herzindagi
gas blast

जानिए गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का आसान तरीका

गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने के लिए इन आसान टिप्स को अपना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-09-06, 19:39 IST

गैस सिलेंडर के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान सभी को रखना चाहिए। गर्मी के इस मौसम में तापमान बढ़ने के कारण भी गैस सिलेंडर फट सकता हैं। रसोई में कई कारणों से गैस सिलेंडर में आग लग जाती हैं। चलिए जानते हैं कैसे आप गैस सिलेंडर में लगी आग पर आसानी से काबू पा सकते हैं।

gas rule for women

रसोई में आग कैसे लगती हैं

जब रसोई में आग लगती है तो, गैस के जलते बर्नर के संपर्क में कोई चीज आती हैं ऐसे में वह आग जल्दी ही पकड़ लेती है, या फिर गैस चूल्‍हे की पाइप में आग लग जाती है।

इसे भी पढ़ें:जल्द बदलेंगे एलपीजी सिलेंडर के नियम, जानिए कितना होगा फायदा

विस्‍फोट हो सकता है सिलेंडर

अगर आग पाइप से होकर सिलेंडर में लगती हैं तो वह विस्‍फोट भी हो सकती हैं। गैस फैलने से आग बढ़ने की समस्‍या पैदा हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:किचन के लिए माइक्रोवेव ओवन या ओटीजी ओवन खरीदने से पहले जान लें इन दोनों की खासियत

गैस सिलेंडर में लगे आग तो करें ये काम

  • अगर सिलेंडर लीक हो रहा है तो उसे तुरंत बंद कर दें
  • गैस के चूल्‍हे या पाइप में आग लग गई है तो गैस का नॉब तुरंत बंद कर दें
  • नॉब बंद करने से आग एकदम से बुझ जाएगी
  • अगर आग पाइप में लग गई है तो गैस के नॉब या सिलेंडर के रेगुलेटर में से किसी एक को भी बंद कर दें
  • अगर गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई है तो सूती चादर, कंबल या बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर तुरंत सिलेंडर पर लपेट दें
  • अगर गैस की नॉब में ही आग आ गई है तो तुरंत उस पर गीला कपड़ा डाल दें

महिलाओं को पता होना चाहिए ये बातें

अगर गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई है तो घबराएं नहीं। सिलेंडर में आग तुरंत नहीं लगती है। इससे पहले कोई भी सूती चादर, कंबल या बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर तुरंत सिलेंडर पर लपेट दें। आग बुझ जाएगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।