ऐसे शुरू कर सकती हैं आप ऑनलाइन डांस क्लासेस और हर महीने कमा सकती हैं पैसे

किसी भी सेलिब्रेशन में अगर संगीत और डांस न हो तो वह अधूरा सा लगता है। कुछ लोग डांस सीखने के लिए ऑनलाइन क्लासेस लेते हैं। आप ऑनलाइन डांस क्लासेस से हर माह मोटी कमाई कर सकती हैं।

tips to earn money by teaching dance online

आज के समय में डांस क्लासेस की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि आप हर माह अच्छे पैसे कमा सकती हैं। यह एक अच्छे बिजनेस के रूप में जाना जाने लगा है। यदि इस बिजनेस को ऑनलाइन तरीके से किया जाए तो इसमें कम मेहनत पर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। आप ऑनलाइन डांस क्लासेस आसानी से शुरू कर सकती हैं। चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

ऑनलाइन डांस क्लासेस कैसे शुरू करें?

how to start online dance classes

अगर आप कोरियोग्राफर हैं या फिर आप किसी भी डांस में सर्टिफाइड हैं तो आप ऑनलाइन डांस क्लासेस शुरू कर सकती हैं। अगर आपको डांस सिखाना पसंद है तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन यदि आपने काफी समय से डांस नहीं किया है तो आपको पहले थोड़ी प्रैक्टिस करनी होगी। साथ ही आपको उस डांस में रुचि भी होनी चाहिए तभी आप स्टूडेंट्स को अच्छे डांस से प्रशिक्षित कर सकती हैं।(यूट्यूब चैनल से सिर्फ वीडियो बनाकर ही नहीं, इस तरह भी कमाया जा सकता है पैसा)

ऑनलाइन डांस क्लास बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास बेहतर क्वालिटी के स्पीकर होने चाहिए। इसके अलावा आपके पास एक माइक, पेन ड्राइव, अच्छे कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन, कैमरा होना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंःएक सफल बिजनेस वुमन बनने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

ऑनलाइन डांस क्लास के लिए लोकेशन कैसे सेलेक्ट करें?

ऑनलाइन डांस क्लासेस शुरू करने से पहले आपको एक बेहतर स्पेस की आवश्यकता होती है, जो एक शांत वातावरण हो और उस जगह पर इंटरनेट कनेक्शन भी अच्छा हो। यदि आप किसी भी भीड़भाड़ के क्षेत्र में होंगे तो आपको क्लासेस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।(घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस करने का शानतार तरीका, कम बजट में होगी लाखों की कमाई)

आप इस ऑनलाइन क्लासेस को अपने घर के किसी ऐसे कमरे से ले सकते है जहां पर स्पेस हो और इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर हो। आप डांस सिखाने के लिए गूगल मीट ऐप या फिर जूम ऐप का यूज कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:रसोई में काम करने वाली महिलाएं कैसे बनें बिज़नेस वुमेन

ऑनलाइन डांस क्लासेस का कैसे करें एडवरटाइजमेंट?

ऑनलाइन डांस क्लासेस के लिए आप कुछ क्रिएटिव पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकती हैं और साथ ही कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ कोलैबोरेशन करके अपने डांस क्लास के बारे में अन्य लोगों तक पहुंचा सकती हैं।

ऑनलाइन डांस क्लासेस के माध्यम से आप हर माह स्टूडेंट्स से फीस ले सकती हैं। आप घंटे के हिसाब से यह तय कर सकती हैं कि आपको कितनी फीस चार्ज करनी है। इसके अलावा आप पर्सनल क्लासेस के हिसाब से भी फीस चार्ज कर सकती हैं।

इस तरह से आप ऑनलाइन डांस क्लासेस का सेटअप कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP