तुलसी में बारिश के बाद उग आई है घास? बिना पौधे को नुकसान पहुंचाए इस 1 तरीके से हटाएं

How Do You Get Rid of Unwanted Grass From Tulsi: बारिश के बाद तुलसी का पौधा बहुत ही हरा-भरा नजर आता है, लेकिन इसके साथ ही इसकी जड़ों के पास अनचाही घास उग आती है। घास पौधे का सारा पोषण खींच लेती है। ऐसे में इसे हटाने के लिए आप एक घरेलू चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें, तुलसी की जड़ से घास कैसे हटाएं?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-23, 14:17 IST
How Do You Get Rid of Unwanted Grass From Tulsi

How to Remove Grass From Tulsi Plant: बारिश का मौसम पौधों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। यह वक्त नए पौधे लगाने के लिए बेस्ट माना जाता है। इस मौसम में पौधे हरे-भरे बने रहते हैं। वहीं, इस मौसम में पौधों के साथ कुछ एक्ट्रा घास भी उग आती है। इनकी वजह से पौधे की ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है। घास को खींचकर हटाने के बाद भी वह बार-बार उग आती है। ऐसे में समझ ही नहीं आता कि क्या करना चाहिए?

बारिश के बाद तुलसी का पौधा बहुत ही हरा-भरा नजर आता है, लेकिन इसके साथ ही उसकी जड़ के पास फालतू घास जमा होने लगती है। इसे हटाना अगर आपको भी मुश्किल लगता है, तो आप इसे कुछ आसान तरीकों से हटा सकते हैं। आइए जानें, तुलसी के पौधे से घास कैसे हटाएं?

क्या-क्या चाहिए?

  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर
  • गुनगुना पानी

तुलसी से घास हटाने वाला घोल कैसे बनाएं?

How to make Tulsi weed remover solution

अगर आपके तुलसी के पौधे में भी बारिश के बाद ढेर सारी घास उग गई है, तो आप उसे दूर करने के लिए घर पर खुद ही एक घोल तैयार कर सकते हैं। इससे आपके पौधे को कोई नुकसान भी नहीं होगा। इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में बेकिंग सोडा और विनेगर मिला लें। इसके बाद, इसमें हल्का गुनगुना पानी भी मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस तरह तुलसी से घास अलग करने वाला घोल तैयार हो जाएगा।

तुलसी से घास को कैसे अलग करें?

तुलसी की जड़ से घास को अलग करने क लिए आपको सावधानी से घास पर तैयार घोल को स्प्रे करना होगा। इसे पौधों पर स्प्रे ना करें। इसे 2-3 दिन तक लगातार स्प्रे करें। इससे आपके पौधे से घास दूर हो जाएगी।

इन तरीकों से भी दूर होगी घास

Grass will be removed by these methods too

  • इसके अलावा, आप तुलसी के पौधे से घास को दूर करने के लिए उसमें हल्की पाउडर का भी छिड़काव कर सकते हैं। इससे घास जल्दी ही सूख जाएगी।
  • तुलसी के पौधे से फालतू घास को दूर करने के लिए आप उस पर बेकिंग सोडा पाउडर का छिड़काव करके भी छोड़ सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP