घर पर कंटेनर में इस तरह लगाएं हरी मटर, जानें आसान विधि

आज हम आपके साथ मटर के पौधे को कंटेनर में लगाने के कुछ आसान टिप्स साझा कर रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं। 

how to grow green peas in container in hindi

मटर एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल सब्जी में बनाने के लिए कई तरह से किया जाता है। इसलिए इसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है। वैसे तो आप मटर हर महीने उगा सकती हैं, लेकिन सर्दियों में इसकी बुवाई करना बेहतर है। क्योंकि इस मौसम में पौधों की अच्छी ग्रोथ होती है। इसलिए आपको इसे वसंत में ही लगाना चाहिए। बेहतर होगा कि आप मटर का पौधा सर्दिेयों के शुरू होने से 4 से 6 सप्ताह पहले लगा लें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मटर एक रबी की फसल है और भारत में रबी अक्टूबर से नवंबर के बीच में उगाई जाती है। अगर आप भी इस बार सर्दियों में मटर का पौधा लगाने की सोच रही हैं, तो आप इस मौसम में मटर का पौधा आसानी से लगा सकती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप मटर के पौधे को आसानी से कंटेनर में भी लगा सकते हैं, अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं आप कैसे कंटेनर में मटर का पौधा लगा सकती हैं।

पौधा लगाने के लिए सामग्री

grow green peas

हरी मटर का पौधा लगाने के लिए आपको कुछ चीजों की ज़रूरत पड़ेगी।

  • मटर के बीज
  • कंटेनर
  • मिट्टी
  • खाद
  • पानी

पौधा लगाने का तरीका

how to grow green peas plant in hindi

  • मटर का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आप बाजार से हरी मटर के बीज, मिट्टी और कंटेनर खरीदकर ले आएं। अब मटर के बीज को कंटेनर में लगाने के लिए सबसे पहले आप 12×12 इंच का कंटेनर लें। (अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान)
  • अब आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसे कंटेनर में भर दें। अब इस पॉटिंग को अच्छी तरह से मिला लें। पॉटिंग मिक्स हो जाने के बाद बीज लें। फिर बीज को कंटेनर में लगा दें।
  • कंटेनर में बीज को लगाने के बाद अब बारी आती है कंटेनर में पानी डालने की, तो अब आप उचित मात्रा में कंटेनर में अच्छी तरह से पानी डाल दें। अब आपका मटर का गमला पूरी तरह से तैयार है।

हालांकि, पौधे की ग्रोथ होने में काफी टाइम लगता है, तो आप थोड़ा सब्र करें। हालांकि, इस पौधे की ग्रोथ होने में लगभग 40 दिन लगेंगे। तबतक आप पौधे को नियमित तौर पर पानी दें।

अन्य टिप्स

how to care green peas plant in hindi

  • मटर के बीज लगभग 6 से 7 दिन के अंदर अंकुरित हो जाते हैं। इसलिए आप गमले में लगे बीज को लगभग 10 दिनों के बाद चेक कर सकती हैं। साथ ही, अगर आपकी कटिंग पूरी तरह से अंकुरित (फैलाव आना) हो गई है, तो समझ लीजिए आपका पौधा सही उगा है।
  • इसके पौधे को अगर आपको जमीन में रोपना हो, तो इसके लिए 15 सेंटीमीटर ऊंचे और दो फीट चौड़ी मेड़ बनाकर लगाएं।
  • पौधे को रोपने के समय फास्फोरस, नाइट्रोजन और पोटाश को मिट्टी में गोबर की खादके साथ इस्तेमाल करें।
  • पौधे में किसी भी तरह की कीटनाशक या रासायनिक युक्त खाद का सीधा इस्तेमाल ना करें।
  • 4 महीने के बाद आप पौधे की नियमित रूप से कटाई कर सकते हैं।
  • अगर आप पौधे में कीड़ों को लगने से रोकना चाहते हैं, तो नीम के तेल को पानी में घोलकर इसका स्प्रे बनाकर इस्तेमाल करें।

इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से मटर का पौधा कंटेनर में घर में ही उगा सकती हैं। आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and Google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP