घर जीतना सुन्दर होता ही उतना ही मुश्किल होता है घर की सफाई करना। ऐसे में अगर आप भी घर साफ़ करते वक्त कुछ परेशानियां फेस करती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे, कि कैसे आप आसानी से बेड के निचे जमी गन्दगी को साफ़ कर सकती हैं।
लंबी झाड़ू का करें इस्तेमाल
बेड के नीचे जमी गंदी धुल और कचरा साफ़ करना महिलाओं के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी बेड के नीचे की सफाई नहीं कर पा रही हैं, तो इन 4 टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। सबसे पहले आप ऐसी झाड़ू का चुनाव करें जो थोड़ी लंबी हो। लंबी झाड़ू की मदद से आप आसानी से बेड केनीचे की सफाई कर सकती हैं।
माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें
इसके अलावा आप अपने बेड के निचे से गन्दगी को हटाने के लिए डंडी वाले पोछे के ऊपर गीला माइक्रोफाइबर कपड़ा लपेट सकती हैं और उसके बाद इसे बेड के निचे खिसका कर आसानी से सफाई कर सकती हैं। ऐसे करने पर आपके बेड के निचे से गन्दगी कम हो सकती है और फ्लोर चमकदार बन सकता है।
यह भी पढ़ें:इन 3 ट्रिक्स की मदद से घर के काम काज में लें पति की मदद, न होगा टकराव और न रहेगा तनाव
क्रेविस टूल की मदद से फ्लोर करें साफ़
आप चाहें तो क्रेविस टूल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह भी बेड के निचे से गन्दगी को कम करने में आपकी मदद करेगा और बिना बेड को खसकाएं आप आसानी से फ्लोर को साफ़ कर सकती हैं। इससे आपको कम मेहनत में अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है। वैक्यूम क्लीनर की तरह दिखने वाला लंबा और पतला क्रेविस टूल को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
घर पर बनाएं खास झाड़ू
आप चाहें तो घर पर एक ख़ास झाड़ू बना सकती हैं। इसके लिए आप लंबी लकड़ी या मेटल के डंडे को चुन सकती हैं। इसके ऊपर की तरफ आप झाड़ू के आगे वाले हिस्से को बांध सकती हैं। यह खास झाड़ू आपके बेड के निचे की गन्दगी को साफ़ करने में आपकी मदद करेगी। इससे आपका फ्लोर भी चमक सकता है। यह तरीका कम मेहनत में अच्छा काम करने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें:Glowing skin के लिए महंगे प्रोडक्ट नहीं बल्कि कम खर्च में ऐसे बनाएं अपने चेहरे को खूबसूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों