How To Remove Rust From Mirror: वर्तमान में न केवल लोग अपने घर में अलग-अलग के इंटीरियर शोपीस या वॉल डेकोरेशन करवाते हैं बल्कि बाथरूम को भी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बाथरूम घर का वो कोना होता है, जहां पर सुबह का लगभग आधे से एक घंटे का समय यही पर बीतता है। अब ऐसे में अगर बाथरूम में लगे मिरर पर किसी प्रकार का कोई दाग या जंग लगा हुआ दिख जाए, तो वह एक सिर दर्द बन जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रेम वाले मिरर पर लगा जंग न केवल शीशे को खराब करता है बल्कि पूरे बाथरूम के लुक को खराब कर देता है। जंग हटाने के लिए अमूमन लोग स्क्रबर से रगड़कर फ्रेम और मिरर को साफ करने की कोशिश करते हैं। इसके कारण कभी-कभी शीशा टूट जाता है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको लिए एक ऐसा ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी न केवल रस्ट हटेगा बल्कि शीशा भी चमकने लगेगा।
कैसे साफ करें जंग लगा शीशा? (How To Clean Rusty Mirror)
बेकिंग सोडा और सिरका इस्तेमाल
जंग लगे शीशे को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और सिरके वाला हैक आसान और कारगर है। इसके लिए एक कटोरी में इन दोनों चीजों को डालकर पेस्ट या फिर घोर बना लें। अगर आपने पेस्ट बनाया है, तो इसे जंग लगे मिरर पर लगाएं। अब 5 मिनट छोडने के बाद पानी का छिड़काव कर हल्के हाथ से कपड़े या अखबार की मदद से पोछते हुए क्लीन करें। इसके अलावा अगर आपने घोल बनाया है, तो इसे बोतल में भरकर शीशे पर स्प्रे करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब अखबार या कपड़े से साफ करें।
इसे भी पढ़ें-जंग लगे बर्तन पर नमक डालने से क्या होता है?
नींबू और नमक दिखाएगा जादू
फ्रेम वाले मिरर को साफ करने के लिए नींबू वाला हैक आपका काम आसान कर सकता है। जंग हटाने के लिए नींबू को काटकर नमक में डिप करें। अब इसे शीशे पर हल्के हाथ से रगड़ें। 10 मिनट के बाद अखबार की बॉल बनाकर साफ करें।
एल्युमिनियम फॉयल से साफ करें शीशा
मिरर साफ करने के लिए आप घर में मौजूद एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एल्युमिनियम की बॉल बनाएं। अब मिरर पर पानी का छिड़काव कर फॉयल से रफ करते हुए क्लीन करें।
टूथपेस्ट दिखाएगा दाग हटाने में कमाल
बाथरूम में रखे टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर आप जंग हटा सकती हैं। इसके लिए टूथपेस्ट और हाइड्रोजन पेराक्साइड की कुछ बूंदे मिक्स करके पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को शीशे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय होने के बाद पानी का छिड़काव करके अखबार की मदद से साफ करें। अगर जंग ज्यादा पुराने हैं, तो आप इन उपायों को दो से तीन बार जरूर करें।
इसे भी पढ़ें-Remove Rust Stain Tips: बाथरूम में रखी इस एक चीज से हटाएं फर्श पर लगे जंग के जिद्दी दाग, शीशे जैसा चमकेगा फ्लोर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Personal image
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों