Home Decoration: हर कोई चाहते हैं कि उनका घर एक आलिशान बंगले की तरह हो। हालांकि प्रैक्टिकली यह जरूरी नहीं कि हम में से सबको बड़ा आशियाना ही मिले। कई बार हमें छोटे घर में भी खुद को एडजस्ट करना पड़ता है। समस्या तब आती है जब कमरे के साइज से ज्यादा हमारे पास सामान होते हैं। ऐसे में घर में रखने की जगह भी कम पड़ जाती है। हालांकि, अगर आप अपने कमरे की साइज के अनुसार, घर को व्यवस्थित रखेंगे तो वे ज्यादा बड़े लग सकते हैं। दरअसल, आज यहां हम आपकी इसी समस्या का हल लेकर आए हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे रोचक टिप्स बताएंगे, जिसे आजमाकर आप अपने छोटे से घर को बड़ा दिखा सकते हैं।
स्मार्ट और कंपैक्ट फर्नीचर
अगर आपके घर में स्पेस की कमी है, तो आप कंपैक्ट फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, फ्लैट्स और घरों में आजकल काफी कम स्पेस होते हैं। ऐसे में आपके फर्नीचर और बेड का चुनाव आपको काफी सोच समझ कर करना चाहिए। हालांकि आप चाहें, तो सोफा कम बेड वाले फर्नीचर को भी अपने घर में जगह दे सकती हैं। इसको जब चाहें आप फोल्ड करके सोफा की तरह रख सकती हैं। इससे घर रुम में जगह भी काफी हद तक दिखेगा। वहीं, जब सोने का मन हो तो आप उस सोफे को ओपन करके बेड की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
छोटा और गोल फर्नीचर
अपने कमरों को अगर आप बड़ा दिखाना चाहती हैं, तो आपको ऐसे फर्नीचर का चुनाव करना चाहिए, जो कम स्पेस लेते हों। अगर आप बड़े-बड़े टेबल और चेयर का इस्तेमाल करेंगी, तो यह काफी ज्यादा स्थान घेरेंगे और कमरा भी एकदम भरा-भरा सा दिखेगा। इसके लिए आपको छोटा और गोल चेयर खरीदना चाहिए। यह दिखने में भी बेहद खुबसूरत लगेंगे और आपके घर में जगह भी खाली-खाली नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें-फर्नीचर से जुड़े इन वास्तु टिप्स को फॉलो करने से घर में रहेगी सुख-शांति और समृद्धि
मिरर्स और वॉल आर्ट
घर को बड़ा और खूबसूरत दिखाने में कमरे के दीवारों का अहम रोल होता है। ऐसे में, आप चाहें तो अपने अपने वॉल पर कुछ डिजाइन लगवा सकती हैं। इसके लिए मिरर वाले वॉल आर्ट काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। दरअसल, मिरर जैसी चीजें आपके स्पेस को बड़ा और खुला महसूस करने में आपकी मदद करते हैं।(बेडरूम को नया लुक देने के लिए टिप्स)
इसे भी पढ़ें-इन ट्रिक्स और टिप्स से आपका छोटा बेडरूम भी दिखेगा बड़ा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों