इन 3 चीजों के कारण किचन से आती है गंध, जानें कैसे करें साफ

किचन से अगर बदबू आने लगे तो उसमें बना खाना खाने का मन भी नहीं होता, चलिए जानते है किन चीजों के कारण किचन से आती है बदबू।

kitchen cleaning tips

घर में किचन ऐसी जगह है, जहां से सबसे अधिक स्मेल आने की संभावना रहती है, क्योंकि किचन में वेज से लेकर नॉनवेज की रेसिपी बनाई जाती हैं और ऐसे में बदबू आना आम बात है। नॉनवेज की बात करें तो सबसे अधिक चिकन की बदबू आती है।

चिकन की बदबू सिर्फ किचन में ही नहीं बल्कि घर के लगभग सभी हिस्सों में फ़ैल जाती है, जिससे लगभग हर कोई परेशान होने लगता है। ऐसे में कई बार नॉववेज बनाने के बाद उसे खाने का बिलकुल मन नही करता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि किचन के किन जगहों से आती है बदबू।

 steps in cleaning the kitchen

फ्रिज में रखी चीजों से आती है गंध

कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज में रखी चीजों की गंध आपस में मिलकर बदबू में बदल जाती है। या अगर कुछ सड़ जाए तो भी फ्रिज से बदबू आने लगती है। कई लोग फ्रिज को अपने किचन में ही रखते है। ऐसे मे कोशिश ये करें कि फ्रिज में ज्यादा लंबे समय तक कच्चा मास न रखें। इसकी बदबू काफी खराब होती है।

इसे भी पढ़ें : साफ करने के बाद भी किचन से आती है बदबू तो करें ये काम

किचन के सिंक से आती है बदबू

किचन के सिंक से भी कई बार बदबू आने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई लोग अन्य सिंक में डाल देते है और कुछ समय के बाद ही उससे महक आने लगती है। ये महक इतनी खराब होती है कि इससे आपको उल्टी भी आ सकता है। किचन के सिंक को सप्ताह में 2 बार जरूर साफ करें। स्टील सिंक को आप बेकिंग सोडा डालकर साफ कर सकते हैं दें। इससे सिंक साफ हो जाएगा और बदबू भी दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें : किचन की खिड़की और अलमारी में जमी गंदगी हो जाएगी मिनटों में साफ, बस सिरके का ऐसे करें इस्तेमाल

किचन के गीले कचरे को अलग पैकेट में रखें

किचन से गंध को दूर रखने का सबसे सरल और सस्ता उपाय यह है कि जब भी आप नॉनवेज या मसालेदार खाना बनाएं तो उसमें से बची कोई भी बदबूदार कचरे को एक अलग डस्टबिन में रखें। इससे बार-बार डस्टबिन के इस्तेमाल से घर में बदबू नहीं फैलेगी।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही किचन टिप्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik



HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP