5 psychological questions to ask someone: क्या आप पहली बार किसी से मिलती हैं, तो समझ जाती हैं कि व्यक्ति की पर्सनैलिटी कैसी है? या फिर महीनों साथ रहने के बाद भी आपको किसी व्यक्ति की पर्सनैलिटी समझ नहीं आ रही है और वह किसी रहस्य जैसा लगता है। तो आज आपका कंफ्यूजन दूर कर देते हैं। पर्सनैलिटी किसी जादुई किताब की तरह होती है, जिसके कुछ पन्ने खुले होते हैं और कुछ हमेशा दबे ही रहते हैं। जी हां, हर शख्स के अंदर एक छिपा शख्स होता है, जिसे वह बाहर निकालना पसंद नहीं करता है। लेकिन, यही छिपा शख्स ही उसकी असली पहचान होती है। इसे आप आसान भाषा में एक मुहावरे के साथ समझ सकती हैं कि दिखाने के दांत कुछ और खाने के कुछ और।
इस मुहावरे के साथ आपके मन में सवाल आ सकता है कि क्या किसी की असली पर्सनैलिटी कभी बाहर नहीं आती? तो इसका जवाब है कि पर्सनैलिटी टेस्ट की मदद से आसानी से किसी भी व्यक्ति के छिपे नेचर या असली व्यक्तित्व को बाहर लाया जा सकता है। अब आप सोच रही होंगी कि यह पर्सनैलिटी टेस्ट में ऐसा क्या होता है जिससे किसी की असलियत पता लगाई जा सकती है। तो यहां हम क्लियर कर दें कि पर्सनैलिटी टेस्ट में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो किसी के स्वभाव, सोच, प्रॉयरिटी और इरादों की झलक दिखा देते हैं। यह किसी तरह का मनोवैज्ञानिक टेस्ट नहीं होता, न ही कोई लंबी बातचीत। बस कुछ आसान सवाल और उनके जवाब से पर्सनैलिटी के राज खुलकर सामने आने लगते हैं।
इस सवाल से आप जान सकती हैं कि व्यक्ति अपना जीवन किस तरह से देखता है और उसकी प्रॉयरिटी क्या-क्या है। साथ ही जवाब में आपको व्यक्ति की लाइफ के स्ट्रगल, ह्यूमर और रोमांस की झलक भी मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: देर रात जागना है पसंद या सुबह जल्दी उठ जाती हैं? इस एक सवाल का जवाब खोल सकता है आपकी पर्सनैलिटी के राज, जानें कैसे
यह सवाल व्यक्ति के अंदर की छिपी असली शख्सियत को बाहर ला सकता है। क्योंकि, इस सवाल के जवाब से आप व्यक्ति की छिपी इच्छाओं, डर या बदले की भावना है या नहीं, इस बारे में भी पता लगा सकती हैं। अगर व्यक्ति सवाल के जवाब में किसी के घर में घुसकर गलत करने या बैंक में चोरी जैसी इच्छाएं रखता है तो यह उसका अग्रेसिव नेचर या इच्छाओं को पूरा करने की लालसा दिखाता है।
इस सवाल का जवाब बता सकता है कि व्यक्ति के अंदर छिपा इंसान मासूम है या किसी दर्द से गुजर रहा है। क्योंकि, इस सवाल के जवाब में व्यक्ति बचपन की कोई कहानी या मासूमियत का जिक्र कर सकता है जो उसकी पर्सनैलिटी का राज खोलने के लिए काफी है।
रंग व्यक्ति की छिपी पहचान बता सकते हैं। क्योंकि, यह फीलिंग्स और मूड का प्रतीक माने जाते हैं। रंगों की च्वाइस बताती है कि व्यक्ति अपनी जिंदगी को किस तरह देखता है। अगर वह काला या डार्क रंग चुनता है तो हो सकता है कि वह किसी चीज को छिपा रहा हो या फिर अपने आपको छिपाकर रखना चाहता हो। वहीं, लाल या गुलाबी रंग जैसा वाइब्रेंट कलर पसंद करने वाले खुशनुमा माहौल पसंद करने वाले हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: खुद से पूछें इन 5 सवालों के जवाब, आपके सामने खुल जाएंगे पर्सनैलिटी के राज
इस सवाल का जवाब व्यक्ति के मन में क्या छिपा है वो खोलकर रख सकता है। हो सकता है कि व्यक्ति जवाब में ऐसा कुछ बता दे जिससे उसके मन में किसी के लिए शक या जिज्ञासा है तो वह पता लग सकता है। इतना ही नहीं, इससे यह भी पता चल सकता है कि व्यक्ति की सोच कितनी गहरी है और वह कितना नेगेटिव या पॉजिटिव सोचता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and shutterstock
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।