बोगनवेलिया के फूलों को देखकर मन खुश हो जाता है और इसके लगाते समय अक्सर लोग यह भी मानते हैं कि इसमें फूल खिलेगा और बहुत अच्छे से बढ़ेगा लेकिन कई लोगों की यह समस्या भी होती है कि उनका बोगनवेलिया का पौधा ठीक से बढ़ नहीं पाता है। इतना ही नहीं उनके पौधे में न तो ठीक से फूल आ पाते हैं और न ही वो पौधा ठीक तरह से पत्तियां दे पाता है।
बोगनवेलिया अलग-अलग रंगों में और अलग-अलग शेप साइज में आता है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि आपके बोगनवेलिया के पौधे को कुछ कमी हो रही हो। आज हम आपको बताएंगे कि बोगनवेलिया के पौधे का आपको कैसे ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका गार्डन फूलों से महक जाए।
1)पौधे में नमी
आपको बोगनवेलिया के पौधे में बहुत अधिक पानी नहीं डालना चाहिए। कुछ लोगों को लगता है कि अगर वो पौधे में ज्यादा पानी डालेंगे तो उसमें फूल जल्दी खिलेंगे जबकि ऐसा सोचना गलत होता है। आपको पौधों में नमी देखकर ही पानी डालना चाहिए अगर पौधे में बहुत अधिक नमी है तो जबरदस्ती उसमें पानी ना डालें।
गर्मियों के मौसम में आपको हफ्ते में दो बार पानी डालना चाहिए। इस पौधे को घर के अंदर ना रखें यह आउटडोर फूल है इसे सूर्य की रोशनी की भरपूर जरूरत होती है। इसलिए इसे गार्जन में ही लगाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- अगर खराब हो जाते हैं आपके गुलाब के पौधे या नहीं आते हैं अच्छे फूल तो ये 3 हैक्स आएंगे काम
2)खाद का उपयोग
कई लोगों को यह समझ नहीं आता कि उनके इतने ज्यादा फर्टिलाइजर इस्तेमाल करने के बाद भी आखिर उनके पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं। इसके पीछे कारण यह है कि अगर आपका पौधा नया है तो आपको उसमें बहुत अधिक खाद डालने की आवश्यकता नहीं है।(जान लेंगी ये 5 गार्डनिंग टिप्स तो कभी नहीं फेकेगीं अंडों के छिलके) ऐसा करने से उसकी ग्रोथ पर असर पड़ता है लेकिन पौधा अगर पुराना हो चुका है तो आपको फर्टिलाइजर या खाद डालने की जरूरत होती है।
3)सर्दियों में रखें खास ध्यान
आपको सर्दियों के मौसम में इस पौधे को घर में रखना चाहिए और नियमित इनकी छटाई भी करनी चाहिए। आप अगर सर्दियों में ज्यादा फर्टिलाइजर या बहुत अधिक पानी डालती हैं तो इससे पौधे में फूल आने की बजाए उसकी ग्रोथ पर असर पड़ेगा और पौधे की जड़ों को नुकसान होगा। आप बोगनवेलिया के पौधे में गोबर की खाद डालकर पौधा लगा सकती हैं और इसमें हफ्ते में 1 बार पानी दें और उस समय अच्छे से पानी दें फिर इसे 1 हफ्ते के लिए छोड़ दें। इससे बोगनवेलिया के पौधे को नुकसान नहीं होगा।
इसे जरूर पढ़ें- मोगरे के पेड़ में आएंगे ढेरों फूल बस करें ये 6 काम
बोगनवेलिया के पौधे का अगर आप इस प्रकार से ध्यान रखेंगी तो पौधे की ग्रोथ बेहतर होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों