herzindagi
tips to remove stain from velvet sofa

वेलवेट सोफा में लगे दाग के निशान को हटाने के आसान उपाय

अगर वेलवेट सोफा पर दाग लग गए हैं, तो उसे हटाने के लिए आप इन टिप्स एंड हैक्स की मदद ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-02-04, 13:41 IST

वेलवेट सोफा सेट किसी भी घर के इंटीरियर डेकोरेशन का मुख्य हिस्सा होता है। इसलिए वेलवेट सोफा की देखभाल करना बहुत ज़रूरी हो जाता है। अगर ये अधिक गंदे हो जाते हैं, तो साफ करने में काफी मुश्किल होता है। कई लोगों का घर में सबसे अधिक समय लिविंग रूम में मौजूद सोफा सेट पर गुजरता है। अगर घर पर कोई मेहमान आता है, तो वो सोफे पर ही बैठता है। ऐसे में देखा जाए तो बैठने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल सोफा सेट का ही होता है।

ऐसे में अगर आपके घर में वेलवेट सोफा हो और सोफा पर इंक, हार्ड वाटर, चॉकलेट या भोजन आदि के दाग लग जाते हैं, तो कई बार दाग को हटाने के लिए किसी एक्सपर्ट को बुलाना पड़ता है और इसके लिए पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ जाते हैं। इसलिए आपको खुद से इसकी सफाई करने आनी चाहिए ताकि जब भी वेलवेट सोफा पर किसी चीज का दाग लगे तो आप झट से साफ कर सके।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप वेलवेट सोफे में लगे इंक, सब्जी, हार्ड वाटर और चॉकलेट आदि के दाग को आसानी से हटा सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

हार्ड वाटर के निशान हटाएं

how to remove hard water stain from velvet sofa inside

अक्सर घर के सदस्य सोफा सेट पर बैठकर खाना खाते हैं या पानी पीते हैं। इस दौरान कई बार वेलवेट सोफा पर पानी की कुछ बूंदे गिर जाती है जिसकी वजह से एक निशान पड़ जाता है और इस वजह से सोफा सेट गंदा नज़र आता है। कई बार पानी के ये निशान हल्के होते हैं जो आसानी से हट जाते हैं लेकिन, पानी के ये निशान कई बार हार्ड भी होते हैं जो हटते नहीं है। ऐसे में हार्ड वाटर के निशान को हटाने के लिए इन टिप्स का सहारा आप ले सकती हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा का एक घोल बना लें।
  • अब इस घोल में कॉटन को अच्छे से भिगोकर हार्ड वाटर वाले निशान पड़ रगड़े।
  • इससे हार्ड वाटर के दाग आसानी से साफ हो जाते हैं।
  • अब निशान वाले स्थान पर एक कपड़ा डालें और कपड़े के उपर से आयरन हीट करके प्रेस करें।
  • आयरन से हीट करने पर गीला वेलवेट आसानी से सूख जाएगा।

इसे भी पढ़ें:बेड बग्स भगाने से लेकर माउथवॉश तक, नीम के पत्तों को ऐसे करें इस्तेमाल

वेलवेट सोफा से चॉकलेट के दाग कैसे हटाएं?

how to remove stain from velvet sofa inside

घर के बड़े सदस्य तो कम लेकिन, कई बार छोटे बच्चे सोफा सेट पर बैटकर चॉकलेट खाते हैं। इस दौरान कई बार बच्चे सोफा सेट पर चॉकलेट का दाग लगा देते हैं, जिस वजह से सोफा सेट बेहद ही गंदा नज़र आता है। चॉकलेट के दाग इतने जिद्दी होते हैं कि कई बार आसानी से हटते भी नहीं है। ऐसे में अगर चॉकलेट का दाग वेलवेट सोफा में लग जाए तो उसे हटाने ले लिए आप इस टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

  • सबसे पहले एक से दो चम्मच सिरका को किसी बर्तन में निकाल लें।
  • अब इस सिरके में सॉफ्ट क्लीनिंग ब्रश को भिगोकर दाग वाले हिस्से पर अच्छे से रगड़े।
  • जब दाग निकल जाए तो एक से दो बार फ्रेश कपड़े से पोंछ लें।
  • अब हेयर ड्रायर की मदद से गीले स्थान पर प्रेस करें। ध्यान, रहें हेयर ड्रायर अधिक हीट न हो।
  • इससे वेलवेट फैब्रिक पर मौजूद चॉकलेट के निशान हट भी जाते हैं और पानी भी सूख जाता है।

वेलवेट सोफा से इंक के दाग कैसे हटाएं?

how to remove ink stain from velvet sofa inside

सोफा सेट पर सिर्फ बड़े या बच्चे खाते ही नहीं बल्कि कई पर छोटे बच्चे पढ़ते भी है। पढ़ने के दौरान बच्चों की आदत होती है कि वो इधर-उधर लिखने लगते हैं। कई बार वो सोफा फैब्रिक पर ही लिखने लगते हैं, जिस वजह से वेलवेट सोफा पर इंक के दाग लग जाते हैं। ऐसे में अगर आपके भी वेलवेट सोफा सेट में इंक के दाग लग गए हैं, तो उसे हटाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

  • सबसे पहले एक कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू का रस डालकर मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब सॉफ्ट क्लीनिंग ब्रश या कॉटन को इस मिश्रण में भिगोकर दाग वाली जगह पर अच्छे से रगड़े।
  • जब दाग निकल जाए तो किसी फ्रेश कपड़े से एक बार पोंछ लें।
  • इसके बाद इस स्थान पर एक फ्रेश कपड़े को डालें और हीट की हुई आयरन से प्रेस करें।
  • दो सेकेंड कपड़े पर प्रेस करें और हटा लें, फिर कपड़े को पलटकर गीले स्थान पर डालें और फिर प्रेस करें।
  • इससे वेलवेट फैब्रिक आसानी से सूख भी जाएगा और कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।

इसे भी पढ़ें:कपड़ा साफ करने के बाद डिटर्जेंट के घोल को न समझे बेकार, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

वेलवेट सोफा से खून के दाग हटाएं

how to remove blood stain from velvet sofa inside

इंक के दाग, चॉकलेट के दाग और हार्ड वाटर के निशान के अलावा अगर वेलवेट सोफा पर खून के भी दाग लग जाते हैं, तो उसे भी आप आसानी से कुछ ही देर में हटा सकती हैं। वेलवेट सोफा से खून के दाग को हटाने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड या फिर अमोनिया लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनके इस्तेमाल से दाग आसानी से हट जाते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले हाइड्रोजन पेरोक्साइड या फिर अमोनिया लिक्विड में कॉटन को डालकर अच्छे से भिगो लें।
  • अब इस कॉटन से दाग वाली जगह पर रगड़े ताकि दाग हट जाए।
  • दाग हटने के बाद किसी फ्रेश कपड़े से एक से दो बार अच्छे से पोंछ लें।
  • अब इस स्थान पर एक अन्य फ्रेश कपड़ा डालकर आयरन या ब्लो ड्रायर से प्रेस करें ताकि गीला स्थान सूख जाए।
  • दाग हटाने के बाद सोफा सेट को आप पंखे के नीचे भी रख सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@howtocleanstuff.net,cleanercleaner.co.uk)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।