Cleaning Tips: अक्सर हम फोन की सेफ्टी के लिए कवर लगाते हैं। पर, क्या जब आपका फोन कवर ही गंदा हो जाए। खासकर हल्दी जैसे जिद्दी दाग तो जल्दी छुटने का नाम ही नहीं लेते हैं। अब आप सोंच रहे होंगे कि फोन कवर में भला हल्दी के दाग कैसे लग सकते हैं। दरअसल, किचन में काम करने के दौरान महिलाओं को फोन स्क्रॉल करने की आदत होती है। कई बार कोई जरुरी कॉल भी इस दौरान रिसीव करने होते हैं। ऐसे में हमारे हाथों में लगे मसाले-हल्दी के दाग मोबाइल कवर से चिपक जाते हैं और वो गंदे दिखने लगते हैं। लेकिन, आपको अब टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं आप बड़े आसानी से ऐसे पीले दाग को रिमूव कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे?
बेकिंग सोडा की लें मदद
फोन कवर साफ करने के लिए सबसे पहले मोबाइल से बाहर निकालें और इसे तौलिये के ऊपर ऐसे रखें कि दाग ऊपर की ओर हो। अब इसके ऊपर बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद ब्रश की मदद से इसे गोलाकार तरीके से रब करें। जब लगे कि दाग हल्का हो रहा है तो इसे साफ पानी से धोकर तौलिए से पोछ दें। अगर लगे कि इसका पीलापन अभी भी गया नहीं है तो इसे फिर डिशवॉश की मदद से भी साफ कर सकती हैं।
गर्म पानी और साबुन
बैक कवर पर अगर हल्दी के दाग लग गए हैं तो उसे साफ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले 1-2 कप गर्म पानी करना है। फिर इसमें साबुन की लगभग 2-3 बूंदे डालना है। हालांकि इस बात का खास ख्याल रखें कि साबुन बहुत हार्ड न हो। क्योंकि इससे आपके फोन का केस डैमेज हो सकता है। अब इस लिक्विड को फोन कवर पर लगाएं और इसे ब्रश की मदद से हल्का रब करें। इसके बाद साफ पानी से धोकर मुलायम कपड़े से पोंछ दें। इससे सारे हल्दी वाले दाग यूं खत्म हो जाएंगे। इस तरह आपको चाहिए कि आप कम से कम हफ्ते में एकबार जरुर साफ (जींस धुलते वक्त न करें ये गलती, चली जाएगी चमक) करें।
इसे भी पढ़ें: पुराने पड़े कप को इन तरीकों से करें रियूज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों