कंबल और रजाई से आ रही है कपूर की बदबू तो करें ये काम

अगर आपकी कंबल से कपूर की बदबू आ रही है तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके उसे हटा सकते हैं। 

how to remove camphor smell from blankets

अब सर्दियां आने के साथ हम सब गर्म कपड़ों को निकालने लगेंगे। स्टोरेज से वूलन कपड़े, ब्लैंकेट्स और रजाई निकाली जाएंगी और गर्मियों के कपड़े वापिस स्टोरेज में जाएंगे। बदलते मौसम के साथ आपके वॉर्डरोब का एक पूरा हिस्सा अक्सर स्टोरेज में चला जाता है।

हम हल्के कपड़ों को बंद करके रख देते हैं और भारी कपड़ों को बाहर निकाल लेते हैं। हम अक्सर अपने कपड़ों को स्टोर करके रखने से पहले इनमें कैम्फर बॉल्स डालकर रखते हैं। मोथ बॉल पतंगों, उनके लार्वा और आपके कपड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले कई अन्य कीड़ों के से बचाती है।

मोथ बॉल एक कीटनाशक उत्पाद है जिसमें रसायन नेफ़थलीन या पैराडाइक्लोरोबेंजीन होता है। कपूर या मोथ बॉल आपके कपड़ों को भी फ्रेश रखता है। हालांकि लंबे समय तक इसकी खुशबू कपड़े और कंबलों में लंबे समय तक रह जाती है।

इस स्मेल को दूर करने के लिए अगर आप भी तरीके ढूंढ रही हैं तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे कुछ टिप्स देंगे, जिनकी मदद से आप कंबलों में इस स्मेल को हटा सकेंगे।

सिरके का करें इस्तेमाल

vinegar to get rid of camphor smell from blanket

घर की सफाई से लेकर कपड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए सिरके का इस्तेमाल किया जाता है। आप कंबल और रजाई से कपूर की बदबू हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। 8 कप गुनगुने पानी में 1 कप सफेद सिरका डालकर मिलाएं और उसमें कुछ देर के लिए अपनी कंबल को भिगोकर रखें।

अगर वॉशिंग मशीन में अपनी कंबल या गर्म चादर धो रही हैं तो उसमें भी 1 कप विनेगर डालकर उसे नॉर्मल साइकिल में धो लें।

ब्लीच का करें इस्तेमाल

ब्लीच इस स्मेल को हटाने का एक अन्य प्रभावी तरीका है। इसके लिए आपको नॉन-क्लोरीन ब्लीच की आवश्यकता होगी। वॉशिंग मशीन में अपने गर्म कपड़ों और कंबलों को डालें और 1/4 कप ब्लीच, डिटर्जेंट और पानी डालकर उसे नॉर्मल साइकिल में धो लें। ऊनी फैब्रिक पर ब्लीच का इस्तेमाल बहुत ही ध्यान से करना चाहिए, इसलिए इसे यूज़ करने से पहले Caution Note जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ब्लैंकेट से नहीं आएगी दुर्गन्ध, अपनाएं ये टिप्स

बेकिंग सोडा से हटाएं बदबू

baking soda to get rid of camphor smell from blanket

बेकिंग सोडा तो आपके किचन में होगा ही। यह जितना कुकिंग में इस्तेमाल होता है, उतना ही इसका इस्तेमाल घर की सफाई और अन्य चीजों में उपयोग किया जाता है। कंबलों से कपूर की स्मेल हटाने के लिए भी यह एक अच्छा और प्रभावी तरीका है।

एक बाल्टी में 1 कप बेकिंग सोडा और गुनगुना पानी डालकर उसमें अपनी चादरें और कंबल भिगो लें। फिर इसे नॉर्मल तरीके से धो लें।

दूसरा तरीका है कि आप अपनी कंबल में बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा के हैक्स)छिड़ककर उसे 1 घंटे ऐसे ही रहने दें। फिर निर्धारित समय बाद उसे झाड़कर धूप में रखें।

धूप में कुछ देर सुखाएं कपड़े

कंबल और रजाई से कपूर की बदबू हटाने के लिए सबसे अच्छा और प्रभावी तरीका धूप है। धूप में कुछ देर रखने पर इनसे बदबू आराम से दूर हो जाती है। इसके लिए बस अपनी रजाई और कंबलों को अच्छी तरह 5-6 घंटे की धूप दिखाएं। अगर बदबू ज्यादा आ रही है तो उन्हें 3-4 दिन लंबे समय के लिए धूप में रखें।

एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

essential oil in toilets

अगर मोथ बॉल, कपूर की गंध बहुत अधिक परेशानी का कारण बनती है, तो इसके वैकल्पिक समाधान पर विचार करें। आप इनकी जगह एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे एसेंशियल ऑयल चुने जो कीड़ों को दूर करने में और आपके कपड़ों को बचाने में मदद कर सके। आप अपनी स्टोरेज में लैवेंडर, लौंग, दालचीनी के ऑयल की कुछ बूंदें डालकर अपने कपड़ों को सुरक्षित रख सकती हैं। ये स्ट्रॉन्ग खुशबू वाले ऑयल्स कीट विकर्षक होते हैं और आपकी कंबल और रजाई को फ्रेश रखने में भी मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Hacks: सर्दियां आने से पहले ऐसे कर लें अपने कंबल और रजाई की सफाई

एक्टिवेटेड चारकोल की लें मदद

activated charcoal to get rid of camphor smell from blanket

एक्टिवेटेड चारकोल एक ऐसा प्रभावी तरीका है जो किसी भी स्मेल को अब्सॉर्ब करने के लिए अच्छा माना जाता है। यह आपकी कंबल और रजाई से मोथ बॉल, नेफ़थलीन और कपूर की महक हटाने के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। एक्टिवेटेड चारकोल के पाउचबनाकर अपनी कंबल और रजाई के बीच में रखें। इस तरह से चारकोल उस स्मेल को सोख लेगा।

अब आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपनी कंबल और रजाई से वो स्ट्रॉन्ग कपूर की स्मेल को हटा सकती हैं। इन सबमें से आपका पसंदीदा तरीका क्या है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आप किसी अन्य तरीके से कंबल की बदबू को दूर करना जानती हैं तो भी हमारे साथ शेयर करें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP