कम पैसे में घर बैठे ऐसे शुरू करें कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस, हो सकती है अच्छी कमाई

आप कम बजट में शुरू करने के लिए इस्तेमाल किए गए एकुप्मेंट भी खरीद सकते हैं कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

 
What  need to start a card printing business

कम पैसे में घर बैठे कमाई करना चाहते हैं, तो आपको इस बिजनेस के बारे में आपको सोचना चाहिए। कार्ड प्रिंटिंग सिर्फ शादियों के कार्ड की ही नहीं बल्कि इवेंट, बिजनेस प्रपोजल, बर्थडे, बच्चे के जन्म, किसी की मृत्यु या फिर किसी और कार्यक्रम के इनविटेशन कार्ड भी प्रिंट करवाया जाता है। इस तरह के कार्यक्रम साल भर चलते रहते हैं। कुछ कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीके से होते हैं, ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

कम पैसे में घर बैठे कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें

print my own business cards at home

मार्किट रिसर्च

  • सबसे पहले, अपनी क्षेत्र में कार्ड प्रिंटिंग की मांग की अध्ययन करें।
  • कई प्रकार के कार्डों की कीमतों और डिजाइनों का पता लगाएं।
  • अपने संभावित ग्राहकों की पहचान करें, आपके क्षेत्र में किस तरह के कार्यक्रम ज्यादा होते हैं।
  • कई बार क्षेत्रीय स्तर की राजनीतिक पार्टी, कमर्शियल विज्ञापन और स्कुल के प्रचार में छपने वाले पम्पलेट भी तैयार कर सकते हैं।

प्रिंटिंग के लिए एकुप्मेंट

  • आपको एक अच्छे प्रिंटर, कम्प्यूटर, डिजाइन सॉफ्टवेयर और स्टेशनरी की जरूरत पड़ सकती है।
  • आप कम बजट में शुरू करने के लिए इस्तेमाल किए गए एकुप्मेंट भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप मार्किट या किसी सरकारी ऑफिस के आस पास रहते हैं, तो फोटो कॉपी कर के भी आय का साधन बना सकते हैं।

डिजाइनिंग

अगर आप डिजाइनिंग में स्किल्ड नहीं हैं, तो आप फ्रीलांसरों या डिजाइन एजेंसियों से मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही आप फ्री में कैनवा जैसे कई ऑनलाइन उपलब्ध टेम्पलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में खुद को अपडेट रखना, लेटेस्ट्स डिजाइंस सीखना, ट्रेंड्स को फ़ॉलो करना और उसे पूरी तरह कार्ड पर उतारना एक टास्क हो सकता है, लेकिन ये सीखना भी मजेदार हो सकता है। आप फ्री में ऑनलाइन ट्यूटोरियल से सीख सकते हैं।

मार्केटिंग

अपने बिजनेस को सोशल मीडिया, स्थानीय विज्ञापनों और दूसरे माध्यमों से प्रचार कर सकते हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मार्किट के हिसाब से मूल्य निर्धारित कर सकते हैं साथ ही कस्टमर्स के लिए आकर्षक डिजाइन पेश करें।

how to start card printing business from home

ऑर्डर मैनेजमेंट

ग्राहकों से ऑर्डर रिसीव करने और उन्हें पूरा करने के लिए एक सिस्टम तैयार करें। समय पर डिलीवरी और ग्राहक सेवा प्रदान करना जरूरी होना चाहिए। कार्ड की क्वालिटी और डिजाइन के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ा सकते हैं। कार्ड डिलीवर करने के लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज भी मिल सकता है, जिसमें आप किसी डिलीवरी पार्टनर से जुड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Wedding Invitation Message: शादी के कार्ड पर खूब जचेंगे ये खूबसूरत आमंत्रण संदेश

कम पैसे में घर बैठे कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • शुरुआत में कम पैसे इन्वेस्ट करें और धीरे-धीरे अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर ले जाएं।
  • क्वालिटी सामग्री और प्रिंटिंग का इस्तेमाल करें।
  • ग्राहकों की जरूरतों और पसंद को समझें और ग्राहक को अच्छी सेवा प्रदान करें।

कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस एक लाभदायक कारोबार हो सकता है अगर आप इसे सही तरीके से शुरू करते हैं और संचालित करते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP