करी पत्ता का पौधा आमतौर पर हर घर में मौजूद होता है। यह पौधा किचन का एक बहुत ही बढ़िया और ज़रूरी इंग्रीडियंट है। यहीं नहीं, किचन के अलावा स्किन, बालों आदि की परेशानियों को दूर करने के लिए भी करी पत्ता के पौधे को बेस्ट माना जाता है। ऐसे में करी पत्ता के पौधे को सुरक्षित रखना बहुत ज़रूरी होता है। कई बार पौधे की उचित देखभाल नहीं करने की वजह से सूख जाता है या फिर कीड़े-मकोड़ें लग जाते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से कीड़ों को करी के पौधे से दूर भगा सकती हैं, तो आइए जानते हैं-
नीम का तेल करें इस्तेमाल
किसी केमिकल युक्त स्प्रे का इस्तेमाल करने से अच्छा है कि आप नेचुरल स्प्रे का उपयोग करें। नीम के तेल से स्प्रे करने से कीड़े भी भाग जाएंगे और पौधे को कोई नुकसान भी नहीं पहुचेंगा। इसके लिए एक से दो कप पानी में एक से दो चम्मच नीम का तेल मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर पौधे पर अच्छे से छिड़काव कर लीजिए। इसके छिड़काव से कीड़ों के साथ कोई पक्षी भी नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी।
बेकिंग सोडा का करें स्प्रे
घर पर बना बेकिंग सोडा का स्प्रे करी पत्ता के पौधे से कीटों को भगाने के लिए बेस्ट घरेलू उपाय है। इसके लिए आप 1-2 लीटर पानी में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर एक घोल तैयार कर लें। अच्छी तरह मिलाने के बाद इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें। अब इसे संक्रमित हिस्सों पर या पत्तियों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से कीड़े-मकोड़े भाग खड़े होते हैं। इसके इस्तेमाल से पौधे को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है।
नमक स्प्रे करें इस्तेमाल
नमक के इस्तेमाल से भी आप करी के पौधे से कीटों को दूर भगा सकती हैं। इसके इस्तेमाल से छोटे से लेकर बड़े कीड़े भी पौधे पर नहीं लगते हैं। इसके लिए 1 लीटर पानी में दो चम्मच नमक को डालकर एक घोल तैयार कर लीजिए। अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर पौधे और पत्तियों पर अच्छे से छिड़काव कर दीजिए। इसके छिड़काव से करी के पत्ते फ्रेश भी रहते हैं और कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। हां, जड़ में इस मिश्रण का छिड़काव करने से बचाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:घर पर आप भी आसानी से उगा सकती हैं रसीले टमाटर
इन स्प्रे का भी कर सकती हैं छिड़काव
नीलगिरी, अजवायन, तुलसी आदि तेल का भी छिड़काव कर सकती हैं कीड़े-मकोड़े को दूर भगाने के लिए। इसके अलावा आप किसी हर्बल स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इन नेचुरल स्प्रे से कीड़े चंद मिनटों में भाग जाते हैं। कीटों को दूर भगाने के लिए आप नॉन-डिटर्जेंट या डिश सोप का स्प्रे बनाकर भी छिड़काव कर सकती हैं। इसके अलावा आप करी के पौधे से कीड़े को भगाने के लिए पानी के जेट का भी उपयोग कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@i.ytimg.com,pipingpotcurry.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों