मशरूम में कई तरह की वैरायटी देखने को मिलती है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसेघर पर लगाया नहीं जा सकता, जबकि आप चाहें तो, इसे जूट के बैग, प्लास्टिक बैग आदि में आसानी से उगा सकती हैं। बता दें कि समय के साथ मशरूम की खेती काफी बढ़ गई है और इसके लिए लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मशरूम को उगाने के लिए कुछ बेसिक चीजों को फॉलो करें। मार्केट में कई तरीके के मशरूम मिल जाएंगे, लेकिन इसके बीज लेने से पहले दुकानदार को बताए,कि आप उसे घर पर लगाने वाली हैं।
मिट्टी और भूसा का उपयोग करें

मशरूम उगाना एक फर्मेंटेड प्रोसेस है, जो काफी मुश्किल काम है। कई बार यह उग नहीं पाते, आप इसे लगाने के लिए लकड़ी का बॉक्स ले सकते हैं। सबसे पहले मिट्टी की एक पतली परत बिछा दें। मिट्टी हल्की गिली होनी चाहिए। अब दूसरे टब में भूसा लें, और उसे पानी में भिगो दें। भूसा बिल्कुल ड्राई और येलो कलर में होना चाहिए। पानी डालने के बाद भूसे को मिट्टी में मिक्स कर दें। कोशिश करें कि भूसा अधिक मात्रा में हो। इसके अलावा यह साफ-सुथरा होना चाहिए। अब बीज को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर अंदर डाल दें और फिर उसे प्लास्टिक के रैप से ढक दें और कोशिश करें कि बॉक्स में बीच-बीच में छेद हो। प्लास्टिक से इसे ढकने के बाद ऐसे ही छोड़ दें।
पॉलीथिन का इस्तेमाल करें
Recommended Video
मशरूम लगाते वक्त ध्यान खेंर ये बातें

- मशरूम लगाने के लिए जब आप भूसा तैयार कर रही हो, तब उसे अधिक मात्रा में पानी में डिप किया जाता है। पानी में पहले से फंगीसाइड(कीटनाशक) का इस्तेमाल कर लें। आप चाहें तो इसके लिए अन्य कीटनाशक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस पानी में भूसे को अच्छी तरह मिक्स कर दें और बाहर निकाल लें। भूसा पानी को पूरी अब्सॉर्ब कर लेता है और अब उसे मशरूम उगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- मशरूम लगाने के लिए अगर आप प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऊपर से छेद करें, ताकी जब पानी का छिड़काव करें तो यह अंदर तक चला जाए। इससे नमी मिलेगी।
अगर आप घर पर मशरूम लगा रही हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। साथ ही,अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों