कहते हैं कि किसी से प्यार करना आसान है, लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल है और एक रिश्ते का सबसे मुश्किल दौर होता है पार्टनर के माता-पिता से रितश्े को मंजूरी मिलना। खासतौर से, जब आप एक-दूसरे के प्रति सीरियस हों और अपने रिश्ते को ताउम्र ऐसे ही रखना चाहते हों तो यह जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को अपने पैरेंट्स से मिलवाएं और उनकी भी इस रिश्ते के प्रति स्वीकृति लें। रिश्ते में एक समय में बाद यकीनन लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को मां से जरूर मिलवाना चाहेगा। यह सच है कि आपको हमेशा पहली नज़र में उसके परिवार की स्वीकृति नहीं मिल सकती है, लेकिन यदि आप उसकी माँ को प्रभावित करने में सक्षम हैं, तो ना सिर्फ आपको अपने बॉयफ्रेंड की मां की स्वीकृति मिलेगी, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा स्वीकार किया जाना आसान होगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बॉयफ्रेंड की मॉम को आसानी से इंप्रेस कर सकती हैं-
यह अपने बॉयफ्रेंड की मॉम का दिल जीतने का सबसे पहला व बेसिक स्टेप है। दरअसल, जब आप उनके व घर के अन्य सदस्यों के प्रति सम्मानजनक होती हैं तो इससे ना सिर्फ उन्हें अच्छा लगता है, बल्कि वह आपको भविष्य में अपनी बहू के रूप में देखती हैं। अगर आप विन्रम रहती हैं और शिष्टाचार के साथ पेश आती हैं तो इससे उन्हें यह अहसास होता है कि आप उनके लिए घर के लिए एक अच्छी बहू व एक अच्छी पत्नी साबित होंगी।
इसे जरूर पढ़ें: जब घर में हो बिना बात के झगड़े तो ऐसे दूर करें वास्तुदोष
एक महिला हमेशा यही चाहती है कि उसके बेटे की गर्लफ्रेंड या पत्नी केयरिंग स्वभाव की हो और वह हर किसी का बेहद अच्छे तरीके से ख्याल रखे। ऐसे में आप उन्हें इंप्रेस करने के लिए कुछ खास ओकेजन को हमेशा याद रखें। मसलन, बॉयफ्रेंड की मॉम का बर्थडे, उनकी मैरिज एनिवर्सरी या फिर मदर्स डे, इन खास दिनों पर उन्हें विश करना ना भूलें।
अगर संभव हो तो उनके लिए कोई तोहफा भी लेकर जाएं और आप एक छोटा सा सरप्राइज भी प्लॉन कर सकती हैं। इससे उन्हें यकीनन काफी अच्छा लगेगा। धीरे-धीरे वह आपको अपने घर का ही एक सदस्य मानने लगेंगी।
चूंकि एक बेटे का अपनी मां से एक स्पेशल बॉन्ड होता है, इसलिए उनका दिल जीतने के लिए आप अपने पार्टनर की मदद लें। मसलन, आप अपने बॉयफ्रेंड से उनकी पसंद-नापसंद के बारे में जानें और उन्हें इंप्रेस करने के लिए छोटे-छोटे कदम बढ़ाएं। इसके अलावा बॉयफ्रेंड से कहें कि वह आप दोनों (मॉम और गर्लफ्रेंड) को साथ बाहर लेकर जाए।
इससे ना सिर्फ आप दोनों के लिए एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने व आपसी बॉन्ड क्रिएट करने में मदद मिलेगी, बल्कि आपको अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी काफी कुछ नया जानने को मिलेगा। इस तरह होने वाली सास के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने से आपके बीच का रिश्ता अच्छा होगा और वह भी आपसे इंप्रेस होंगी।
किसी भी कपल्स के बीच झगड़ा ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लेकिन कभी भी अपने रिश्ते के बीच की प्रॉब्लम्स को बॉयफ्रेंड की मॉम के सामने डिस्कस ना करें और ना ही उन्हें उनके बेटे की कमियां गिनाएं। भले ही आपका बॉयफ्रेंड गलत हो, लेकिन फिर भी एक मां को यह पसंद नहीं आता कि कोई उसके बेटे की गलती निकालें। अगर आप ऐसा करेंगी तो वह आपको कभी भी पसंद नहीं करेंगी और उन्हें सिर्फ और सिर्फ आपमें ही कमियां नजर आएंगी।
इसे जरूर पढ़ें: पार्टनर के साथ लड़ाई भी मजबूत बना सकती है आपका रिश्ता
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।