Best Method To Iron T-Shirts: इन दिनों ग्राफिक डिजाइन वाले कपड़ों का काफी ट्रेंड है। आजकल यंगस्टर्स ग्राफिक्स वाली टी-शर्ट, हुडी और जींस पहनना बहुत पसंद करते हैं। ये कपड़े देखने में जितने कूल लगते हैं, इनका रखरखाव और इन्हें प्रेस करना उतना ही मुश्किल लगता है। अगर इन कपड़ों को प्रेस करते हुए छोटी सी भी गलती हो गई, तो कपड़ा खराब हो सकता है। प्रिंट खराब होते ही पूरा कपड़ा बेकार हो जाता है।
यही वजह है कि लोग डिजाइनर कपड़ों को प्रेस करते हुए बहुत डरते हैं। फेवरेट ग्राफिक डिजाइन वाली टी-शर्ट या हुड प्रेस करते हुए, यही ख्याल आता है कि कहीं प्रिंट खराब ना हो जाए या उसमें क्रैक्स ना आ जाए। अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसे 3 आसान ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने ग्राफिक प्रिंट कपड़ों को आसानी से प्रेस कर सकते हैं।
फ्रिज में रखें
फ्रीज वाली ट्रिक आपको सुनने में थोड़ी अटपटी लग सकती है, लेकिन इस आसान ट्रिक की मदद से आप अपनी टी-शर्ट के प्रिंट को खराब होने से बचा सकते हैं। फ्रिज में ऐसे कपड़ों को रखने पर प्रिंट ठंडा और कड़क हो जाता है। इसके बाद, जब आप इसे प्रेस करेंगे, तो प्रिट पिघलेगा नहीं। ऐसे में अपने ग्राफिक प्रिंट कपड़े को 15 से 20 मिनट के लिए फ्रिज में रखें और बाद में इसे प्रेस कर लें। हालांकि, इसे डायरेक्ट प्रेस ना करें। बीच में एक कॉटन का कपड़ा रखें।
फॉयल पेपर आएगा काम
ग्राफिक्स वाले कपड़ों को प्रेस करने में फॉयल पेपर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए कपड़े को अच्छे से एक जगह पर बिछा लें। अब एक फॉयल पेपर का बड़ा टुकड़ा लेकर उसे प्रेस पर लपेट लें। प्रेस को अच्छे से गरम करें और इससे कपड़ों पर आयरन करना शुरू करें।
इस बेहतरीन ट्रिक से आपके कपड़े का एक भी प्रिंट ना जलेगा और ना ही पिघलेगा। इस ट्रिक से आप महंगे से महंगे आउटफिट्स को आसानी से बना जलाए प्रेस कर सकते हैं।
अखबार का इस्तेमाल करें
अगर आप जल्दी में हैं और आपके पास प्रिंट वाले कपड़े प्रेस करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल नहीं है, तो इस कंडीशन में आप अखबार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ग्राफिक डिजाइन पर अखबार की 2 लेयर बिछाएं और प्रेस को गरम करके कपड़े पर आयरन करें। इससे प्रेस डायरेक्ट प्रिंट के संपर्क में नहीं आएगी और कपड़ा भी खराब नहीं होगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों