गैस सिलेंडर के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान सभी को रखना चाहिए। गर्मी के इस मौसम में तापमान बढ़ने के कारण भी गैस सिलेंडर फट सकता हैं। रसोई में कई कारणों से गैस सिलेंडर में आग लग जाती हैं। चलिए जानते हैं कैसे आप गैस सिलेंडर में लगी आग पर आसानी से काबू पा सकते हैं।
रसोई में आग कैसे लगती हैं
जब रसोई में आग लगती है तो, गैस के जलते बर्नर के संपर्क में कोई चीज आती हैं ऐसे में वह आग जल्दी ही पकड़ लेती है, या फिर गैस चूल्हे की पाइप में आग लग जाती है।
विस्फोट हो सकता है सिलेंडर
अगर आग पाइप से होकर सिलेंडर में लगती हैं तो वह विस्फोट भी हो सकती हैं। गैस फैलने से आग बढ़ने की समस्या पैदा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:किचन के लिए माइक्रोवेव ओवन या ओटीजी ओवन खरीदने से पहले जान लें इन दोनों की खासियत
गैस सिलेंडर में लगे आग तो करें ये काम
- अगर सिलेंडर लीक हो रहा है तो उसे तुरंत बंद कर दें
- गैस के चूल्हे या पाइप में आग लग गई है तो गैस का नॉब तुरंत बंद कर दें
- नॉब बंद करने से आग एकदम से बुझ जाएगी
- अगर आग पाइप में लग गई है तो गैस के नॉब या सिलेंडर के रेगुलेटर में से किसी एक को भी बंद कर दें
- अगर गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई है तो सूती चादर, कंबल या बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर तुरंत सिलेंडर पर लपेट दें
- अगर गैस की नॉब में ही आग आ गई है तो तुरंत उस पर गीला कपड़ा डाल दें
महिलाओं को पता होना चाहिए ये बातें
अगर गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई है तो घबराएं नहीं। सिलेंडर में आग तुरंत नहीं लगती है। इससे पहले कोई भी सूती चादर, कंबल या बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर तुरंत सिलेंडर पर लपेट दें। आग बुझ जाएगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों