घर की असली शोभा दीवारों से ही होती है। यही कारण है कि हम पेंट करवाते वक्त रंगों का चुनाव बहुत सोच समझ करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी एक समय के बाद दीवारें जरूरत से ज्यादा गंदी हो जाती हैं। खासतौर पर सफेद रंग। सफेद रंग की दीवारें अच्छी तो लगती हैं लेकिन गंदी भी हो जाती हैं। इस आर्टिकल में जाने कि आप इन दीवारों को घर पर ही कैसे साफ कर सकते हैं।
साबुन का पानी करें यूज
अगर आपके घर की दीवारें हल्की काली हो रही हैं तो आपके लिए साबुन का पानी बेस्ट है। आपको बस स्प्रे बोतल में पानी और आधा चम्मच डिटर्जेंट डालना है। अब दीवार पर लिक्विड स्प्रे करें और गीले कपड़े से रब करें। इसी ट्रिक को लगातार 3 से 4 बार दोहराने पर आप देखेंगे कि दिवार बिल्कुल साफ हो गई है। अब सूखे कपड़े की मदद से दीवार को दोबारा साफ करें और सुंदर दीवार पाएं।
डिश वॉश करें यूज
बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल होने वाला डिश वॉश भी आप गंदी दीवारों को साफ करने के लिए यूज कर सकते हैं। पानी में डिश वॉश की कुछ बूंदे डालें। पानी में झाग बनने के बाद उसे स्पोंज पर स्प्रे करें और दीवारों पर रब करें। ऐसा करने से दीवारें बहुत अच्छे से साफ हो जाती हैं।
दीवारों पर लगे जिद्दी दाग कैसे हटाएं?
दीवारों पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए आपको बेकिंग सोडा और सिरका यूज करना चाहिए। ध्यान रहे कि आप ज्यादा सिरका यूज ना करें। इससे पेंट को नुकसान पहुंचता है। पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और 2 चम्मच सिरका। इस लिक्विड को दीवार पर स्प्रे करें और लगातार रब करते हैं। ऐसा करने पर दाग बिल्कुल हल्का और साफ हो जाता है।
रखें इस बात ध्यान
अगर आपका पेंट वॉशेबल नहीं है कि आप कम से कम लिक्विड लगाएं। ज्यादा लिक्विड लगाते ही पेंट उतरने लग जाता है और पहले से भी खराब दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों