आजकल घरों में ग्रेनाइट काउंटरटॉप्स व फ्लोरिंग का चलन काफी बढ़ गया है। यह देखने में जितने अच्छे लगते हैं, उतने ही मजबूत भी होते हैं। हालांकि, ग्रेनाइट सरफेस की ठीक से साफ-सफाई व रख-रखाव करना बेहद आवश्यक होता है, अन्यथा ग्रेनाइट तेल, पानी, शराब और अन्य तरल पदार्थों को सोख लेता है, जो इसे फीका कर सकते हैं। ऐसे में समय के साथ ग्रेनाइट सरफेस समय के साथ अजीब सा नजर आने लगता है।
यूं तो ग्रेनाइट काउंटरटॉप्स आदि की क्लीनिंग के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं, लेकिन यह काफी महंगे होते हैं और इसलिए इन्हें खरीदने के चक्कर में आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर में एक क्लीनर तैयार करें। नेचुरल चीजों की मदद से बनने वाला यह ग्रेनाइट सरफेस क्लीनर ना केवल आपके घर की क्लीनिंग में मदद करेगा, बल्कि यह आर्गेनिक और कम बजट में भी होगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ग्रेनाइट सरफेस क्लीनर बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-
ग्रेनाइट सरफेस क्लीनर बनाने के लिए आपको महज दो-तीन चीजों की जरूरत होगी और आप इसे केवल दो मिनट में बनाकर तैयार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-गर्मियों में घर साफ रखने के आसान क्लीनिंग हैक्स
इसे भी पढ़ें-घर की सफाई में काम आएंगे ये 'क्विक और सेफ' क्लीनिंग हैक्स, आप भी करें ट्राई
नोट- यह होममेड ग्रेनाइट सरफेस क्लीनर किसी भी प्राकृतिक पत्थर की सतह के लिए सुरक्षित है। जिसमें मार्बल और क्वार्ट्ज शामिल हैं। ध्यान रखें कि आप लकड़ी या नरम प्लास्टिक पर इसे ओवरस्प्रे न करें, क्योंकि इसमें मौजूद रबिंग अल्कोहल इन्हें नुकसान पहुंचा सकता है।
तो अब आप ग्रेनाइट सरफेस को इस क्लीनर की मदद से साफ करें और अपने घर को हमेशा ही चमचमाता हुआ दिखाएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।