बरसात में लेदर जूतों में लग रही है फंगस, बचाव करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

How to Remove Mold From Shoes: बरसात के मौसम में कीचड़, बारिश और बढ़ती नमी के संपर्क में आने के कारण लेदर शूज में फफूंद लगने का खतरा बढ़ जाता है। चलिए जानते इससे बचाव करने के आसान उपाय।

 

What kills fungus on leather

मानसून के मौसम में किचन से लेकर अलमारी में रखे सामान को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। एक छोटी सी लापरवाही की इन सामानों को खराब कर सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों तो बता दें कि इस दौरान आने वाली नमी के कारण ऐसा होता है। इस सीजन में अपने फुटवियर को संभालकर रखना मुश्किल होता है। लगातार बारिश, कीचड़ और नमी के संपर्क में आने के कारण जूते को लंबे समय तक चला पाना मुश्किल होता है। खासकर अगर जूता चमड़े या कपड़े का बना हों क्योंकि पानी की ये कारण उसमें सड़न और फंगस लगने लगता है। अगर आप बरसात के मौसम में जूतों को सुरक्षित रखने के उपाय ढूंढ रही हैं, तो चलिए जानते हैं।

लेदर से बने जूतों को कैसे रखें सुरक्षित (how to get rid of mold inside shoes)

how to get rid of mold inside shoes

बरसात के सीजन में बॉक्स या पॉलिथीन में पैक जूतों को निकालकर साफ करें और उसे हवा में रखें। कई बार हम सभी ऐसा सोचते हैं कि पैक सामान खराब नहीं होगा तो बता दें, कि अगर आप ऐसा सोचती हैं, तो यह गलत है। अगर आप इन्हें सही तरीके से स्टोर नहीं करके रखा है, तो ये बिना इस्तेमाल किए, शू रैक में रखे हुए भी खराब हो सकता है। इस पर फफूंद जम सकती है। इसके अलावा कई बार नमी के कारण जूतों पर दाग भी बन जाता है।

वाटरप्रूफ स्प्रे का उपयोग (what causes mold on shoes)

जूतों को मानसून में सुरक्षित रखने के लिए वॉटरप्रूफ स्प्रे का उपयोग करें। यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इसका उपयोग करने से जूते नमी में आने के बाद भी खराब नहीं होते हैं।

इसे भी पढ़ें-मानसून में धुलने के बाद भी जूते के अंदर से आती है तेज बदबू, जानें कैसे करें दूर

समय-समय दिखाएं धूप

what causes mold on shoes

रोजाना पहने जाने वाले जूतों को साफ करने के बाद उसे हवा वाली जगह पर रखें। इसके अलावा अगर आपने कुछ जूतों को पैक करके रखा है, तो उसे निकालकर धूप लगाएं। अगर धूप है तो उसे पन्नी से निकालकर शू बॉक्स में रखें।

वैक्स का उपयोग

लेदर के जूतों को वाटरप्रूफ बनाने के लिए वैक्स का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए वैक्स को जूतों की सतह पर रगड़ें, फिर हेयर ड्रायर की गर्म हवा दिखाएं। ऐसा करने से वैक्स जूते की सतह पर चिपक जाएगा और एक वाटरप्रूफ लेयर बनकर तैयार हो जाएगी।

स्टोर करने से पहले ध्यान रखें ये बात

लेदर जूतों को अगर आप बरसात में इस्तेमाल करने से बच रही हैं, तो ध्यान रखे कि आप जब शूज को पैक करें। उस दौरान उसमें बिल्कुल भी नमी नहीं होनी चाहिए। पैक करने के बाद जूतों को सूखी जगह पर रखें। साथ ही बॉक्स में फिनायल की गोली का भी रखें। जूतों के खोल में अखबार रखें।

जूतों से फफूंद कैसे हटाने का तरीका?

How to Prevent Molds on Shoes in Closet

अगर आपके जूतों से दुर्गंध आ रही है, तो संभवतः आपके जूतों के अंदर फफूंद उग रही है। जूतों से फफूंद हटाने का एक अच्छा तरीका है उन पर सिरका छिड़कना। कम से कम 30 मिनट तक सिरके को फफूंद को मारने दें, फिर जूतों को धो लें या सामान्य तरीके से हवा में सूखने दें।

अलग-अलग प्रकार के जूतों के लिए मोल्ड हटाना अलग-अलग होता है। चमड़े वाले जूते वाटरप्रूफ नहीं होते हैं और बहुत ज्यादा नमी में रहने पर खराब हो सकता है। सिरके का इस्तेमाल करने के बजाय, ऐसे में इस जूतों पर रबिंग अल्कोहल का हल्का स्प्रे करें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें। अल्कोहल के संपर्क में आने पर मोल्ड खत्म हो जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-सिरके की मदद से ऐसे करें अपने जूतों की सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP