घर में कई सारे सामान ऐसे होते हैं जो थोड़ा सा यूज करने के बाद खराब या बेकार हो जाते हैं। अक्सर लोग इन सामानों को फेंक देते हैं लेकिन इन्हीं सामानों से आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर पड़े हुए पुराने सामानों से बिजनेस शुरू कर सकती हैं।
घर पर पड़े हुए पुराने सामान से ऐसे शुरू करें बिजनेस
अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने का सोच रही हैं पर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कैसे शुरुआत करें तो हम आपको बताएंगे कि आप पुराने सामान से कैसे बिजनेस शुरू कर सकती हैं।
1)तकिए के कवर का बिजनेस
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपने घर में पड़े हुए पुरानी साड़ी या फिर चादर को एकत्रित कर लें। इसके बाद आप इनसे तकियों के कवर बना सकती हैं। इसके अलावा आप अपने बिजनेस का प्रचार ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कर सकती हैं। इसके अलावा आप अन्य लोगों से पुरानी साड़ी और कपड़ों को मांगकर उन्हें कवर बनाने के लिए यूज कर सकती हैं। (कम खर्च में शुरू करें आलू चिप्स का बिजनेस, लाखों में होगी कमाई)इसके बाद आप इन कवर्स को स्टोर पर बेच सकती हैं और अपने बिजनेस को ग्रो कर सकती हैं।
2)फ्लावर पॉट
अगर आपके घर में पानी की बॉटल्स, कोल्ड ड्रिंक की बॉटल्स आदि खाली पड़ी हुई हैं तो आप उन्हें अलग-अलग तरह से पेंट कर सकती हैं और इन्हें न्यू लुक दे सकती हैं। इसके अलावा पुराने शू बॉक्स का भी यूज कर सकती हैं और छोटे-छोटे फ्लावर पॉट बना कर उन्हें आसपास की दुकानों में बेच सकती हैं। एक फ्लावर पॉट की कीमत आप 10 सा 15 रुपये रख सकती हैं। इसके साथ-साथ आप इन पॉट्स को ऑनलाइन स्टोर पर रजिस्टर करके भी अच्छी कीमत पर बेच सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: रसोई में काम करने वाली महिलाएं कैसे बनें बिज़नेस वुमेन
3)पेपर बैग
घर में पुराने अखबार का ढेर लग चुका है तो उसे बेचने की जगह आप नया बिजनेस शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आपको पुराने अखबारों को एकत्रित करके रखना होगा और उनका पेपर बैग बनाने में यूज करना होगा। (महिलाएं घर बैठे-बैठे कर सकती हैं खूब कमाई, जानें कैसे)इन पेपर बैग को आप आसानी से घर पर बना सकती हैं और इसमें आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता भी नहीं होगी। इन्हें आप मॉल्स में या फिर आसपास की दुकानों में दे सकती हैं और अपने बिजनेस में अच्छा पैसा कमे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कुछ इस तरह आप भी पर्सनल ब्लॉग स्टार्ट करके कमा सकती हैं पैसे
इन सभी पुराने सामानों से आप बिजनेस शुरू कर सकती हैं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik