वेलवेट सोफा सेट किसी भी घर के इंटीरियर डेकोरेशन का मुख्य हिस्सा होता है। इसलिए वेलवेट सोफा की देखभाल करना बहुत ज़रूरी हो जाता है। अगर ये अधिक गंदे हो जाते हैं, तो साफ करने में काफी मुश्किल होता है। कई लोगों का घर में सबसे अधिक समय लिविंग रूम में मौजूद सोफा सेट पर गुजरता है। अगर घर पर कोई मेहमान आता है, तो वो सोफे पर ही बैठता है। ऐसे में देखा जाए तो बैठने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल सोफा सेट का ही होता है।
ऐसे में अगर आपके घर में वेलवेट सोफा हो और सोफा पर इंक, हार्ड वाटर, चॉकलेट या भोजन आदि के दाग लग जाते हैं, तो कई बार दाग को हटाने के लिए किसी एक्सपर्ट को बुलाना पड़ता है और इसके लिए पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ जाते हैं। इसलिए आपको खुद से इसकी सफाई करने आनी चाहिए ताकि जब भी वेलवेट सोफा पर किसी चीज का दाग लगे तो आप झट से साफ कर सके।
इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप वेलवेट सोफे में लगे इंक, सब्जी, हार्ड वाटर और चॉकलेट आदि के दाग को आसानी से हटा सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
अक्सर घर के सदस्य सोफा सेट पर बैठकर खाना खाते हैं या पानी पीते हैं। इस दौरान कई बार वेलवेट सोफा पर पानी की कुछ बूंदे गिर जाती है जिसकी वजह से एक निशान पड़ जाता है और इस वजह से सोफा सेट गंदा नज़र आता है। कई बार पानी के ये निशान हल्के होते हैं जो आसानी से हट जाते हैं लेकिन, पानी के ये निशान कई बार हार्ड भी होते हैं जो हटते नहीं है। ऐसे में हार्ड वाटर के निशान को हटाने के लिए इन टिप्स का सहारा आप ले सकती हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:बेड बग्स भगाने से लेकर माउथवॉश तक, नीम के पत्तों को ऐसे करें इस्तेमाल
घर के बड़े सदस्य तो कम लेकिन, कई बार छोटे बच्चे सोफा सेट पर बैटकर चॉकलेट खाते हैं। इस दौरान कई बार बच्चे सोफा सेट पर चॉकलेट का दाग लगा देते हैं, जिस वजह से सोफा सेट बेहद ही गंदा नज़र आता है। चॉकलेट के दाग इतने जिद्दी होते हैं कि कई बार आसानी से हटते भी नहीं है। ऐसे में अगर चॉकलेट का दाग वेलवेट सोफा में लग जाए तो उसे हटाने ले लिए आप इस टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
सोफा सेट पर सिर्फ बड़े या बच्चे खाते ही नहीं बल्कि कई पर छोटे बच्चे पढ़ते भी है। पढ़ने के दौरान बच्चों की आदत होती है कि वो इधर-उधर लिखने लगते हैं। कई बार वो सोफा फैब्रिक पर ही लिखने लगते हैं, जिस वजह से वेलवेट सोफा पर इंक के दाग लग जाते हैं। ऐसे में अगर आपके भी वेलवेट सोफा सेट में इंक के दाग लग गए हैं, तो उसे हटाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:कपड़ा साफ करने के बाद डिटर्जेंट के घोल को न समझे बेकार, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
इंक के दाग, चॉकलेट के दाग और हार्ड वाटर के निशान के अलावा अगर वेलवेट सोफा पर खून के भी दाग लग जाते हैं, तो उसे भी आप आसानी से कुछ ही देर में हटा सकती हैं। वेलवेट सोफा से खून के दाग को हटाने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड या फिर अमोनिया लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनके इस्तेमाल से दाग आसानी से हट जाते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@howtocleanstuff.net,cleanercleaner.co.uk)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।