आजकल अधिकतर घरों में अपराजिता का पौधा देखने को मिलता है। इस पौधे का धार्मिक और औषधीय दोनों महत्व होता है। ऐसा कहा जाता है यह पौधा लगाने से घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है। इसपर लगने वाले फूल भगवान शिव और विष्णु जी को बेहद प्रिय हैं। इस पौधे पर लगने वाले फूल देखने में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। जिसके चलते अपराजिता प्लांट को हर कोई अपने घर में लगाना पसंद करता है। फरवरी का महीना बेहद सुहावना होता है। इस महीने में पेड़-पौधे लगाना सबसे अच्छा होता है। इस मौसम न तो ज्यादा सर्दी होती है और न ही ज्यादा गर्मी। इस वजह से पौधे काफी तेजी से वृद्धि करते हैं।
यदि आपके घर में अपराजिता का पौधा है और आप चाहती हैं कि फरवरी के मौसम में आपला प्लांट फूलों से भर जाए तो आप उसके लिए कुछ आसान उपाय कर सकती हैं। इसके लिए जिससे आपका पौधा खराब नहीं होगा। साथ ही, उसपर भर-भरकर फूल आएंगे। इस पौधे की सही देखभाल और उचित पोषण करने से यह हरा-भरा बना रहता है। आइए जान लेते हैं फरवरी महीने में आपको अपराजिता के पौधे की किस तरह देखरेख करनी है।
फरवरी में ऐसे करें अपराजिता के पौधे की देखभाल
- आपको अपने अपराजिता के पौधे को ऐसी जगह रखना है। जहां उसको सुबह की सीधी धूप मिले। दिनभर में करीब 5-6 घंटे की धूप इस पौधे के लिए अच्छी रहती है।
- यदि आप इस प्लांट की जड़ में सरसों की खली मिला देते हैं, तो इसपर खूब सारे फूल लगने लगेंगे। सरसों की खली को सरसों के बीज को कुचलकर एक कार्बनिक खाद तैयार की जाती है।
- किसी भी पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए उसमें सही खाद देना जरूरी होता है। ऐसे में आप अपराजिता के प्लांट में नाइट्रोजन की कम मात्रा और फास्फोरस युक्त खाद ही दें।
- पौधे को इस मौसम में कीटनाशक से भी बचाना होता है। ऐसे में आप इस पत्तियों पर फिटकरी और नीम के पानी का छिड़काव करते रहें।
- आप गोबर के उपले से बनने वाली राख को भी पौधे में डाल सकती हैं। ऐसा करने से ढेर सारे फूल आने लगते हैं।
- अपराजिता के पौधे की वृद्धि और फूलों के लिए आप प्रूनिंग भी करें। आप अपने पौधे में से खराब पत्तियों और टहनियों को काटकर अलग कर दें। इससे आपका पौधा खराब होने से बच जाएगा।
ये भी पढ़ें:सर्दियों में भी अपराजिता के पौधे से सूख कर नहीं गिरेंगी पत्तियां, अगर डालेंगी घर की बनी ये खाद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों