Golden bamboo gardening tips: अपने गार्डन में ऐसे लगाएं गोल्डन बैंबू, जिससे कर सकते हैं पूरी जिंदगी कमाई

गोल्डन बैंबू आमतौर पर बहुत लंबा नहीं होता है, लेकिन यह मजबूत और सीधा उगने वाला सबसे उपयोगी हो सकता है।

long does golden bamboo take to grow

Golden bamboo gardening tips: गोल्डन बैंबू एक सुंदर और आकर्षक पौधा होता है, जिसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह उगाया जा सकता है। यह एक तेजी से बढ़ने वाला पौधा होता है, जो जल्द ही बड़े और आकर्षक पेड़ बन सकता है। गोल्डन बैंबू आमतौर पर बहुत लंबा नहीं होता है, लेकिन यह सबसे मजबूत और सीधा उगने वाला सबसे उपयोगी हो सकता है।

गोल्डन बैंबू लगाने के लिए सबसे अच्छा समय वसंत या सर्दी का मौसम होता है, जब तापमान ठंडा हो जाता है। वहीं, पौधे को अच्छी तरह से सूखा मिट्टी में लगाया जाना चाहिए। पौधे को एक बेहतर जल निकासी वाली जगह पर लगाएं ताकि जड़ें पानी में न डूबे।

How do you take care of golden goddess bamboo

गोल्डन बैंबू को नियमित तौर पर पानी दें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे पानी में न डूबने दें। पौधे को ब्राइट और इनडायरेक्ट लाइट में रखें। वैसे, गोल्डन बैंबू को सर्दियों में कम पानी की जरूरत होती है। पौधे को 2-3 फीट लंबा होने पर ट्रिम करें। ट्रिमिंग पौधे को सुंदर रखने के साथ साथ तेजी से बढ़ने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: ये तरीका घर में रखे लकी बैम्बू प्लांट को ख़राब होने के बचायेगा, जानिए कैसे

गोल्डन बैंबू लगाने के आसान उपाय:

  • गोल्डन बैम्बू को खाद देने के लिए, आप किसी तरह का उर्वरक भी डाल सकते हैं। उर्वरक को सर्दियों में कम डालना चाहिए।
  • गोल्डन बैम्बू पर कीटों और बीमारियों के खास असर नहीं पड़ती है। हालांकि, यह कभी-कभी एफिड्स या थ्रिप्स से प्रभावित हो सकते हैं। इन कीटों से छुटकारा पाने के लिए, आप जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • गोल्डन बैम्बू को मल्टीप्लाई करने के लिए, आप कटाई कर सकते हैं। कटाई के लिए पौधे में से परिपक्व शाखा का चयन करें और इसे 12-15 इंच लंबा काट लें। कटाई को नई मिट्टी में लगाएं और इसे नियमित तौर पर पानी दें।
  • गोल्डन बैंबू की देखभाल करना आसान है और यह एक लंबे समय तक चलने वाला पौधा है। अगर आप एक सुंदर और आकर्षक पौधे की तलाश में हैं जो कम देखभाल की जरूरत हो, तो गोल्डन बैम्बू एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
lucky bamboo plant pot

गोल्डन बैंबू से कमाई कैसे करें?

  • गोल्डन बैंबू से कमाई करने के कई तरीके हैं। एक तरीका है कि आप गोल्डन बैम्बू पौधे बेचें। आप स्थानीय क्लब या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पौधे बेच सकते हैं।
  • दूसरा तरीका है कि आप गोल्डन बैंबू से निकलने वाले बांस को बेच सकते हैं। आप गोल्डन बैंबू के पौधे लगाने, ट्रिम करने या मल्टीप्लाई करने की सर्विस दे सकते हैं।
  • तीसरा तरीका है कि आप गोल्डन बैम्बू से बने प्रोडक्ट बेचें। आप गोल्डन बैम्बू के पत्तों या डंडियों से बने उपहार, गहने या प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
  • गोल्डन बैम्बू से कमाई करने के लिए, आपको मार्केटिंग करने की भी जरूरत पड़ सकती है। आपको अपने पौधों या सर्विस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर बढ़ावा देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब

you take care of golden goddess bamboo

अगर आप गोल्डन बैम्बू से कमाई करना चाहते हैं, तो यह तरीके फॉलो करें:

  • पौधों या सेवाओं की अच्छी क्वालिटी जरूर तय करें।
  • पौधों या सेवाओं के लिए उचित मूल्य निर्धारित करें।
  • अपने पौधों या सेवाओं को ऑनलाइन मार्किट में प्रभावी ढंग से बढ़ावा दें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP