टूथपेस्ट का इस्तेमाल आमतौर पर हम दांतों की सफाई के लिए करते हैं। इसके अलावा कई बार हम इसका इस्तेमाल ब्यूटी के लिए भी करते हैं। स्किन जल जाने पर इसे जली हुई जगह पर दवाई की तरह भी यूज करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन दो कामों के अलावा भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, इसका इस्तेमाल आप घर की साफ-सफाई में कर सकती हैं। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनको टूथपेस्ट से साफ किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी चीजें है जो इससे साफ हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को कैसे साफ करें, जानें कुछ आसान तरीके
स्विच बोर्ड की सफाई के लिए
अकसर हमारा ध्यान स्विच बोर्ड पर नहीं जाता जबकी घर की बाकी चीजों से ज्यादा इसका इस्तेमाल किया जाता है और इस वजह से ये ज्यादा गन्दा हो जाता है। कई बार इनपर जमे दाग गीले कपड़े से साफ नहीं होते। लेकिन इन्हें साफ करने के लिए अगर आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल करती हैं तो ये पूरी तरह से साफ हो जाएंगे और इन्हें साफ करने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। लेकिन ध्यान रखें कि इसके लिए आपको सिर्फ मेडिकेटिड टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करना होगा। सफाई के लिए बिजली बोर्ड पर टूथपेस्ट को इसके चारों तरफ लगाएं और पांच मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ, गीले कपड़े से स्विच बोर्ड को रगड़ें। आपका स्विच बोर्ड नए जैसा दिखेगा।
चांदी की चीजों की सफाई के लिए
आप काले पड़ चुके चांदी के गहनों की सफाई टूथपेस्ट सेकर सकती हैं। इसके लिए टूथपेस्ट वाले पानी में चांदी के गहनों को भिगोएं। टूथपेस्ट का पतला घोल जैसा बना लें, फिर इस पानी में चांदी के गहनों (चांदी को चमकाने के लिए उपाय) को कम से कम पद्रंह मिनट के लिए भिगोकर रखें। अब इसे ब्रश की मदद से साफ करें। आपको काफी हद तक फर्क नजर आएगा।
टैप्स की सफाई के लिए
अगर नलों पर पानी का दाग (शीशे के दाग हटाने के घरेलू टिप्स) जम गया हैंतो इन्हें साफ करने के लिए भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए टैप्स पर कम से कम बीस मिनट के लिए टूथपेस्ट लगाकर रख दें। अब गीले कपड़े से इन्हें साफ करें। टैप्स नए जैसे दिखने लगेंगे।
तांबे के बर्तन साफ करने के लिए
टूथपेस्ट से आप तांबे के बर्तन भी साफ कर सकती हैं। इसके लिए तांबे के बर्तनों पर टूथपेस्ट को लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर साफ पानी से इन्हें धो लें। बर्तन पूरी तरह से साफ हो जाएंगे और नए जैसे दिखेंगे।
चाय, कॉफी के दाग छुड़ाने के लिए
पुराने कप्स पर अकसर चाय, कॉफी के दाग (कपड़ों पर लगे कॉफी का दाग को हटाएं) जम जाते हैं। ऐसे में कपों को साफ करने के लिए उनपर टूथपेस्ट लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर टुथब्रश से इन्हें साफ करें। आप देखेंगी की चाय के कप्स नए जैसे लग रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सिर्फ सिरके और नींबू की मदद से की जा सकती है कूलर की पूरी सफाई, जानें कैसे
अगर आपके पास भी चाय कॉफी के दाग वाले कपड़े पड़े हैं या स्विच बोर्ड गंदा हो रहा है तो झट से टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (wikimedia.org, ethicalconsumer.org, pinimg.com, printerest, lifestyle.euronics.co.uk)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों