ग्रेनाइट फ्लोर की क्लीनिंग के लिए बनाएं यह क्लीनर

अगर आप अपने घर के ग्रेनाइट सरफेस को चमकाना चाहती हैं तो घर पर ही यह होममेड क्लीनर तैयार कर सकती हैं। 

floor cleaner hacks

आजकल घरों में ग्रेनाइट काउंटरटॉप्स व फ्लोरिंग का चलन काफी बढ़ गया है। यह देखने में जितने अच्छे लगते हैं, उतने ही मजबूत भी होते हैं। हालांकि, ग्रेनाइट सरफेस की ठीक से साफ-सफाई व रख-रखाव करना बेहद आवश्यक होता है, अन्यथा ग्रेनाइट तेल, पानी, शराब और अन्य तरल पदार्थों को सोख लेता है, जो इसे फीका कर सकते हैं। ऐसे में समय के साथ ग्रेनाइट सरफेस समय के साथ अजीब सा नजर आने लगता है।

यूं तो ग्रेनाइट काउंटरटॉप्स आदि की क्लीनिंग के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं, लेकिन यह काफी महंगे होते हैं और इसलिए इन्हें खरीदने के चक्कर में आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर में एक क्लीनर तैयार करें। नेचुरल चीजों की मदद से बनने वाला यह ग्रेनाइट सरफेस क्लीनर ना केवल आपके घर की क्लीनिंग में मदद करेगा, बल्कि यह आर्गेनिक और कम बजट में भी होगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ग्रेनाइट सरफेस क्लीनर बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

ऐसे बनाएं ग्रेनाइट सरफेस क्लीनर

Homemade Granite Cleaner

ग्रेनाइट सरफेस क्लीनर बनाने के लिए आपको महज दो-तीन चीजों की जरूरत होगी और आप इसे केवल दो मिनट में बनाकर तैयार कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 1 कप पानी
  • 1 कप रबिंग अल्कोहल
  • 1/4 चम्मच लिक्विड डिश सोप
  • एसेंशियल ऑयल की 5-7 बूंदे
  • स्प्रे बोतल

क्लीनर बनाने का तरीका

how to make cleaner for granite floor

  • सबसे पहले एक कप पानी में 1 कप रबिंग अल्कोहल मिलाएं।
  • अब इसमें 1/4 चम्मच लिक्विड डिश सोप और अपनी पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें और स्प्रे बोतल में डालें।
  • ग्रेनाइट सतहों को नम होने तक स्प्रे करें, फिर एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें।
  • कीटाणुरहित करने के लिए, सतह पर फिर से स्प्रे करें और 5 मिनट प्रतीक्षा करें, फिर एक साफ कपड़े से पोंछ लें।
  • आप हर बार इसी तरह इस क्लीनर को इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

ways to make cleaner for granite floor

  • जब आप घर पर ग्रेनाइट सरफेस क्लीनर बना रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। मसलन-
  • ग्रेनाइट सरफेस क्लीनर बनाते समय कठोर या अम्लीय क्लीनिंग प्रोडक्ट जैसे सिरका, साइट्रिक एसिड, नींबू का रस, अमोनिया, ब्लीच या हाइड्रोजन पेरोक्साइड आदि से बचें। यह ग्रेनाइट सरफेस को नुकसान पहुंचाते हैं।
  • वहीं ग्रेनाइट सरफेस की क्लीनिंग करते हुए मैजिक इरेज़र, स्कॉच पैड और मेलामाइन स्पंज जैसे स्क्रबर का इस्तेमाल करने बचें। यह भी ग्रेनाइट की फिनिश पर विपरीत प्रभाव डालते हैं। हमेशा किसी साफ कपड़े या माइक्रोफाइबर कपड़े का ही इस्तेमाल करें।
  • आप लिक्विड सोप की जगह कैस्टाइल सोप भी इस्तेमाल ना करें, क्योंकि यह ऑयल बेस्ड होता है और इसलिए जब इससे क्लीनिंग की जाती है तो यह एक पतली सी लेयर छोड़ देगा। इसलिए इसे अवॉयड करना ही अच्छा माना जाता है। हालांकि, अगर आप इसे इस्तेमाल करना ही चाहते हैं तो ऐसे में एक साफ व नम कपड़े से उस एरिया को अच्छी तरह साफ करें।

नोट- यह होममेड ग्रेनाइट सरफेस क्लीनर किसी भी प्राकृतिक पत्थर की सतह के लिए सुरक्षित है। जिसमें मार्बल और क्वार्ट्ज शामिल हैं। ध्यान रखें कि आप लकड़ी या नरम प्लास्टिक पर इसे ओवरस्प्रे न करें, क्योंकि इसमें मौजूद रबिंग अल्कोहल इन्हें नुकसान पहुंचा सकता है।

तो अब आप ग्रेनाइट सरफेस को इस क्लीनर की मदद से साफ करें और अपने घर को हमेशा ही चमचमाता हुआ दिखाएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP