पति के सिगरेट पीने से हैं परेशान और घर से आती है गंदी बदबू, इन देसी जुगाड़ से पाएं निजात

सिगरेट की स्मेल मुंह से निकालने के लिए तो आप ब्रश कर सकते हैं, लेकिन अगर वह स्मेल घर में महसूस होने लगी है, तो क्या करें? आज आपको सिगरेट की स्मेल घर से निकालने के कुछ टिप्स हम बताते हैं। 

 
How to reduce smoking smell from home

क्या कभी आपने सोचा है कि कुछ घरों से हमेशा सिगरेट की स्मेल क्यों आती रहती है? अगर घर के अंदर कोई सिगरेट पीने वाला व्यक्ति मौजूद है, तो बहुत मुमकिन है कि घर के अंदर से सिगरेट की स्मेल आसानी से नहीं जाएगी। सिगरेट का धुंआ तम्बाकू के कारण होता है और यह घर के अंदर के फर्नीचर, गद्दे आदि पर चिपक जाता है। यही कारण है कि इसे घर से निकालने में इतनी समस्या महसूस होती है। सिगरेट की स्मेल अगर घर में बनी रहे, तो यह सेहत के लिए भी अच्छी नहीं रहती।

आपको शायद इसका अंदाजा ना हो, लेकिन सिगरेट की समेल में भी PM2.5 पार्टिकल्स होते हैं जो आपके कमरे के किसी भी हिस्से में मौजूद हो सकते हैं। भले ही आपने लिविंग रूम या बालकनी में स्मोक किया हो, लेकिन यह आपके बेडरूम तक पहुंच सकते हैं। सिगरेट की स्मेल घर का माहौल खराब कर सकती है और आपको परेशान कर सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसे घर से हटाया जाए।

आज हम आपको ऐसे ही टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से सिगरेट की स्मेल घर से बाहर की जा सकती है।

सिगरेट की स्मेल घर से हटाने का सबसे असरदार तरीका

अगर आपके घर में बेकिंग सोडा और सफेद सिरका मौजूद है, तो आप बहुत सारी चीजें कर सकते हैं। स्मोक स्मेल दरअसल, सिगरेट में मौजूद टार की वजह से आती है और सफेद सिरका एसिड है जो इसे ठीक से हटा सकता है।

reducing smoking smell

नहीं-नहीं इसे आप कोई जादू मत समझिए, एक दो बार इस तरीके को आजमाना पड़ेगा, लेकिन सोफे और गद्दों से आ रही सिगरेट की स्मेल भी इससे दूर हो सकती है। आपको करना यह है कि बेकिंग सोडा और सफेद सिरका को मिलाएं और उसकी मात्रा ऐसी रहे कि यह लिक्विड फॉर्म में रहे ना कि पेस्ट बने।

इसके बाद आप इस मिक्सचर से ही फर्नीचर आदि को साफ करें या फिर अगर स्प्रे बॉटल है, तो इसे घर में स्प्रे करें। ध्यान रखें कि सिरका और बेकिंग सोडा मिलाने के बाद थोड़ा केमिकल रिएक्शन हो सकता है इसलिए खुद दूर हो जाएं इससे।

घर से सिगरेट बड्स निकाल दें

अगर आपके घर में रेगुलर सिगरेट पी जाती है या पी गई है, तो सिगरेट के बड्स (बचे हुए टुकड़े) जगह-जगह हो सकते हैं। इन्हें एक-एक करके हटाना पड़ेगा।

home and smoking smell

अगर सिगरेट के टुकड़े अंदर रह गए, तो किसी ना किसी तरह से स्मेल आती ही रहेगी।

घर और एसी के फिल्टर साफ करवाएं

जब घर के अंदर ज्यादा स्मोकिंग की जाती है, तो सिगरेट का धुआं फिल्टर के अंदर चला जाता है। ऐसा होने के कारण कमरे में से हमेशा सिगरेट की स्मेल आने लगती है। यही कारण है कि बार-बार सफाी करने के बाद भी स्मेल खत्म नहीं होती है। इसलिए घर पर अगर एयर फिल्टर यूज करती हैं, तो उसे भी क्लीन करें और एसी के फिल्टर भी क्लीन करवाएं।

इसे जरूर पढ़ें- फेफड़े के लिए सिगरेट से अधिक खतरनाक हैं ये 5 चीजें, अनजाने में लोग जमकर करते हैं इनका सेवन

फर्नीचर और दीवारों की सफाई है बहुत जरूरी

जैसा कि हमने बताया सिगरेट का धुआं हमेशा घर के फर्नीचर और दीवारों पर चिपक जाता है। ऐसे में आपको इन्हें साफ करना चाहिए। आप इसके लिए 1/2 कप बेकिंग सोडा और गुनगुना पानी इस्तेमाल कर सकती हैं। कपड़े को इस सॉल्यूशन में डुबोकर आप सबी चीजों की सफाई करें। ऐसा करने से आप रूम में जमी हुई स्मेल को हटा सकती हैं।

smoking smell at home

घर के अंदर स्मोकिंग को बैन कर दें

सिगरेट की स्मेल हटाने के बाद आपको ध्यान रखना है कि इस स्मेल को आप हटा दें। किसी भी तरह से हो, लेकिन आपको इसकी जड़ खत्म करनी पड़ेगी। ऐसा नहीं मुमकिन है कि आप सफाई करती रहें और कोई सिगरेट पीता रहे। घर के अंदर स्मोकिंग बैन नहीं होगी, तो स्मेल भी पूरी तरह से कभी नहीं जाएगी। इस बात पर गौर जरूर करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP