गुलमोहर के फूलों से घर पर इस तरह बनाएं नेचुरल रूम फ्रेशनर स्प्रे

अगर आप भी घर पर नेचुरल रूप से तैयार रूम फ्रेशनर स्प्रे बनाना चाहती हैं, तो गुलमोहर के फूलों से आसानी से बना सकती हैं।

 

tips to make gulmohar flower room freshener spray

हमारे आसपास ऐसे कई फूल होते हैं, जो सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि रूम को फ्रेश रखने के लिए भी उनका इस्तेमाल किया जाता है। जैसे-गुलाब का फूल, चमेली का फूल, गेंदा का फूल आदि हजारों फूल हैं जिनका उपयोग आज भी रूम को फ्रेश रखने के लिए किया जाता है। इन्हीं हजारों फूलों में से एक है गुलमोहर का फूल। साधारण दिखाई देने वाले गुलमोहर के फूल पूजा-पाठ में इस्तेमाल तो होते ही है लेकिन, इसके अलावा इसके इस्तेमाल से घर को भी आप फ्रेश रख सकती हैं।

जी हां, आज इस लेख में हम आपको गुलमोहर फूल से तैयार नेचुरल रूम फ्रेशनर स्प्रे के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। इस स्प्रे से आपको कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। एक तरह से सस्ता और बेस्ट घरेलू रूम फ्रेशनर का काम कर सकता है, तो आइए जानते हैं।

बाथरूम से लेकर लिविंग रूम को रखें फ्रेश

gulmohar flower room freshener spray

अच्छा! अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि घर के किस हिस्से से सबसे अधिक बदबू आती है, तो आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद आपका जवाब होगा 'बाथरूम'। इसके अलावा अगर आपसे ये पूछा जाए कि घर में सबसे अधिक लोग एक साथ कहां बैठते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? शायद आपका जवाब 'लिविंग रूम' होगा। फिर ऐसे में इन दोनों ही जगहों को फ्रेश रखना बहुत ज़रूरी है क्योंकि, एक जगह से गंदी बदबू आती और दूसरी कई सारे मेहमान भी बैठते हैं।

ऐसे में घर पर तैयार गुलमोहर फूल का नेचुरल स्प्रे आपकी मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से एक नहीं बल्कि कई घंटों तक बाथरूम से लेकर लिविंग रूम तक फ्रेश रहता है। इसके इस्तेमाल से बाथरूम में मौजूद छोटे-छोटे कीड़े भी भाग खड़े होते हैं। बरसाती कीड़े भी भाग जाएंगे

इसे भी पढ़ें:किचन में वुडेन पर लगी सनमाइका हो गई है चिपचिपी, तो इन ट्रिक्स से चुटकियों में करें साफ

स्प्रे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

how to make gulmohar flower room freshener spray at home

  • गुलमोहर के फूल- 3 कप
  • स्प्रे बोतल-1
  • लैवेंडर ऑयल-1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा-1 चम्मच
  • पानी-1/2 लीटर

स्प्रे बनाने का तरीका

make gulmohar flower room freshener spray

  • सबसे पहले आप गुलमोहर के फूलों को अच्छे से साफ कर लें और पंखुड़ियों को अलग कर लें।
  • पंखुड़ियों को अलग करने के बाद इसे जार में डालें और साथ में एक से दो कप पानी और बेकिंग सोडा भी डालकर पीस लीजिए।
  • इसके बाद इस मिश्रण को छानकर स्प्रे बोतल में भर लीजिए।
  • अब इस स्प्रे बोतल में लैवेंडर ऑयल और अतिरिक्त पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें ताकि सभी सामग्री मिल जाए।

इस तरह करें इस्तेमाल

how to make gulmohar flower room freshener spray inside

  • तैयार गुलमोहर स्प्रे का छिड़काव बाथरूम, लिविंग रूम आदि जगहों पर कर दीजिए। इससे आपका घर महक उठेगा।
  • गुलमोहर स्प्रे का छिड़काव आप स्टोर रूम की बदबू को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • मिश्रण में रुई भिगोकर कपड़ों को फ्रेश रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके अलावा कार को फ्रेश रखने के लिए भी इस स्प्रे का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकती हैं।
  • आपको बता दें कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल छोटे-छोटे कीड़ों को भगाने में भी मदद कर सकता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@freepik,sutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP