Parijat Plant Care: ठंड के मौसम में इस तरह रखें पारिजात के पौधे का ख्याल, खुशबू से खिल उठेगा घर

पारिजात के पौधे सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं, इसके फूल का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में किया जाता है। 

 

ideas to  take care of parijat plant in winter at home

पारिजात के फूल अगर आपके घर में लगे हो, तो यह आपके घर का वातावरण एकदम मनमोहक बना देंगे। इसे देखकर गांव की याद आती है, क्योंकि सुबह होते ही दरवाजों के पास इन फूलों की खुशबू चारों तरफ फैली होती है।

यह बेदाग फूल सुंदर और सुगंधित होते हैं, जिसकी खुशबू हर किसी को पसंद होती है। अगस्त से दिसंबर का महीना पारिजात के पौधे के लिए बेस्ट है, लेकिन इन मौसम इनका खास तरह से ध्यान रखना जरूरी होता है।

अब सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, तो लोगों को पारिजात के पौधों की चिंता होने लगी है। दरअसल, ठंड के मौसम में कई लोगों के पारिजात के पौधे सड़ने लगते हैं या फिर सूखने लगते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि इस पौधे को अच्छी धूप की ज़रूरत होती है, लेकिन ठंड के मौसम में कई बार धूम मिलना संभव नहीं हो पाता। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पारिजात के पौधों का ठंड के मौसम में ख्याल रख पाएंगे।

खाद की मात्रा का रखें ध्यान (Fertilizer For Parijat Plant)

Fertilizer For Parijat Plant

सर्दियों के मौसम में इस तरह के पौधों का खास तरह से ख्याल रखा जाता है। क्योंकि पौधों को धूप अच्छी मात्रा में मिल नहीं पाती है। इसलिए अगर आप पारिजात के पौधों का ख्याल रखना चाहते हैं, तो आपको इसके खाद का खास तरह से ख्याल रखना होगा।

अधिक खाद भी आपके पौधे को सड़ा सकते हैं। कई बार लोगों को लगता है कि वह ज्यादा खाद डांलेगें, तो उनके पौधे अच्छे से ग्रो करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता।

  • पारिजात का पौधा उपजाऊ मिट्टी में ही अच्छे से उगता है। इसलिए इस तरह की मिट्टी का प्रयोग करें, जिसमें पानी न ठहरता हो।
  • इसके लिए खाद बनाते समय सबसे पहले आप एक बर्तन में 40 से 50 प्रतिशत मिट्टी भर लें।
  • फिर इसमें 30 प्रतिशत गोबर और 20 प्रतिशत रेत मिला लें। (इन पौधों से मिलते हैं 5 बड़े फायदे)
  • अब आपको इसमें एक कप पानी डालना है। फिर इसी तरह फिर से सभी मिश्रण को मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को एक दिन के लिए इसी तरह एक छायादार जगह पर रख दें।
  • अब अगले दिन पारिजात के पौधे को या बीज को मिट्टी के अंदर दबा दें।

पानी की मात्रा (How To Grow Parijat Plant At Home)

How To Grow Parijat Plant At Home

सर्दियों के मौसम में आपको ध्यान रखना है कि आप इस पौधे को ज्यादा पानी न दें। आपको पौधे को इस तरह के गमले में रखना है, जिसमें पानी ज्यादा देर तक नहीं रुकता है।

गमले में पानी बिलकुल ऊपर तक नहीं भरना है। कई लोगों को देखा जाता है कि वह गमले बिलकुल पानी में डूबा देते हैं। इससे आपके पौधे सड़ने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें- पारिजात का पौधा घर पर लगाएं और ढेरों फायदे पाएं

फलों के छिलकों से बनाएं खाद (How to Care Parijat Plant At Home)

How to Care Parijat Plant At Home

  • अगर आप खाद बना रहे हैं, तो आप फलों के छिलकों से बना सकते हैं। ठंड के मौसम में यह पारिजात के पौधों का ख्याल रखने में मदद करेंगे।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको फलों के छिलकों को मिट्टी के बर्तन में रखना है।
  • फिर इसमें चाय की पत्तियों के साथ, कुछ पारिजात के फूलों को डाल दें। (इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान)
  • अब बर्तन में एक चुटकी नमक डालें और इसे एक हफ्ते के लिए ढककर रख दें।
  • अब इसे आप पारिजात के पौधे में डाल सकते हैं।

धूप का रखें ध्यान

आपके घर में जहां भी अच्छी धूप आती है, इस पौधे को वहीं रखना चाहिए। अगर आप इसका ध्यान नहीं रखेंगे, तो अधिक सर्द की वजह से यह पौधे ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP