वैसे तो घर का हर हिस्सा साफ होना चाहिए, लेकिन बाथरूम में यह बात विशेष रूप से लागू होती है। दरअसल, बाथरूम का संबंध हाईजीन से जुड़ा होता है। ऐसे में इस जगह की क्लीनिंग बहुत जरूरी होती है। अन्यथा यहां कीटाणु पनपने लगते हैं। गंदे और बदबूदार की तुलना में महकता हुआ बाथरूम ज्यादा अच्छा लगता है। दरअसल, बाथरूम से आने वाली स्मेल घर का पूरा माहौल खराब कर देती है। इसके चलते हम बाजार से महंगे फ्रेशनर आदि खरीदकर लाते हैं, लेकिन इनकी स्मेल ज्यादा दिन तक नहीं रहती है। वहीं इनको खरीदने में पैसे भी बहुत चले जाते हैं। अधिकतर लोग रोजाना फिनाइल आदि से वाशरूम की सफाई करते हैं। इसके बावजूद भी बदबू नहीं जाती है।
सबसे ज्यादा बदबू और कीटाणु टॉयलेट सीट से आती है। जिसकी वजह टॉयलेट बाउल का ज्यादा इस्तेमाल होना है। इसी के चलते आज हम आपके लिए एक बढ़िया सा सोल्यूशन लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए बेहद सस्ते में अपने बाथरूम को महका सकती हैं। साथ ही, इस हैक से बाथरूम में मौजूद कीड़े-मकौड़ों का भी सफाया हो जाएगा। आइए जानें क्या है यह असरकारी हैक और कैसे इनका इस्तेमाल करना है।
ये भी पढ़ें: ना लगाना होगा टॉयलेट सीट को हाथ ना घिसने की टेंशन, इस 1 शानदार ट्रिक से चमक जाएगा कमोड का हर कोना
आप इन तरीकों को अपनाकर बेहद सस्ते में और बिना मेहनत किए बाथरूम की बदबू को दूर कर सकती हैं। यदि आप भी अबतक वाशरूम की गंदी स्मेल से परेशान होने के सब उपाय कर चुकी हैं, तो इनको एक बार जरूर आजमा कर देखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।