लैपटॉप का टचपैड नहीं कर रहा काम तो खुद से ऐसे करें ठीक

अगर आपके मैक या विंडोज कंप्यूटर का टचपैड काम करना बंद कर दिया है तो कुछ आसान टिप्स को करें फॉलो। 

 

Can laptop trackpad be repaired

कई बार देखा गया है कि लंबे समय तक मैक या विंडोज कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के बाद उसका टचपैड काम करना बंद कर देता है। ऐसे में अगर आपके भी मैक या विंडोज कंप्यूटर का टचपैड काम नहीं कर रहा हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे ठीक कर सकती हैं। चलिए जानें कुछ आसान हैक्स।

टचपैड को कीबोर्ड चेक करें

टचपैड कंट्रोल का कीबोर्ड को आपको चेक करना होगा। कई बार यह कीबोर्ड खराब होने के कारण टचपैड काम करना बंद कर देता है। ऐसे में आपको अगर टचपैड को ठीक करना है तो सबसे पहले टचपैड कंट्रोल का कीबोर्ड ठीक करें।

किसी और डिवाइस के कारण होता है खराब

how to fix laptop trackpad

अगर आप अपने मैक या विंडोज कंप्यूटर में कोई और डिवाइस का इस्तेमाल करती हैं तब भी आपका टचपैड खराब हो सकता है। माउस आपके टचपैड को ऑटोमेटिक डिसेबल कर सकता है। यूएसबी डिवाइस को अनप्लग करके जरूर चेक करें।

इसे भी पढ़ें:Keyboard हो गया है गंदा, बिना नुकसान पहुंचाए ऐसे करें साफ

टचपैड सेटिंग्स जरूर करें चेक

कई बार लैपटॉप की ट्रैकपैड सेटिंग्स में कोई गड़बड़ी होती हैं हमें पता नहीं चलता। ऐसे में भी आपका टचपैड काम करना बंद कर देता है। सबसे पहले आपको टचपैड की सेटिंग्स से इसे सही तरीके से चेक करना चाहिए। इसके बाद ही आपको टचपैड को खोलकर चेक करना चाहिए। इन तरीकों को फॉलो करके आप अपने टचपैड को ठीक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:आखिर कंप्यूटर के कीबोर्ड में F और J के बटन पर उभार क्यों होता है? जानिए क्या है वजह

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP