अपनी आय से अधिक खर्च करना कभी- कभी हम पर भारी पर सकता है। ऐसे में कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि सैलरी हाथ में आते ही हमारा पैसा अचानक से खर्च हो जाता है। ऐसे में चलिए जानते है आप अपनी सैलरी को हर महीने कैसे बचा सकते है।
छोटी लिस्ट बनाएं
आपको अपने हर एक खर्च का लिस्ट बनाना होगा। महीने के राशन के अलावा भी हमारे कई खर्च होते हैं। ऐसे में कोशिश करें की हर एक छोटी चीज का लिस्ट तैयार कर लें। जिससे आप अपने पैसे बचा सकते है।
अपने खर्च को ट्रैक करें
आपको अपने खर्च को ट्रैक करना होगा। शॉपिंग पर खास ध्यान रखना है। कभी- कभी हम बिना जरुरत का भी सामान खरीद लेते है। ऐसा करने से हमारा बजट काफी गड़बड़ा जाता है। हमें पहले समझ नहीं आता लेकिन महीने के अंत में हमारा बजट खराब हो जाता है।
इसे भी पढ़ें:पैसों की बचत के लिए अपनाएं यह छोटी-छोटी ट्रिक्स
रहने का खर्च कम करें
अगर आपका बजट कम है और आप अपने कम सैलरी में सेविंग भी करना चाहते हैं तो आप सस्ता कमरा भी लें सकते हैं। ऐसा करने से आपके काफी पैसे बच सकते हैं। कई लोग काफी महंगे कमरे रेंट पर ले लेते है। ऐसे में उनका खर्च काफी अधिक बढ़ जाता है।
मासिक आय में 5 प्रतिशत तक बचत करें
आपको कोशिश ये करना चाहिए की आप अपने मासिक आय में से करीब 5 प्रतिशत तक का बचत कर सकें। आपको हर महीने कहीं अच्छी जगह निवेश करना ही चाहिए। ऐसा करने से आप काफी पैसे बचा सकते है।
इसे भी पढ़ें:शॉपिंग की यह 4 आदतें बिगाड़ देंगी पूरा बजट
बिजली बिल पर करें कंट्रोल
आप कोशिश करें की काम के अनुसार ही बिजली खर्च करें। कई लोग घर में नहीं रहने के बाद भी घर का पंखा और लाइट कई दफा खुला छोड़ देते है।ऐसे में महीने का कई बार 5 से 6 हजार बिल आ जाता है और आपकी पूरी सेविंग आपके बिजली बिल में चली जाती हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग करना बंद करें
कई बार ऐसा होता है जब हम फ्री रहते हैं तो हम ऑनलाइन शॉपिंग करने लगते है। ऐसे में कई बार हम बिना जरुरत का सामान भी खरीद लेते है। कईबार हम काफी महंगे कपड़े आर्डर कर लेते है। ऐसे में हमारा पूरा बजट बिगड़ जाता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों