जिस तरह ठंड के मौसम में हम सभी को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह प्लांट्स का भी अधिक ख्याल रखना चाहिए। यह एक ऐसा मौसम है, जब तापमान बहुत कम हो जाता है। हालांकि, अगर लंबे समय तक तापमान बहुत कम रहता है तो इससे पौधों का जीवित रहना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप पौधों में गर्मी पैदा करने की कोशिश करें, जिसके कारण उन्हें फलने-फूलने में मदद मिले।
हो सकता है कि आप भी अक्सर ठंड के मौसम में अपने पौधों को मुरझाते हुए देखती हों। ऐसे में आपको समझ में नहीं आता होगा कि आप क्या करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ठंड के मौसम में भी अपने प्लांट की गर्माहट बनाए रख सकती हैं-
कंटेनर को करें कवर
यह एक आसान तरीका है ठंड के मौसम में प्लांट की केयर करने का। बेहतर होगा कि आप एक थिक फैब्रिक या फिर बबल रैप की मदद से कंटनेर को अच्छी तरह कवर करें। आप चाहें तो इसके लिए पुराने और गर्म कंबलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। हालांकि, जब आप कंटेनर को कवर करें तो यह सुनिश्चित करें कि अच्छी तरह हवादार हों और उन्हें इनडायरेक्ट लाइट भी अवश्य मिले। आपको शायद पता ना हो, लेकिन जब पॉट के निचले हिस्से को अच्छी तरह से लपेटा जाता है तो इससे जड़ों को वह सारी गर्मी मिल पाती है, जिसकी उन्हें जरूरत है।
घर के अंदर रखें प्लांट्स
यह भी एक आसान तरीका है, जो आपके प्लांट्स को बहुत अधिक ठंड से बचाने में मददगार है। जब बाहर मौसम बहुत अधिक ठंडा होता है और ठंडी हवाएं चल रही होती हैं तो ऐसे में आप कुछ समय के लिए अपने प्लांट्स को घर के अंदर रखें। घर के अंदर का तापमान बाहर ही अपेक्षा गर्म होता है, जिससे पौधों को गर्माहट बनाए रखने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें-सर्दियों में पौधों को ऐसे करें तैयार हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन
एक स्पेक्ट्रम लैंप का करें इस्तेमाल
कई बार बहुत अधिक ठंड होने के कारण पौधों को शॉक लग सकता है। ऐसे में उन्हें इस शॉक से बचाने के लिए और उनमें गर्माहट बनाए रखने के लिए एक स्पेक्ट्रम लैंप का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप पौधों को ठंड के मौसम में गर्म और सुरक्षित रखने के लिए लाल और नीली रोशनी वाला एक स्पेक्ट्रम लैंप चुनें।
ग्रीनहाउस में रखें प्लांट्स
अगर आपको गार्डनिंग का काफी शौक है तो ऐसे में घर में एक छोटा सा ग्रीनहाउस बनाना यकीनन एक अच्छा विचार है। खासतौर से, ठंड के मौसम में पौधों को ग्रीनहाउस में रखें। यह ना केवल उन्हें हार्श मौसम में ठंड से बचाता है, बल्कि एक माइक्रो एनवायरमेंट भी क्रिएट करता है, जिससे वे अन्य पौधों के साथ गर्म रहते हैं।(इंडोर गार्डनिंग टिप्स)
मल्च लेयरिंग का करें इस्तेमाल
ठंड के मौसम में पौधे की केयर करने के लिए मल्च की लेयर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मल्चिंग मिट्टी की सतह को इन्सुलेट करता है, इस प्रकार उन्हें गर्म रखता है। यह नमी बनाए रखने में भी मदद करता है। आप अपने पौधों के चारों ओर 2-3 इंच देवदार की छाल या सूखी पत्तियों की परत बिछाएं। यह मिट्टी के लिए फायदेमंद सूक्ष्म जीवों को भोजन प्रदान करने में मदद करेगा।(पौधे की देखभाल कैसे करें)
इसे भी पढ़ें-Expert Tips:सर्दियों में पेड़-पौधों को कैसे दें पानी
तो अब आप भी इन हैक्स को अपनाएं और ठंड के मौसम में अपने प्लांट्स की बेहतर केयर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों