किचन में मसाले पीसने से लेकर चटनी बनाने तक मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल लगभग रोज किया जाता है। रोज इस्तेमाल होने वाली चीज अक्सर हम हरमेशा साफ नहीं कर पाते हैं। कई बार महिनों ग्राइंडर की सफाई न करने से इससे बदबू आने लगती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप ग्राइंडर को आसान तरीके से साफ कर सकते हैं।
सिरका का इस्तेमाल कर सकते है
ग्राइंडर को एक बार फिर से नए ग्राइंडर की तरह चमकाना चाहते है तो आप सिरका का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सिरका सभी के घर में होता है सिरका से ग्राइंडर की सफाई करने के लिए आपको सिरका और पानी को अच्छे से मिला लें।इस मिश्रण को मिक्सर जार में डालें और कुछ सेकेंड के लिए मिक्स करें। फिर इससे आप ग्राइंडर की सफाई करें। आपका ग्राइंडर चमकने लगेगा।
बेकिंग पाउडर से साफ करें
आप अपने ग्राइंडर की सफाई बेकिंग पाउडर की मदद से भी कर सकते हैं। सबसे पहले बेकिंग पाउडर को लें और पानी से उसका पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को मिक्सर में लगा दें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपका ग्राइंडर मिनटों में चमक जाएंगा।
इसे भी पढ़ें-फूड ग्राइंडर को क्लीन करना है बेहद आसान, बस पढ़िए यह लेख
लिक्विड डिटर्जेंट सॉल्यूशन
ग्राइंडर को साफ करने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट सॉल्यूशन का भी उपयोग किया जा सकता है। यह क्लीनिंग का एक आसान तरीका है। सबसे पहले लिक्विड डिटर्जेंट की एक दो बूंद लें और उसे थोडे से पानी के साथ मिक्सर के कंटेनर में डाल दें। ऐसा करने से आपके मिक्सर पूरे तरीके से साफ हो जाएंगा।
इसे भी पढ़ें-मिनटों में गंदा मिक्सर लगने लगेगा नया, बस इस तरह करें उसकी सफाई
अल्कोहल से करें साफ
अल्कोहल भी मिक्सर ग्राइंडर के कंटेनर को साफ करने में मदद कर सकता है। मिक्सर में पहले अल्कोहल और पानी से बने घोल को डाल दें. उसके बाद लगभग 10 मिनट तकवैसे ही रहने दें। उसके बाद साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।
नींबू के छिलके
आप नींबू के छिलके से भी मिक्सर के जारों को साफ कर सकते हैं। साथ ही आप इसका इस्तेमाल मिक्सर को भी साफ करने के लिए कर सकते हैं। सबसे पहले एक नींबू को लें और उसका सारा रस कटोरी में निकाल दें. उसके बाद नींबू के छिलके से बर्तनों को बाहर और अंदर से अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों