पौष्टिक ड्राई फ्रूट्स में से एक अखरोट शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसमें कई हेल्दी फैट, विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं। यही कारण है कि लोग इसे अच्छी स्वास्थ्य के लिए अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर इस अखरोट का सेवन तो लगभग सभी करते हैं। पर, इसके छिलके को लोग यूं ही कूड़ेदान में फेंक देते हैं। जानकारी के लिए बता दें, ये छिलके आपके गार्डन के लिए बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। आगे बताए गए लेख को पढ़कर आप अवश्य ही इसके छिलके को फेंकना बंद और इस्तेमाल करना शुरू कर देंगी। तो चलिए इसी के सत्य जाने हैं कि आखिर ये अखरोट आपके पौधों के लिए कैसे उपयोगी हैं। साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि अखरोट के छिलके को जलाने से क्या होता है।
अब आप यह सोचकर परेशान हो रही होंगी कि आखिर यह अखरोट के छिलके पौधों के लिए उपयोगी कैसे हो सकते हैं और इसे किस तरीके से गार्डन में इस्तेमाल किया जा सकता है। हम आपको बता दें, इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बस अखरोट के छिलकों को एक जगह जमा कर लेना है। इसके बाद एक कटोरी में फॉइल पेपर लगाकर सारे छिलकों को उसमें डाल लेना है। अब इस कटोरी में एक चम्मच अल्कोहल डालें। इसके बाद लाइटर या माचिस की मदद से उन छिलकों को सावधानी से जला दें। कुछ देर बाद जब यह छिलके पूरी तरह जल जाएं तो वे राख में बदल जाएंगे। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद इसे थोड़ा सा क्रश करके पाउडर की तरह बना दें। बस फिर क्या, अखरोट के जले हुए छिलके से आपके पौधों के लिए प्राकृतिक और ऑर्गेनिक खाद तैयार है। अब आप इसे उर्वरक के तौर पर कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- घर में पड़ी जूट की रस्सी को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज
खाद फलों और फूलों की गुणवत्ता में सुधार लाता है यह फसल की गुणवत्ता और उपज को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही, फसल की प्रतिरोधक क्षमता को भी बूस्ट करने में कारगर होता है। खाद के कारण ही फसलों में पोषक तत्वों की उपलब्धता होती है और पौधों को सूखने से बचाने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- घर में पड़ी बोरियों का बगीचे में करें ऐसे इस्तेमाल,नहीं पडे़गा फेंकना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Unsplash, Pixabay
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।