How Do You Increase The Yield Of A Mango Tree: गर्मियों के सीजन में बहुत सारे फ्रूट्स आते हैं। समर सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में गार्डनर्स को बहुत सारी तैयारियां करने की जरूरत है। गर्मी के मौसम में होने वाले पौधों के लिए अभी से तैयारी करनी पड़ेगी। मार्च के महीने में आम के पेड़ और छोटे पौधों पर फूल नजर आने लगते हैं। यही फूल आगे चलकर आम के फल बनते हैं। बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि उनके पौधे पर फूल तो बहुत खिले, लेकिन फल ही नहीं आए। मार्च के महीने में जब आपके आम के पौधे में स्टॉक आने लगें, इस दौरान आपको कुछ जरूरी काम पूरे कर लेने चाहिए। तभी आपके पौधे में आम आएंगे। आइए जानें, छोटे से आम के पौधे पर फल लाने के लिए मार्च के महीने में क्या करना चाहिए?
यह भी देखें-Mango Tree: शादी से पहले आम के पेड़ के किए गए ये उपाय वैवाहिक जीवन में घोल सकते हैं मिठास
भूलकर भी ना करें छंटाई
बहुत से लोग हर पौधे की छंटाई कर देते हैं, लेकिन मार्च के महीने में जब आपके पौधे में फूल आ चुके हैं, तब आपको भूल से भी छंटाई या प्रूनिंग नहीं करनी चाहिए। इस सीजन में प्रूनिंग करने से आपके पौधे के सभी फूल गिर जाएंगे और पौधे का पूरा फोकस नए पत्तों की ग्रोथ पर चला जाएगा। ऐसे में आपको प्रूनिंग नहीं करनी।
मिट्टी की करें गुड़ाई
जब आपके पौधे की मिट्टी ड्राई हो, उस वक्त आपको मिट्टी की गुड़ाई करनी है। गुड़ाई करते हुए 2 से 3 इंच की मिट्टी की खुदाई करें। इस दौरान ऊपर की कुछ जड़ें कट भी सकती हैं, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इससे पौधे को कोई नुकसान नहीं होगा।
ऑर्गेनिक खाद डालें
पौधे की ग्रोथ के लिए और फलों की पैदावार बढ़ाने के लिए पोषण की जरूरत होती है। ऐसे में गुड़ाई के बाद आपको मिट्टी में ऑर्गेनिक खाद मिलानी है। इसकी कम से कम 3-4 इंच की लेयर बिछा लें। इसके लिए आप वर्मीकंपोस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
नीम खली डालें
अब आपको आम के पौधे में नीम खली मिलानी है। मिट्टी के ऊपर 1 इंच की लेयर पौधे में बिछाएं। नीम खली पौधे में माइक्रो न्यूट्रिएंट्स एड करती है। इसके अलावा ये पौधे को कीड़ों से भी बचाती है।
बोन मील डालें
बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि मार्च के महीने में उनके आम के पौधे में फूल आने के बाद वे गिर जाते हैं। ऐसे में पौधे पर फूलों को रोकने के लिए आपको बोन मील का इस्तेमाल करना है। इसे जानवरों की हड्डियों के तैयार किया जाता है। अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसकी जगह जली हुई राख इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी चीजों को मिलाकर मिट्टी की एक बार और गुड़ाई करें। इसके बाद पानी डालें।
यह भी देखें-लखनऊ के इस गांव में मौजूद है मदर ऑफ मैंगो ट्री, जहां से हुई थी दशहरी आम की शुरुआत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Canva/Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों