किचन में अगर किसी चीज को साफ करना सबसे गन्दा लगता है तो वह है सिंक। दरअसल, हमारे किचन के सिंक में बहुत कुछ होता है। चिकने बर्तनों से लेकर बचा हुआ खाना और रोज़मर्रा की गंदगी से सिंक जल्दी ही बदबूदार या जाम हो सकता है। ऐसे में उसे साफ करना काफी झंझट भरा हो सकता है। लेकिन अगर आपको इसे साफ और अनक्लॉग रखने का एक आसान और बिना झंझट वाला तरीका मिल जाए, तो कैसा हो। जी हां, आप ऐसा कर सकती हैं और वह भी आइस क्यूब की मदद से।
गर्मियों में हम सभी आइस क्यूब का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में आप खुद ही घर परसिंक क्लीनर्स आइस क्यूब बना सकती है। ये आइस क्यूब नेचुरल क्लीनिंग पावर से भरे होते हैं। जैसे ही ये पिघलते हैं, सिंक की सफाई करने लगते हैं। ये ग्रीस हटाने से लेकर बदबू मिटाने में मदद करते हैं और इसके लिए आपको अपने हाथों को गंदा करने की भी जरूरत महसूस नहीं होती है। इतना ही नहीं, इस तरीके को अपनाकर आप अपने किचन सिंक को बिना हार्श केमिकल्स के भी साफ रख सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही सिंक क्लीनर्स आइस क्यूब बनाने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
बेकिंग सोडा और विनेगर आइस क्यूब
जब ये क्यूब्स सिंक में डाले जाते हैं, तो बेकिंग सोडा गंदगी को साफ करता है, और विनेगर चिकनाई हटाकर बदबू दूर करता है। चूंकि आइस क्यूब पिघलती है, जिससे उसकी क्लीनिंग पावर धीरे-धीरे रिलीज होती है और सिंक अच्छी तरह साफ होता है।
कैसे बनाएं-
- एक कटोरे में आधा कप बेकिंग सोडा और आधा कप विनेगर मिलाएं।
- इस मिश्रण को आइस क्यूब ट्रे में डालें।
- रातभर फ्रीजर में जमने दें।
- अगली सुबह दो-तीन आइस क्यूब सिंक में डालें।
- इस पर गर्म पानी डालें और आइस क्यूब को धीरे-धीरे पिघलने दें।
साइट्रस पील और विनेगर आइस क्यूब
जहां विनेगर सिंक में तेल को हटाता है और दुर्गंध को दूर करता है, वहीं खट्टे फलों के छिलके नेचुरल ऑयल छोड़ते हैं जो नाली को ताज़ा करते हैं। यह एक नेचुरल डिओडराइज़र और डिग्रीज़र की तरह काम करता है।
कैसे बनाएं-
- संतरे या नींबू के छिलके इकट्ठा करें और उन्हें आइस क्यूब ट्रे में रखें।
- छिलकों पर व्हाइट विनेगर डालें जब तक कि वे पूरी तरह से न भर जाएं।
- इसे अच्छी तरह जमने दें।
- अब आप दो-तीन आइस क्यूब सिंक में डालें।
- इस पर गर्म पानी डालें और आइस क्यूब को धीरे-धीरे पिघलने दें।
- आप देखेंगे कि सिंक भी साफ हो रहा है।
- जरूरत पड़ने पर कुछ आइस क्यूब का इस्तेमाल और करें।
कॉफी ग्राउंड आइस क्यूब
कॉफी ग्राउंड्स का दानेदार टेक्सचर पाइप के अंदर जमी गंदगी को साफ करता है और फंसे हुए खाने के टुकड़ों को हटाने में मदद करता है। साथ ही, ये बदबू को भी सोख लेते हैं, जिससे सिंक में से अजीब सी स्मेल भी नहीं आती है।
कैसे बनाएं-
- इस्तेमाल किए गए कॉफी ग्राउंड्स को आधा कप पानी में मिलाएं।
- इस मिश्रण को आइस क्यूब ट्रे में डालें और फ्रीज करें।
- 1-2 आइस क्यूब्स को सिंक के ड्रेन में डालें।
- उन पर गरम पानी डालें जब तक वे पूरी तरह पिघल न जाएं।
- आप हफ्ते में एक बार इस प्रोसेस को दोहराएं, ताकि आपका सिंक साफ रहे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों