अंडे बनाने के बाद किचन में रह जाती है बदबू तो इन ट्रिक्स से पाएं छुटकारा

अगर आपके किचन में अंडे बनाने के बाद बदबू आती रहती है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आप इन ट्रिक्स को फॉलो कर सकती हैं।

how to get rid of egg smell from kitchen in hindi

घर में किचन एक ऐसी जगह है, जहां पर सबसे ज्यादा स्मेल आने की संभावना रहती है। क्योंकि किचन में हम खाना बनाते हैं और कभी-कभी खाना खराब भी हो जाता है, जिससे किचन में से महक आने लग जाती है। इन फूड आइटम्स में सबसे ज्यादा अंडे को बनाते समय बदबू आती है, जिससे आसानी से छुटकारा नहीं पाया जा सकता। इसलिए, महिलाएं किचन की क्लीनिंग पर ज्यादा फोकस करती हैं। हालांकि, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपकी किचन तो एकदम साफ होती है, लेकिन जैसे ही आप किचन में जाती हैं, तो उसमें से एक अजीब-सी अंडे की महक आने लगती है और आपको बहुत बुरा लगता है। किचन से आने वाली अंडे की स्मेल को दूर करना बेहद आसान है, बस जरूरी है कि आप कुछ ट्रिक्स को अपनाएं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताते हैं, जो आपकी थोड़ी मदद कर सकते हैं।

किचन को करें चेक

egg smell in kitchen

आप किचन को डीप क्लीन करने में बहुत अधिक समय नष्ट नहीं करना चाहेंगी। ऐसे में आपको अपने किचन को अच्छी तरह चेक करना होगा, जिससे आप इस बात का पता लगा पाएं, कहां से बदबू आ रही है। इसलिए आप पूरे किचन को अच्छी तरह से चेक करें। हो सकता है कि गैस के नीचे अंडा गिरा हुआ हो, जिससे स्मेल आ रही हो या फिर किचन में रखी कुछ चीजें भी दुर्गंध की वजह बनती है जैसे अंडे का छिलका। इसलिए, बेहतर होगा कि आप पहले बदबू आ कहां से रही है इसकी तलाश करें। ऐसा करने के बाद किचन से स्मेल को दूर करना काफी आसान हो जाएगा।

इन ट्रिक्स से करें क्लीन

आप इन ट्रिक्स की मदद से किचन में आ रही अंडे की बदबू से छुटकारा पा सकती हैं।

हर्बल पाउच का करें इस्तेमाल

gulabjal

अगर आप चाहती हैं कि अंडे की बदबू ना आए और आपकी किचन हमेशा महकती रहे, तो ऐसे में आप हर्बल पाउच या एसेंशियल ऑयल की मदद ले सकती है। इसके लिए आप किचन में एक हर्बल पाउच रखें ताकि इसकी महक ताजा रहे। वहीं, आप एक कॉटन बॉल को अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल में डिप करके उसे किचन के उस हिस्से रखें जहां से बदबू आती है या आ रही है। यह ट्रिक्स आपके किचन को महीनों तक ताजा और साफ बनाए रखने में मदद करेगी। वहीं, आप क्लीनिंग के दौरान भी एसेंशियल ऑयल की मदद ले सकती हैं क्योंकि इससे भी किचन महकती रहेगी।

गुलाब जल से पाएं छुटकारा

gulabjal to remove egg smell

आप अंडे की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब जल का प्रयोग कर सकती हैं। यदि दाग सख्त और जिद्दी है, तो अंडे के दाग को हटाने का सबसे अच्छा तरीका है इसे सीधा गुलाब जल से धो लें। गुलाब जल का प्रयोगकरने से दाग साफ तो हो ही जाएगा। साथ ही, यह अपने पीछे एक सुंदर फूल की महक छोड़ देगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-फर्श पर जमे साबुन के पानी से रहता है फिसलने का डर, साफ़ करने के लिए अपनाएं ये तरीका

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो किसी भी तरह की गंध को प्रभावशाली तरीके से मिटाने में कारगर होते हैं। अगर किचन से अंडे की दुर्गंध बहुत ज्यादा आ रही है, तो आप किचन और प्रभावित हिस्से पर बेकिंग सोडा छिड़क देंऔर कुछ देर बाद साबुन या सर्फ से अच्छी तरह सफाई कर दें। बेकिंग सोडा के घोल से गंध मिट जाएगी और आपका किचन साफ नजर आने लगेगा।

नींबू का करें इस्तेमाल

lemon to remove egg smell

अंडा की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू के रस की कुछ बूंदें प्रभावित हिस्से पर डालकर थोड़ी देर ऐसी ही छोड़ दें। इस काम के लिए आप इस्तेमाल किया हुआ नींबू भी काम में ला सकती हैं। नींबू डालने के बाद फिर थोड़ा गरम पानी डाल दें और थोड़ी देर ऐसी ही रहने दें, फिर किचन को अच्छी तरह से धो लें। नींबू का रस बदबू दूर करने में काफी असरदार माना जाता है। एक अच्छा तरीका यह है भी है कि आप नींबू वाले लिक्विड सोप को भी इस्तेमालकर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर सोफा कुशन साफ करने के आसान तरीके

इसके अलावा आप संतरे के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप किचन में कुछ देर छिलके रख दें और थोड़ी देर बाद हटा दें। साथ ही, आप खुशबूदार स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन ट्रिक्स से आप किचन में आ रही अंडे की बदबू से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP