हम सभी अपने घर में चावल जरूर बनाकर खाते हैं। लेकिन अक्सर यह देखने में आता है कि चावल धोने या उबालने के बाद बचने वाले सफेद पानी को अक्सर हम बेकार समझकर यूं ही सिंक में बहा देते हैं। जबकि यह पानी बिल्कुल भी बेकार नहीं होता है। सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन यही मांड वाला पानी आपके घर की सफाई में कमाल का काम कर सकता है। ये नेचुरल होता है, सस्ता भी, और बिल्कुल नुकसान नहीं करता। यही बेकार पानी आपके घर के शीशे चमका सकता है, स्टील के बर्तन को नया जैसा बना सकता है, फर्श की सफाई कर सकता है और यहां तक कि पौधों की पत्तियों को भी चमका सकता है। चाहे वह उबला हुआ चावल का पानी हो, ताज़ा मांड हो या फिर फर्मेंट किया हुआ हो, यह हर कोने की सफाई में काम आ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको चावल के पानी की मदद से घर की सफाई करने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
मिरर की करें सफाई
ग्लास और मिरर की सफाई के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। चावल का पानी हल्की चिकनाई और गंदगी को साफ करता है और बिना किसी केमिकल के हल्की चमक भी देता है। इसके लिए आप चावल धोने के बाद जो पानी बचता है, उसका इस्तेमाल करें। अब इसे स्प्रे बोतल में भरें। तैयार पानी को शीशे या ग्लास की खिड़की पर स्प्रे करें और फिर माइक्रोफाइबर कपड़े या अखबार से पोंछ लें।
इसे जरूर पढ़ें: Mopping Hacks: घर में पोछा लगाने के लिए अपनाएं ये 5 हैक्स, सफाई में नहीं लगेगा ज्यादा टाइम
पौधों की पत्तियों को करें साफ
चावल के पानी में कपड़ा या कॉटन डुबोकर पत्तियों को धीरे-धीरे पोंछें। आप इसे हफ्ते में एक बार ही करें, ज़्यादा नहीं। चावल का पानी पत्तियों की धूल हटाकर उन्हें फ्रेश लुक देता है और इस पानी से पौधे की पत्तियों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है।
बाथरूम की टाइल्स और नल को करें साफ
चावल का पानी बाथरूम की टाइल्स और नल को साफ करने में मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आप फर्मेंटेड चावल के पानी में थोड़ा नींबू का रस या सिरका मिलाएं। अब ब्रश या स्पंज की मदद से टाइल्स और नल को साफ करें। यह पानी साबुन की लेयर को हटाने में मदद करता है और टाइल्स व नलों को चमक देता है।
फ़्लोर क्लीनर की तरह करें इस्तेमाल
चावल का पानी बतौर फ़्लोर क्लीनर भी काम आ सकता है। इसमें हल्का स्टार्च और एंजाइम होते हैं, जो गंदगी साफ करने में मदद करता है। साथ ही, इससे टाइल्स या मार्बल को चमक भी मिलती है। इसके लिए एक कप फर्मेंटेड चावल का पानी लें। अब इसे एक बाल्टी गुनगुने पानी में मिलाएं। हमेशा की तरह फ़्लोर की तरह सफाई करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों