पुरानी बाल्टी को इन तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल

बाल्टी का इस्तेमाल घर के कई कामों में किया जाता है। आप नहाने और पानी भरने के अलावा भी बाल्टी का कई अन्य तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-03-18, 09:00 IST
bucket reusing tips

बाल्टी का इस्तेमाल ज्यादातर नहाने और पानी भरने के लिए किया जाता है। कुछ समय बाद यह पुरानी हो जाती है। ज्यादातर लोग पुरानी बाल्टी को फेंक देते हैं। लेकिन अगर आपके घर में बाल्टी पड़ी है, तो आपको इसे फेंकना नहीं चाहिए। क्योंकि आप बाल्टी से कई तरह के चीजें बना सकते हैं। आज हम आपके लिए बाल्टी से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिससे आपका पैसा बचेगा और आपका घर भी सुंदर दिखेगा। क्या आप जानना चाहती हैं कि पुरानी पड़ी बाल्टी से क्या-क्या बनाया जा सकता है? तो अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

प्लांटर बनाएं

planter

क्या आपकी बाल्टी पुरानी हो गई है और अब आप इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो इस बार पुरानी बाल्टी को फेंकने के बजाय उसका इस्तेमाल प्लांटर बनाने के लिए करें। बाल्टी के निचले हिस्से में छोटा सा छेद कर दें। क्योंकि इससे पौधों को सांस लेने में आसानी होगी। बाल्टी में मिट्टी भरें और फिर उसमें अपना पौधा लगाना शुरू करें। जमीन पर गंदगी न फैले, इसके लिए आप बकेट प्लांटर को किसी स्टैंड पर रख सकती हैं। बकेट प्लांटर को खूबसूरत बनाने के लिए आप चाहें तो बाल्टी को पेंट भी कर सकते हैं। इससे यह भी अच्छा लगेगा। बस लीजिए तैयार है आपका बकेट प्लांटर। अब इसे अपने गार्डन या घर के बालकनी में रखें और घर की खूबसूरती में लगाएं चार चांद।

साइड स्टूल बनाएं

side tool

आप पुरानी पड़ी बाल्टी से साइड टूल भी बना सकती हैं। यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगेगा और आप इस साइट टूल को बैठने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले बाल्टी को एडहेसिव ग्लू की मदद से चिपका लें। अब एक फोम शीट लें और इसे वेलवेट के साथ लपेटकर उसे बाल्टी के आकार अनुसार काट लें। इसके बाद फोम शीट को बाल्टी के चारों ओर चिपका लें। अब एक हार्ड बोर्ड लें। इसे सुपर ग्लू और स्क्रू की मदद से बाल्टी के बेस पर लगाएं। एक और फोम शीट लें और इसे स्टूल के टॉप के अनुसार (बेस एरिया के साथ फोम की थिकनेस)काट लें और इसे फिर से वेलवेट से ढक दें। फोम को बेस पर चिपकाएं। आप इसी तरह से दो-तीन स्टूल बना सकते हैं। लीजिए तैयार है आपका बाल्टी से बना स्टूल।

बर्ड फीडर बनाएं

bird feeder

पक्षियों को खाना खिलाना पुण्य का काम होता है। हम सभी को यह काम करना भी चाहिए। लेकिन अब आपको बर्ड फीडर को मार्केट से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आज हम आपको घर पर ही इसे बनाना सिखाएंगे। पैसा बचाने और क्रिएटिविटी दिखाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। बर्ड फीडर बनाने के लिए आपको बाल्टी चाहिए होगी। बाल्टी को धोकर धूप में सूखा लें। कंटेनर के ढक्कन को ग्लू की मदद से फिक्स करें। इसके बाद चाकू या ड्रिल मशीन की मदद से ढक्कन के बीच में छेद कर लें। (घर को स

इसके बाद बाल्टी में पिन होल बनाएं। 15 इंच का मोटा लोहे का वायर लें और उसे आधा मोड़ लें। फिर वायर के निचले हिस्से को लें और इसे 2 इंच तक राइट एगंल में मोड़ लें। वायर को ऑपोजिट डायरेक्शन में मोड़ें। अब वायर को निचले हिस्से से मोड़ें और ऊपर से लटकने के लिए एक लूप बनाएं। पिनहोल से पेंट की बाल्टी में निचले सिरे डालें और इसे रहने दें। इसके अलावा, ढक्कन के छेद के समानांतर, लकड़ी या लोहे का टुकड़ा डालें ताकि पक्षी उस पर खड़े हो सकें। अब बर्ड फीडर को पेंट करें और अपनी घर की बालकनी में लटका दें!

इसे भी पढ़ें:खराब हो चुके ईयरफोन को फेंकने की नहीं है जरूरत, बस ऐसे करें इसे इस्तेमाल

घर को सजाएं

bucket reuse

अब आपको बाजार से घर को सजाने के लिए डेकोरेटिव सामान लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज हम आपको घर को सजाने का आसान तरीका बताएंगे। अगर आपके घर में बाल्टी पड़ी है और आप इसे फेंकने जा रही हैं तो अब ऐसा न करें। आप बाल्टी का इस्तेमाल घर को सजाने के लिए कर सकती हैं। सबसे पहले बाल्टी को साफ करके धो लें। इसके बाद बाल्टी को धूप में सूखाने के लिए रख दें। (कमरा सजाने के तरीके)

जब बाल्टी सूख जाए तब इसे अपनी पंसद के अनुसार कलर्स से पेंट कर लें। एक्रेलिक पेंट का इस्तेमाल करें, यह पेंट लंबे समय तक चलता है। बाल्टी को पेंट करने के बाद इस पर कुछ सिंपल-सिंपल डिजाइन बना लें। आप चाहें तो बाल्टी पर सीधे में और या गोल में टेढ़ी-मेढ़ी लाइन्स डिजाइन कर सकती हैं। इससे आपकी बाल्टी और भी खूबसूरत लगेगी। अब इसे अपने घर के किसी भी कोने में रख लें।

इसे भी पढ़ें:डिनर सेट से टूट गई हैं प्लेटें तो बची प्लेटों को ऐसे करें इस्तेमाल

खेलें गेम

क्या आप जानती हैं कि आप बाल्टी की मदद से गेम खेल (बच्चों के साथ खेलें ये गेम्स) सकती हैं? क्या आपके घर में पुरानी बाल्टी पड़ी है, तो इसे अपने गेम का हिस्सा बनाएं। बाल्टी को बच्चे से दूर रखें और फिर उसमें उन्हें बॉल फेंकने के लिए कहें। आप चाहें तो बच्चों को पेंट करने के लिए पुरानी बाल्टी दे सकती हैं, ताकि वह उसे पेंट कर सकें। इसके अलावा एक बाल्टी में पानी भरें और फिर उसमें चूड़ी रखें और फिर बच्चे को बोलें कि चूड़ी के अंदर सिक्का फेंके। इस बात का ध्यान रखें कि सिक्का चूड़ी के अंदर ही जाना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Google.Com & Freepik.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP