herzindagi
How to Increase Lemon Plant Yield in Rainy Season

गुच्छे में उगाना चाहती हैं नींबू? वक्त रहते जड़ के पास डालें 10 रुपये वाली यह चीज...नहीं पड़ेगी बाजार से लाने की जरूरत

How to Increase Lemon Plant Yield in Rainy Season: बारिश के दिनों में नींबू के पौधे पर खूब फल और फूल खिलते हैं, लेकिन इसके बाद भी आपके गार्डन में सन्नाटा छाया है, तो आज हम आपको माली की एक सीक्रेट ट्रिक बताएंगे। नींबू के पौधे में 10 रुपये वाली चीज डालकर आप गुच्छे भरकर नींबू उगा सकते हैं। आइए जानें, नींबू के पौधे पर फल ना आए, तो कौन-सी खाद डालें? 
Editorial
Updated:- 2025-07-18, 15:48 IST

How do You Increase Lemon Yield: नींबू को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। कुछ लोग तो रोजाना सुबह उठकर नींबू पानी पीना पसंद करते हैं। बाजार में बदलते मौसम के साथ नींबू के दाम भी आसमान छूने लगते हैं। ऐसे में आप अपने गार्डन में नींबू का पौधा लगा सकते हैं। अगर आपने पहले से ही नींबू का पौधा लगाया हुआ है और उसमें फल-फूल नहीं आ रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। मानसून नींबू के पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। 

मानसून में हवा में मौजूद नमी से नींबू का पौधा बहुत ही अच्छे से ग्रो कर पाता है। अगर इस मौसम में भी नींबू का पौधा अच्छे से ग्रो नहीं कर पा रहा है, तो उसे पोषण की जरूरत है। सही देखभाल के साथ बारिश के मौसम में आप एक पौधे से ही गुच्छे के गुच्छे नींबू पा सकते हैं। आइए जानें, बारिश के मौसम में नींबू के पौधे में कौन-सी खाद डालें?

यह भी देखें- नींबू के पेड़ में खूब सारे फल और फूल के लिए अपनाएं ये गार्डनिंग हैक्स

खाद बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • एक मुट्ठी पोटाश 
  • गोबर खाद
  • लकड़ी की राख
  • एप्सम सॉल्ट

सबसे पहले नींबू के पौधे की करें गुड़ाई

First of all, hoe the lemon plant

नींबू के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सबसे पहले उसकी जड़ के आसपास की मिट्टी की सही से गुड़ाई करें। साथ ही मिट्टी में मौजूद सारी खरपतवार को भी हटा लें। ध्यान रहे इस दौरान जड़ों को किसी तरह का नुकसान ना हो। गुड़ाई करने से मिट्टी में सभी पोषक तत्व अच्छे से घुल पाते हैं। 

पहले डालें पोटाश

नींबू के पौधे की गुड़ाई करने के बाद मिट्टी में एक मुट्ठी पोटाश डालें। पोटाश नींबू के पौधे के विकास में मददगार है। पौधे में पोटाश डालने से पोटेशियम की कमी दूर होती है। इससे फल और फूलों का विकास भी ज्यादा होता है। 

एप्सम सॉल्ट डालें

Add Epsom Salt

नींबू के पौधे में एप्सम सॉल्ट डालना काफी फायदेमंद होता है। एप्सम सॉल्ट को 1 लीटर पानी में डालकर मिला लें। इसे मिट्टी में डालें और पत्तों पर भी स्प्रे करें। एप्सम सॉल्ट पौधे में मैग्नीशियम की कमी को दूर करता है। इससे पत्तियां हेल्दी रहती हैं और फलों की पैदावार भी बढ़ती है। 

जरूर डालें यह ऑर्गेनिक खाद 

अब आपको मिट्टी में 2-3 मुट्ठी गोबर की खाद डालनी होगी। इससे मिट्टी उपजाऊ होगी और उसमें पोषक तत्वों की कमी दूर होगी। इसके साथ आपको 1 मुट्ठी राख भी डालनी होगी। लकड़ी की राख डालने से फलों और फूलों की पैदावार अच्छी होगी। 

यह भी देखें- Gardening Tips: गर्मियों में सूखने लगा है नींबू का पेड़, इस 5 रुपये की चीज से कुछ ही दिनों में होगा हरा-भरा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।