एक गुलाब के पौधे पर मिल सकते हैं दो अलग रंग के फूल, जानें माली की बताई गार्डनिंग ट्रिक

आप बाजार से अलग-अलग रंग के गुलाब के पौधे लेकर आएं और उनकी केयर करें उससे अच्छा यह नहीं होगा कि एक ही गुलाब के पौधे में कई रंगों के फूल मिल जाएं? जानिए कैसे। 

How to make rose plant in different colours

किसी नर्सरी में अगर मल्टीकलर रोज प्लांट दिखे, तो उसे खरीदने का मन कर जाता है। हाइब्रिड के नाम पर ऐसे पौधों को बहुत ज्यादा महंगा बेचा जाता है। पर क्या आप जानती हैं कि घर पर इस तरह के पौधे खुद बनाए जा सकते हैं। आपके रेगुलर रोज प्लांट में ग्राफ्टिंग की मदद से दो अलग-अलग रंगों के फूल उगाए जा सकते हैं।

आप अपने गार्डन में लगे गुलाब के पौधे को इतना खूबसूरत बना सकती हैं कि नर्सरी से अलग से पौधा लाने की जरूरत ही नहीं होगी।

हमने नोएडा सेक्टर 27 स्थित नर्सरी के माली कमलेश कुशवाहा से बात की। उन्होंने हमें ग्राफ्टिंग के कुछ तरीके बताए जिससे एक ही पौधे में कई तरह के गुलाब आ सकते हैं। साथ ही, यह भी बताया कि गुलाब के पौधों की देखभाल कैसे करनी चाहिए।

कितने रंग के गुलाब लगाए जा सकते हैं एक पौधे में?

एक पौधे में तीन से चार रंग के गुलाब लगाए जा सकते हैं। हालांकि, शुरुआत में यह अच्छा है कि आप शुरुआत में दो वैरायटी का ही बनाएं। यहां गुलाब की कलम लगाने का तकनीक को थोड़ा सा ट्विस्ट करने की जरूरत है।

grafting and making new rose plant

इसे जरूर पढ़ें- पौधों में नहीं आ रहे गुलाब और मोगरे? जानिए गार्डन को कम पैसों में हरा-भरा बनाने वाले माली के सीक्रेट्स

किन चीजों की होगी जरूरत?

सबसे पहले आपको एक गुलाब का पौधा चाहिए जिसकी मेन स्टेम मोटी हो।

दूसरा आपको ऐसी कलम (अन्य गुलाब के पौधे का हिस्सा जिससे नया पेड़ बनाया जा सके) की जरूरत होगी जिसे मुख्य पौधे में लगाया जा सके।

बांधने के लिए सॉफ्ट पॉलीथीन या रस्सी

कैसे करनी है ग्राफ्टिंग?

ग्राफ्टिंग के लिए हेल्दी पौधा ही चुनें। अगर पौधे में कोई बीमारी है, तो यह प्रोसेस सफल नहीं होगा।

new rose plant grafting

1. सबसे पहले पौधे की बड्स को निकालें

यहां बात हो रही है दूसरे पौधे की जिसका हिस्सा आपको मेन पौधे में लगाना है। आपको ऐसी टहनी चुननी है जो बहुत हेल्दी हो और उसमें से बड्स (जहां से नई टहनियां निकलती हैं) निकल रही हों।

2. बड्स को अलग करें

आपको टहनी से बड्स वाले हिस्से को छीलना है। इतना कि उसके अंदर का मॉइश्चर और बीज जैसी चीज टूटे ना। इसके अंदर एक लकड़ी जैसा हिस्सा होगा उसे हटा दीजिए। सिर्फ बड और उसके ऊपर की छाल रहनी चाहिए। इसे लगभग आधे इंच का ही रखें। 1 इंच की जरूरत नहीं होगी क्योंकि मेन पौधे पर कट थोड़ा छोटा ही लगाया जाएगा।

3. मेन पौधे में लगाएं चीरा

अब आपको मेन पौधे की स्टेम में एक चीरा लगाना है और उसकी छाल को थोड़ा सा फैला देना है। ध्यान रहे कि छाल को पौधे से अलग नहीं करना बस चीरा लगाकर इतनी स्पेस बनानी है कि हमारी ग्राफ्टिंग बड आसानी से उसके अंदर जा सके। अब बड को उसी जगह पर लगा दें। लगाना ऐसे है कि जहां से टहनी उगेगी वो हिस्सा बाहर की ओर रहे और अंदर बीज रहे।

4. बांधकर सिक्योर कर दें

अब आपको इसे पॉलीथीन या रस्सी से हल्के से बांध देना है। ध्यान रहे कि जहां से टहनी फूटने वाली हो उसे ना कवर करें। बस ऊपर और नीचे बांधें ताकि यह गिरे नहीं। (इन ट्रिक्स से पौधे को कीड़ों से बचाएं)

5. पानी और खाद

इस पौधे को पानी और खाद भरपूर चाहिए। हालांकि, इतना पानी भी ना डालें कि इसकी जड़ें सड़ने लगें। खाद आप 15-20 दिन में एक बार डाल सकती हैं। गुलाब के पौधे में पानी और खाद कैसे डालनी चाहिए वो जानकारी यहां पढ़ें।

rose plant grafting

इसे जरूर पढ़ें- गुलाब के पौधों के लिए इन 4 तरीकों से बनाएं खाद, खिल उठेंगे फूल

ग्राफ्टिंग के लिए रखें ध्यान

  • हमेशा मेन पौधे की टहनी लंबी होनी चाहिए। आपको स्टेम के नीचे के बड्स काटने होंगे।
  • गर्मियों के मौसम इसे नेट के नीचे ही रखें।
  • इस पौधे को सुबह और शाम की धूप चाहिए होती है।
  • फंगीसाइड इस्तेमाल करने की जरूरत होती है।
  • मुख्य पौधा अगर पुराना होगा, तो ग्राफ्टिंग की तकनीक काफी आसान हो जाती है और पौधे में बीमारियां कम लगेंगी।
  • ग्राफ्टिंग वाली जगह के ऊपर या नीचे से अगर मेन पौधे की टहनी फूट रही है, तो उसे काट दें। हमें सिर्फ ग्राफ्टिंग वाली टहनी पर ध्यान देना है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP