हें बार-बार सुखाएंगी, तो ऊनी कपड़ों का शेप पूरी तरह से खराब हो जाएगा। यह सस्ते से लेकर महंगे सभी स्वेटर और शॉल के लिए ध्यान रखना जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें- ऊनी कपड़ों को साफ सुथरा और खुशबूदार रखने का मेरा यह तरीका आप भी आजमाकर जरूर देखें
ऊनी कपड़ों में दाग लगा है, तो पहले लिक्विड डिटर्जेंट से उस दाग को थोड़ा रगड़ें। उसे उल्टा करें और फिर ही उसे धोएं।
ध्यान रखें कि ऊनी कपड़ों को महीने में एक या दो बार धोने की जरूरत पड़ती है। एक ही बार पहन कर उन्हें धोना सही नहीं है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।