How to Learn Excel:आजकल चाहे आप किसी भी फील्ड में काम करें आपको एक्सेल की जानकारी जरूर होनी चाहिए। नौकरी के साथ-साथ पर्सनल डिटेल्स को भी एक्सेल में संभाल कर रखा जा सकता है। बता दें कि एक्सेल जैसे स्किल्स ऐड करने पर रिज्यूमे बहुत स्ट्रांग बनता है। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे घर पर बिना किसी खर्च के एक्सेल सीख सकते हैं।
एक्सेल के ऑनलाइन कोर्स
इंटरनेट पर एक्सेल से जुड़े कई सारे कोर्स मौजूद हैं। इन कोर्स को आप घर बैठे-बैठे ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर में से एक चीज होनी चाहिए। दरअसल फोन से आप एक्सेल की जानकारी तो ले लेंगे, मगर सीख नहीं पाएंगे। ऐसा करने से जब आप प्रैक्टिस करने बैठेंगे तो सार प्रोसेस भूल जाएंगे। यूडेमी जैसे प्लेटफॉर्म पर एक्सेल के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं।
यूटट्ब से सीखें एक्सेल
आजकल यूट्यूब पर ढेर सारे कोचिंग और लर्निंग प्लेटफॉर्म ऐसे हैं, जहां बिल्कुल मुफ्त में जानकारी दी जाती है। आप यूट्यूब से एक्सेल भी सीख सकते हैं। एक्सेल सीखने के लिए आपको बस रोजाना एक वीडियो देखते हुए पूरी सीरीज को कंपलीट करना होगा। इससे आपको एक्सेल के बारे में जानने के लिए बहुत कुछ मिलेगा।
प्रैक्टीस है जरूरी
एक्सेल सीखने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि आप रोजाना प्रैक्टिस करें। इससे आप जो सीख पा रहे हैं, उसे खुद भी कर पाएंगे। ऐसा करने से हमें लंबे समय तक याद रहता है। कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा डेटा निकालकर उसे खुद एक्सेल पर समझने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ेंःUpskill: दुनिया के इन देशों में फ्री में होती है पढ़ाई, जाने से पहले जान लें कुछ खास नियम
इस ट्रिक से आप बिना किसी खर्च के स्किल्ड बनेंगे और नौकरी मिलने की संभावना बड़ेगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों