जल्द ही नया साल आने वाला है, जिसका हम सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। नए साल के मौके पर गिफ्ट और कार्ड्स देने का चलन सालों पुराना है। लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाओं के साथ-साथ कार्ड्स तोहफे में देते हैं, जिस कारण नए साल के मौके पर बाजार न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड्स से सज जाते हैं। पर बाजार के कार्ड की जगह आप चाहें तो कार्ड्स को घर पर भी बना सकती हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने के आसान तरीकों के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने अपनों के लिए एक खास तोहफा तैयार कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड बनाने के डिफरेंट तरीके।
आपने अक्सर ऐसा न्यू ईयर कार्ड देखा होगा, जिसे खोलते ही कार्ड में बनी बीच की डिजाइन उभर कर ऊपर आ जाती है। तो आइए जानते हैं पॉप-अप ग्रीटिंग कार्ड बनाने का आसान तरीका, जिससे आपका हैंडमेड कार्ड देखने में बेहद खास लगें।
इन आसान स्टेप्स के साथ आपका पॉप-अप ग्रीटिंग कार्ड तैयार हो जाएगा, जिसे आप न्यू ईयर के मौके पर तैयार करके किसी अपने को गिफ्ट कर सकती हैं।
इस तरह के कार्ड में बहुत डिफरेंट तरह की पेंटिंग का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं ये ग्रीटिंग कार्ड देखने में बड़े रंगीन और हाइलाइटेड होते हैं। बता दें कि इस तरह के ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए आपको बेसिक ड्रॉइंग आनी चाहिए, जिसके चलते आप कार्ड पर पेंट कर सकें। आप वन स्ट्रोक पेंटिंग को घर पर भी बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं, इस तरह के कार्ड बनाने का आसान तरीका।
इसे भी पढ़ें-कहीं बीच में अधूरा ना रह जाए न्यू ईयर रिजॉल्यूशन, कुछ इस तरह रहें उस पर स्टिक
अगर आपको क्विलिंग किए हुए कार्ड्स पसंद आते हैं, तो आप उन्हें भी घर पर बड़ी आसानी से तैयार कर सकती हैं। क्विलिंग कार्ड्स की मदद से आप कार्ड्स में तरह-तरह के शेप्स भी जोड़ सकती हैं, जो देखने में वाकई काफी खूबसूरत लगेंगे। तो आप अपनी पसंद के हिसाब से क्विलिंग पेपर के कलर चुनकर ग्रीटिंग कार्ड तैयार कर सकती हैं, आइए आपको बताते हैं कार्ड्स बनाने का आसान तरीका।
इन आसान स्टेप्स के साथ आपका क्विलिंग पेपर ग्रीटिंग कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा, जो देखने में काफी खूबसूरत और खास लगेगा।
इसे भी पढ़ें-Happy New Year: अगर नहीं है कोई प्लान तो घर रहकर ऐसे मनाएं अपना नया साल, फैमिली के साथ करें धमाल
अगर आपको कढ़ाई बुनाई करने का शौक है तो आप इस तरह के यूनिक कार्ड को भी नए साल के मौके पर तैयार कर सकती हैं। बता दें कि इन्हें बनाने के लिए आपको थोड़ी बहुत कड़ाई तो जरूर आनी चाहिए, तो आइए जानते हैं एमब्रॉइडेड ग्रीटिंग कार्ड बनाने का आसान तरीका।
इन आसान तरीकों से आपका एंब्रॉयडरी कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- amazon.com, auntannie.com, shopify.com, imimg.com and loulou.to
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।