बारिश में ईयरफोन भीग जाने पर उसे सही तरीके से सुखाने और फिर से इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए कदम उठाए जा सकते हैं। अगर बारिश में आपका ईयर फोन भीग जाए, तो सबसे पहले उसे तुरंत बंद कर दें और ब्लूटूथ से डिस्कनेक्ट कर दें। पानी में गिरने पर पानी ईयरफोन के अंदरूनी पार्ट्स में जाकर शॉर्ट सर्किट कर सकता है। इसलिए, पानी में भीगने के बाद ईयरफोन को चेक करने की कोशिश न करें कि वह काम कर रहा है या नहीं। ईयरफोन को बंद करने के बाद, इन तरीकों से उसे सुखाएं
सुखाने की यह प्रक्रिया शुरू करें
सबसे पहले, ईयरफोन को मुलायम कपड़े या पेपर टॉवल या टिशू पेपर से अच्छे से पोंछ लें ताकि सारा बाहरी पानी साफ हो जाए। ईयरबड्स को अलग करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पानी अंदर न जाए। अगर आपके ईयरफोन में बैटरी है, तो कोशिश करें कि बैटरी को निकाल कर सुखे कपड़े से पोंछ लें।
सिलिका जेल पैक का इस्तेमाल करें
आप सिलिका जेल पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ईयरफोन और सिलिका जेल पैक को एक ज़िप-लॉक बैग में रखें और 24-48 घंटे तक छोड़ दें। इससे नमी पूरी तरह से निकल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: 5 टिप्स आजमाएं, बारिश में स्मार्टफोन को भीगने से बचाएं
बिना नमक वाले चावल का इस्तेमाल करें
अगर आपके पास सिलिका जेल पैक नहीं हैं, तो आप बिना नमक वाले चावल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ईयरफोन को बिना नमक वाले चावल से भरे कंटेनर में रख दें। चावल पानी और नमी को सोखने में सबसे अच्छा काम करता है। एक एयरटाइट कंटेनर में ईयरफोन को कच्चे चावल के साथ रखें और 24-48 घंटे के लिए छोड़ दें। चावल नमी को अवशोषित कर लेगा।
अगर सिलिका जेल पैक या चावल नहीं हैं उपलब्ध
अगर सिलिका जेल पैक या चावल उपलब्ध नहीं हैं, तो आप ईयरफोन को सूखी और हवादार जगह पर रख सकते हैं। इसे किसी फैन के नीचे या धूप में सिर्फ थोड़े समय के लिए भी रखा जा सकता है। जब ईयरफोन पूरी तरह से सूख जाएं, तो सभी हिस्सों की जांच करें कि कहीं कोई नमी बची तो नहीं है। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कनेक्ट करने से पहले यह जांच लें कि ईयरफोन पूरी तरह से सूख गए हैं।
सुखाने के बाद ईयरफोन को चेक करें कि वे सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। किसी सस्ते कीमत की डिवाइस से पहले कनेक्ट करें और उनकी जांच करें। ईयर फोन को पूरी तरह से सूखने देने के बाद, उसे चालू करें। अगर यह तुरंत चालू नहीं होता,तो इसे पूरी तरह से चार्ज करें और फिर से कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें: How To Dry Phone Fast: बारिश में भीग गया है फोन, घर पर इन हैक्स की मदद से करें नमी को दूर
बारिश में ईयरफोन भीगने से कैसे बचाएं
अगर आप ज्यादा समय तक बारिश में बाहर रहते हैं, तो वॉटरप्रूफ या वाटर-रेजिस्टेंट ईयरफोन खरीद सकते हैं। ये ईयरफोन पानी से बचाने के लिए डिजाइन किए गए होते हैं। अपने ईयरफोन को वॉटरप्रूफ केस में रखें जब वे इस्तेमाल में नहीं होते। इससे वे सुरक्षित रहेंगे और पानी से बचेंगे। अगर आप बारिश में बाहर निकल रहे हैं, तो कोशिश करें कि कवर या हुडी पहनें। इससे आपके सिर और ईयरफोन दोनों सुरक्षित रहेंगे। जब आप बारिश में बाहर हों, तो अपने ईयरफोन को शर्ट के अंदर रख सकते हैं। इससे वे भीगने से बच जाएंगे।
जब आप बारिश में बाहर जा रहे हों और ईयरफोन का यूज नहीं कर रहे हों, तो उन्हें जिपलॉक बैग में रखें। यह उन्हें पानी से सुरक्षित रखेगा। ब्लूटूथ ईयरफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके ईयरफोन और फोन के बीच कोई तार नहीं होगा। आप अपने फोन को वॉटरप्रूफ पाउच में रख सकते हैं और ईयरफोन का यूज कर सकते हैं। अगर संभव हो तो बारिश में बाहर जाने से बचें। जब आप बाहर हों, तो अपने ईयरफोन को सुरक्षित रखने के लिए छाते का इस्तेमाल करें। रेन कवर या रेन जैकेट का इस्तेमाल करें, जिसमें हेडफोन जैक के लिए छेद हो। यह आपके ईयरफोन को सूखा रखेगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों