घर में छोटे बच्चे होते हैं, तो शरारतें होना आम है। बच्चे शैतानी में कभी दीवारों पर पेन चला देते हैं, तो कभी कपड़ों पर। वहीं, बच्चा महंगे सोफे पर पेन से अपनी क्रिएटिविटी दिखा दें तो यह पैरेंट्स के लिए मुसीबत बन जाती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पेन के जिद्दी दाग साधारण पानी या साबुन से साफ नहीं होते हैं। ऐसे में कई लोग केमिकल्स की मदद लेते हैं या फिर सोफा ड्राई क्लीन करवाते हैं। लेकिन, केमिकल्स का इस्तेमाल करने से सोफे का कपड़ा खराब हो सकता है या फिर उसकी चमक फीकी पड़ सकती है और ड्राई क्लीन कराना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि सोफे से पेन के दाग सस्ते में कैसे साफ किए जा सकते हैं।
अगर आपके भी महंगे सोफे पर बच्चे ने पेन चला दिया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जो आपकी मदद कर सकती है। इस ट्रिक के लिए आपको किसी महंगे क्लीनर या केमिकल्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि घर में मौजूद कुछ चीजों का घोल बनाकर सोफे से पेन के दाग हटा सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं सोफे से पेन के दाग हटाने में कौन-कौन सी चीजों का घोल आपकी मदद कर सकता है।
सोफे से पेन के दाग हटाने में मदद कर सकता है यह घोल
सोफे से पेन के दाग हटाने के लिए आपको ग्लिसरीन, डिटर्जेंट पाउडर और रबिंग एल्कोहल लेना होगा। इन तीनों चीजों के अलावा आप चाहें तो व्हाइट विनेगर भी ले सकते हैं। सोफे से पेन के दाग हटाने वाला घोल बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें 2-2 चम्मच ग्लिसरीन, डिटर्जेंट पाउडर, रबिंग एल्कोहल और विनेगर डाल दें। अब सभी चीजों को एक टूथब्रश की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद टूथब्रश की मदद से ही घोल को सोफे पर लगे इंक के दाग पर लगाएं। हल्के हाथ से दाग को रगड़ें।
इसे भी पढ़ें: शर्ट पर लगे तेल के दाग की मिनटों में होगी छुट्टी, बस इस सफेद पाउडर का ऐसे करें इस्तेमाल
घोल को 10 से 15 मिनट तक सोफे पर लगा रहने दें और फिर एक कटोरी में गर्म पानी डाल लें। इसके बाद एक साफ कपड़ा लें और पानी में डुबोकर उससे सोफा क्लीन करें।
नोट: सोफे से पेन के दाग हटाने के लिए इस घोल का इस्तेमाल करने से पहले छोटे हिस्से पर ट्राई कर लें। ऐसा इसलिए, अगर घोल किसी तरह का रिएक्शन करना है तो उससे पूरा सोफा न खराब हो।
इन तरीकों से भी हटा सकते हैं सोफे पर लगे पेन के दाग
दूध और डिशवॉश लिक्विड
सोफे से पेन के दाग हटाने में दूध और डिशवॉश लिक्विड का मिक्सचर भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कप दूध में 5 से 6 बूंदें डिशवॉश लिक्विड की मिलाएं। अब इस मिक्सचर को टूथब्रश की मदद से पेन के दाग पर लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें। आखिरी में एक सूखे कपड़े से इसे पोछें।
इसे भी पढ़ें: सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग मिनटों में होंगे दूर... इन 2 स्टेप्स के साथ ऐसे करें साफ
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
अगर आपका सोफे का कपड़ा हल्के रंग का है तो उससे पेन के दाग हटाने में हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले हाइड्रोजन पेरोक्साइड को कॉटन बॉल में लेकर दाग पर लगाएं। अब इसे 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें और आखिरी में सूखे कपड़े से पोछें।
नींबू और नमक
पेन के दाग हटाने में नींबू और नमक की मदद भी ली जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में आधा नींबू रस निकाल लें और उसमें आधा चम्मच नमक मिलाएं। अब इसे दाग पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब पेन के दाग वाले हिस्से को गीले कपड़े से साफ करें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों